IPL 2022 Points Table, RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, आरसीबी को टॉप 3 से किया बाहर

157
IPL 2022 Points Table, RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, आरसीबी को टॉप 3 से किया बाहर

IPL 2022 Points Table, RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, आरसीबी को टॉप 3 से किया बाहर

IPL 2022 Latest Points Table: केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर एकतरफ जीत दर्ज की। आरसीबी को 9 विकेट से धूल चटाकर हैदराबाद आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं आरसीबी इस हार के बाद टॉप 3 से बाहर हो गई है। आरसीबी की पूरी टीम हैदराबाद के सामने मात्र 68 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इस आसान से स्कोर को एसआरएच ने 12 ओवर और 9 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।

आरसीबी पर इस धमाकेदार जीत के बाद हैदराबाद पांचवे से सीधा दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। इस सीजन में पहली बार केन विलियमसन की टीम का नेट रन रेट + में पहुंचा है। इस जीत के साथ वह +0.691 के नेट रन रेट के साथ राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से आगे हैं। वहीं अंकतालिका के टॉप पर हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस है जिन्होंने अभी तक इस सीजन में 6 मैच जीतकर 12 अंक कमाए हैं।

 














IPL 2022 Points Table
टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट नेट रनरेट प्वॉइंट्स
गुजरात टाइटन्स 7 6 1 0 0 0.396 12
सनराइजर्स हैदराबाद 7 5 2 0 0 0.691 10
राजस्थान रॉयल्स 7 5 2 0 0 0.432 10
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 5 3 0 0 -0.472 10
लखनऊ सुपर जायन्ट्स 7 4 3 0 0 0.124 8
दिल्ली कैपिटल्स 7 3 3 0 0 0.715 6
कोलकाता नाइट राइडर्स 8 3 5 0 0 0.080 6
पंजाब किंग्स 7 3 4 0 0 -0.562 6
चेन्नई सुपरकिंग्स 7 2 5 0 0 -0.534 4
मुंबई इंडियंस 7 0 7 0 0 -0.892 0

संबंधित खबरें

बात मुकाबले की करें तो केन विलियमसन ने एक बार फिर टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया। आरसीबी की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान फाफ डु प्लेसी 5 के निजी स्कोर पर आउट हुए वहीं कप्तान कोहली सीजन में दूसरी बार गोल्डन डक का शिकार बने। इसके बाद अनुज रावत भी बिना खाता खोले पवेलिय लौटे। दूसरे ही ओवर में मार्को जैनसन ने इन तीन खिलाड़ियों को आउट कर आरसीबी को बैकफुट पर धकेल दिया।

शुरुआती झटकों से आरसीबी उबर नहीं पाई और लगातार अंतराल में विकेट खोती रही। नतीजा यह रहा कि पूरी टीम महज 16.1 ओवर में 68 रनों पर ढेर हो गई। आरसीबी के लिए दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। मैक्सवेल ने 12 तो प्रभुदेसाई ने 15 रन बनाए। हैदराबाद के लिए जैनसन और नटराजन ने 3-3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर 47 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं विलियमसन 16 और राहुल त्रिपाठी 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। त्रिपाठी ने हर्षल पटेल के 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकार टीम को जीत दिलाई।



Source link