IPL 2024 से 2025 का कम्पैरिजन: हाई स्कोरिंग पैटर्न में गिरावट आई; पिछले 6 मैचों में एक भी 200+ स्कोर नहीं बना

64
IPL 2024 से 2025 का कम्पैरिजन:  हाई स्कोरिंग पैटर्न में गिरावट आई; पिछले 6 मैचों में एक भी 200+ स्कोर नहीं बना

IPL 2024 से 2025 का कम्पैरिजन: हाई स्कोरिंग पैटर्न में गिरावट आई; पिछले 6 मैचों में एक भी 200+ स्कोर नहीं बना

स्पोर्ट्स डेस्क10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

2024 का IPL टी-20 क्रिकेट के लिए गेमचेंजर साबित हुआ। 41 बार टीमों ने 200 प्लस स्कोर बनाए, जिनमें 6 बार स्कोर 250 को भी पार कर गया। इससे पहले के 16 सीजन में महज 2 बार 250+ रन बने थे। तेज स्कोरिंग का पैटर्न इस बार भी दिखा और शुरुआती 5 मैचों में ही 3 बार 240+ का स्कोर पार हो गया।

2024 में अकेली सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 बार 265 से ज्यादा रन बनाए थे। इस साल का सबसे बड़ा स्कोर भी SRH के नाम ही है। टीम ने राजस्थान के खिलाफ 286 रन बनाए हैं। हालांकि, 18वें सीजन के पिछले 6 मैचों में गेंदबाजों ने वापसी कर ली। स्पिनर्स ज्यादा विकेट ले रहे हैं, वहीं डेथ ओवर्स में रन बनाना मुश्किल हो गया है।

स्टोरी में IPL 2025 के शुरुआती 11 मैचों को 2024 के शुरुआती 11 मैचों से कम्पेयर करेंगे…

स्कोरिंग रेट में ज्यादा फर्क नहीं

2024 के शुरुआती 11 मैचों में रन रेट 9.52 का था। इस बार शुरुआती 5 मैचों में रन रेट 10.7 का हो गया, लेकिन पिछले मैचों में खराब प्रदर्शन ने इसे गिरा दिया। अब 11 मैचों में रन रेट 9.82 पर पहुंच गया। यानी पिछले साल के मुकाबले अंतर महज 0.30 का ही है।

डेथ ओवर्स में कम रन बने

इस बार डथ ओवर्स यानी 17 से 20 ओवर के बीच रन बनाने की स्पीड कम हुई। पिछले सीजन आखिरी 4 ओवरों में 11.82 के रन रेट से स्कोर हो रहा था। जो 18वें सीजन में गिर कर 11.35 पर पहुंच गया। पिछली बार 22 पारियों में 6 बार डेथ ओवर्स में 50 प्लस रन बने थे, इस बार महज 4 बार इतने रन बन सके।

दूसरे मैच में ही शतक लग गया

18वें सीजन में इंडिविजुअल बैटर्स की परफॉर्मेंस अच्छी रही। 135 प्लेयर्स ने 23 फिफ्टी और 1 शतक लगाया। सीजन की पहली सेंचुरी तो दूसरे ही मैच में सनराइजर्स के ईशान किशन ने लगा दी थी। 2024 में 134 प्लेयर्स 18 ही फिफ्टी लगा सके थे। तब किसी बैटर का बेस्ट स्कोर 84 रन ही था।

इस बार 7 ही छक्के ज्यादा लगे

पिछले साल बैटर्स की औसत 31.80 की थी। यानी करीब 32 रन पर 1 विकेट गिर जा रहा था। इस बार औसत गिर कर 28.3 पर पहुंच गया। वहीं छक्के मारने की संख्या में महज 7 का अंतर है। पिछली बार 11 बार मैचों में 214 छक्के लगे थे, इस बार 221 छक्के लग गए। हालांकि, शुरुआती 5 मैचों में यह अंतर 32 छक्कों का था। पिछली बार 87 छक्के लगे थे, लेकिन इस बार 119 सिक्स पड़े गए थे। हालांकि, पिछली बार के मुकाबले इस बार 34 चौके जरूर ज्यादा लगे।

21 ओवर में 20+ रन बन गए

18वें सीजन के शुरुआती 5 मैचों में 20 ओवर ऐसे रहे थे, जिनमें 20 से ज्यादा रन बने। पिछले 6 मैचों में ऐसा 1 ही बार हो सका, यह ओवर दीपक चाहर का था, जिसमें 4 रन ओवरथ्रो से आए थे। 2024 के शुरुआती 11 मैचों में 22 ओवर में 20 से ज्यादा रन बने थे, यानी इस बार एक ओवर कम रहा।

स्पिनर्स ज्यादा विकेट ले रहे

2024 के शुरुआती 11 मैचों में गेंदबाजों ने 122 विकेट लिए। जिनमें महज 24.6% यानी 30 विकेट स्पिनर्स के नाम रहे थे। इस बार स्पिनर्स ने 45.3% विकेट लिए। 18वें सीजन के 11 मैचों में गेंदबाजों ने 137 विकेट लिए, जिनमें से 62 स्पिनर्स के नाम रहे।

स्पिन गेंदबाजों में भी रिस्ट स्पिनर्स जैसे नूर अहमद, वनिंदू हसंरगा ज्यादा कारगर रहे। जिन्होंने 39 विकेट लिए। रिस्ट स्पिनर्स ने औसतन 21 रन देकर 1 विकेट लिया। दूसरी ओर फिंगर स्पिनर्स ने औसतन 39 रन देकर 1 विकेट लिया। हालांकि, दोनों ही तरह के स्पिनर्स की इकोनॉमी 9.2 के करीब रही।

2025 में गेंदबाजों ने कमबैक किया

18वें सीजन के शुरुआती 5 मैचों में बहुत हाई स्कोरिंग मैच हुए। 6 बार 200 से ज्यादा के स्कोर बने, लेकिन उसके बाद के 6 मैचों में 196 रन ही हाईएस्ट स्कोर पहुंच सका। यानी पिछले 6 मैचों में गेंदबाजों ने कमबैक किया। हालांकि, पिछले 6 मैचों में 2 बार 165+ का टारगेट 17 ओवर से पहले ही हासिल हो गया।

  • शुरुआती 5 मैचों में रन रेट 10.7 का था। पिछले 6 मैचों में यह गिरकर 9.1 पर पहुंच गया।
  • शुरुआती 5 मैचों में 183 चौके लगे, पिछले 6 मैचों में 160 चौके ही लग पाए।
  • शुरुआती 5 मैचों में 119 छक्के पड़े, पिछले 6 मैचों में बैटर्स 102 छक्के ही लगा पाए।
  • शुरुआती 5 मैचों में 6 बार 200 प्लस स्कोर बने। पिछले 6 मैचों में 1 बार भी 200 रन नहीं बने।
  • शुरुआती 5 मैचों में 15 से ज्यादा गेंद खेलने वाले 13 बैटर्स का स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा रहा। पिछले 6 मैचों में ऐसा 3 ही बैटर कर सकें।
  • शुरुआती 5 मैचों में 20 ओवर ऐसे रहें, जिनमें 20+ रन बने। पिछले 6 मैचों में ऐसा 1 ही बार हो सका।

_____________________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL के पैसों से माता-पिता को घर गिफ्ट करेंगे प्रियांश:पंजाब ने 3.80 करोड़ रुपए में खरीदा; गौतम गंभीर के कोच ने ट्रेनिंग दी

पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्या IPL की मेगा ऑक्शन 2024 में मिली राशि से अपने माता-पिता को दिल्ली में घर गिफ्ट करने जा रहे हैं। उनके माता-पिता सरकारी मकान में रहते हैं। अभी दिल्ली में उनके पास अपना मकान नहीं है। यह जानकारी प्रियांश के कोच संजय भारद्वाज ने दी। जो भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर के कोच रहे हैं। प्रियांश को पंजाब ने 3 करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा था। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…