IPL 2022 Today Match Live Streaming: प्लेऑफ में जगह बनाना है तो दिल्ली को जीतना होगा ये मुकाबला, कब, कहां देख सकते हैं मैच

229
IPL 2022 Today Match Live Streaming: प्लेऑफ में जगह बनाना है तो दिल्ली को जीतना होगा ये मुकाबला, कब, कहां देख सकते हैं मैच


IPL 2022 Today Match Live Streaming: प्लेऑफ में जगह बनाना है तो दिल्ली को जीतना होगा ये मुकाबला, कब, कहां देख सकते हैं मैच

नई दिल्ली: आईपीएल में अभी तक आधे से ज्यादा मुकाबलो हो चुके हैं। इसी के साथ टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है। पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर आज दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए आज राजस्थान रॉयल्स को हराने के इरादे से उतरेगी जबकि रॉयल्स जीत की लय को कायम रखना चाहेंगे।

दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में जीतना होगा मैच
दिल्ली ने 11 में से छह मैच गंवाए हैं। दिल्ली के पास 12 अंक है और उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 18 अंक हासिल करने होंगे। सभी टीमों को 14-14 मैच खेलने है। यानी की दिल्ली को तीनों मुकाबले जीतने होंगे। उनकी प्लेऑफ की राह उतनी आसान नहीं है। सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के इतने ही मैचों में 10 अंक हैं। दिल्ली का नेट रन रेट प्लस 0.150 है लेकिन उसे अगले तीनों मैच जीतने होंगे।

हाइवोल्टेज होगा मुकाबला
आज दिल्ली मैदान में पूरी ताकत झोंकगी। ये मुकाबला हाइवोल्टेज होने जा रहा है। अगर आप भी इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स पर मुकाबले को देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स के सभी क्षेत्रीय भाषाओं में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा हॉट स्टार पर भी आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। हॉट स्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। मुकाबला आज शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। दूसरी ओर राजस्थान 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और उसे क्वॉलिफाई करने के लिए दो ही अंक की जरूरत है। उसका रन रेट भी प्लस 0.326 है जो आखिरी गणना में उपयोगी साबित हो सकता है। इस सीजन में दिल्ली की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रही है। सनराइजर्स को हराने के बाद वह चेन्नै सुपरकिंग्स से 91 रन से हार गई।

RR vs DC IPL 2022: जोस के जोश से कैसे बचेगी दिल्ली? आज राजस्थान के खिलाफ जीत के साथ वापसी करना चाहेगी कैपिटल्स
ओपनिंग जोड़ी की परेशानी:
बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर के बल्ले से रन निकल रहे हैं लेकिन उन्हें ओपनिंग जोड़ीदारों से मदद नहीं मिल रही है। दिल्ली पृथ्वी साव से लेकर मनदीप सिंह और श्रीकर भरत को आजमा चुकी है लेकिन वॉर्नर का सही सलामी जोड़ीदार नहीं मिला है। दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान ऋषभ पंत का फॉर्म है। वह थोड़े बहुत रन तो जुटा ले रहे हैं लेकिन टीम को उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

LSG Vs GT Live Streaming: आज शाम गुजरात vs लखनऊ के बीच महामुकाबला, कब, कहां देख सकते हैं लाइव रोमांच
सामने है टॉप बोलिंग अटैक:
रॉयल्स के पास टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है। युजवेंद्र चहल 14.50 की औसत से 22 विकेट ले चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। रॉयल्स के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि जोस बटलर पर अति निर्भरता नहीं रही है। यशस्वी जायसवाल ने पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जमाया। संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल को बेहतर पारियां खेलनी होंगी। टीम को शिमरॉन हेटमायेर की कमी खल सकती है जो अपने बच्चे के जन्म के कारण गयाना लौट गए हैं।



Source link