IPL 2022- PBKS vs LSG- पुराने ‘प्यार’ पंजाब किंग्स के खिलाफ क्या जलवा दिखाएंगे केएल राहुल, जिगरी दोस्तों के बीच होगी मैदान पर जंग

133
IPL 2022- PBKS vs LSG- पुराने ‘प्यार’ पंजाब किंग्स के खिलाफ क्या जलवा दिखाएंगे केएल राहुल, जिगरी दोस्तों के बीच होगी मैदान पर जंग


IPL 2022- PBKS vs LSG- पुराने ‘प्यार’ पंजाब किंग्स के खिलाफ क्या जलवा दिखाएंगे केएल राहुल, जिगरी दोस्तों के बीच होगी मैदान पर जंग

पुणे: पहली बार आईपीएल में खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मुकाबले में लीग की सबसे सफल टीम मुंबई को शिकस्त दी है। आज उसका सामना पंजाब किंग्स से है जिसने अपने पिछले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स को धूल चटाया था। दोनों ही टीमें लीग की धाकड़ टीमों को हराने के बाद आज आपस में भिड़ेंगी तो दोनों की निगाहें जीत की उस लय को बरकरार रखने पर होंगी। ऐसे में जोरदार टक्कर होने की पूरी संभावना है। हालांकि दोनों टीमें आपस में पहली बार भिड़ेंगी। लेकिन, दोनों ही एक-दूसरे के हर पहलू से पूरी तरह वाकिफ हैं क्योंकि लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल के जिम्मे ही पहले पंजाब की कप्तानी थी जबकि पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल पिछले सीजन तक लोकेश के साथ खेले हैं।

राहुल से रहना होगा अलर्ट
पंजाब के लिए सबसे बड़ी चुनौती कप्तान लोकेश राहुल होंगे जो दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद भी इस सीजन सर्वाधिक रन के मामले में जोस बटलर के बाद दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की अगुआई में पंजाब का गेंदबाजी आक्रमण काफी संतुलित है और टीम राहुल को बड़ी पारी खेलने से रोकने का प्रयास करेगी।

रबाडा के अलावा पंजाब के पास डेथ ओवर्स में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा, ऋषी धवन और राहुल चाहर जैसे गेंदबाज हैं जिन्हें बड़े स्कोर वाले मुकाबलों के लिए पहचाने जाने वाले एमसीए स्टेडियम पर राहुल पर अंकुश लगाना होगा। पंजाब के पास राहुल के अलावा ओपनर क्विंटन डीकॉक, मनीष पांडे, दीपक हूडा और आयुष बडोनी के साथ ही मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या और जेसन होल्डर जैसे ऑलराउंडर भी हैं जो ताबड़तोड़ रन बनाने में माहिर हैं।

पंजाब की सबसे बड़ी चिंता
पंजाब के लिए ओपनर शिखर धवन ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। वह अब तक सात मैच में सिर्फ एक अर्धशतक जड़ पाए हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले भानुका राजपक्षे ने हालांकि पिछले मैच में प्रभावित किया। लेकिन, पंजाब को अगर बड़ा स्कोर खड़ा करना है या बड़ा लक्ष्य हासिल करना है तो मध्यक्रम में लियम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो जैसे बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी।

विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने हालांकि टीम के लिए कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं। अवेश खान, दुष्मंथा चमीरा, जेसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस की रफ्तार के साथ-साथ आज इन बल्लेबाजों को आज क्रुणाल और रवि बिश्नाई की फिरकी का भी सामना करना पड़ेगा।

पिच और मौसम
इस पिच पर जो सात मैच इस सीजन खेले गए हैं उनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को चार और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को तीन जीत मिली है। सबसे पहले मुकाबले में जहां इस पिच पर राजस्थान ने 210 रन बनाए थे तो आखिरी मुकाबले में बैंगलोर ने सबसे छोटा स्कोर 115 रन बनाया था। लिहाजा, इस पिच का पूर्वानुमान मुश्किल हो रहा है। ओस का असर शायद ही देखने को मिलेगा।

स्टार प्लेयर्स
लखनऊ सुपर जायंट्स:
लोकेश राहुल: कप्तान केएल राहुल जबर्दस्त फॉर्म में हैं और एक छोर पर टिके रहकर टीम को मजबूती देते रहे हैं। इस सीजन दो शतक लगाकर वह संकेत दे चुके हैं कि आगे के मैचों में भी बोलर्स को उनसे बेहद सतर्क रहना होगा।
मैच 8, रन 368, हाईएस्ट 103*, स्ट्राइक रेट 147.79, सेंचुरी 2, फिफ्टी 1

पंजाब किंग्स
शिखर धवन: लीग में खेलने वाले सबसे अनुभवी ओपनर शिखर धवन का बल्ला चल पड़ा है। पिछले मैच में उन्होंने धीमी शुरुआत के बाद सीजन का अपना टॉप स्कोर बनाया था। उन्होंने आईपीएल में छह हजार रन का माइलस्टोन भी तय किया है।
मैच 8, रन 302, हाईएस्ट 88*, स्ट्राइक रेट 132.45, फिफ्टी 2

नंबर्स गेम

  • 8 मैच एमसीए स्टेडियम में पंजाब ने खेले हैं जिसमें उसे छह में हार जबकि केवल दो में जीत मिली है। लखनऊ की टीम पहली बार यहां खेलेगी
  • 7 फोर लगाते हैं तो टी20 क्रिकेट में 800 फोर का आंकड़ा छू लेंगे क्विंटन डीकॉक
  • 49 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे जॉनी बेयरस्टो


संभावित प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हूडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान



Source link