IPL 2023, KKR vs RCB: कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन है… टॉस के दौरान चकरा गए मैच रेफरी, टेंशन आ गए दोनों कप्तान
हालांकि फौरन ही प्रजेंटर संजय मांजरेकर ने मैच रेफरी को बताया कि फाफ डु प्लेसिस ने हेड कॉल किया है और वह टॉस जीते हैं। इसके बाद फाफ ने बताया भी कि हो सकता है उनके एक्सेंट की वजह से शायद मैच रेफरी मेरी बातों को समझ नहीं पाए हैं। इसके बाद डुप्लेसिस ने टॉस जीतने के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
पहली जीत की तलाश में केकेआर
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पहली जीत की तलाश है। सीजन में केकेआर की पहली भिड़ंत पंजाब किंग्स के बीच हुई थी लेकिन बारिश के कारण मैच बाधित रहा और पंजाब को डकवर्थ लुइस मेथड के आधार पर 7 रन से हार का सामना करना पड़ा।
वहीं आरसीबी की टीम ने अपने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को बुरी तरह से हराया था। मुंबई के खिलाफ मैच में टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली। ऐसे में टीम की कोशिश होगी कि वह सीजन में अपने विजय रथ को आगे बढाते हुए लगातार दूसरी जीत हासिल करें।
दोनों टीमों का प्लेइंग XI:
केकेआर- मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, सुयश शर्मा, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
आरसीबी-विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।