IPL 2022 Orange Cap: जोस बटलर ने मैच के बीच ही उतार दी ऑरेंज कैप, बैटिंग कर रहे पंड्या भी मुस्करा गए

200
IPL 2022 Orange Cap: जोस बटलर ने मैच के बीच ही उतार दी ऑरेंज कैप, बैटिंग कर रहे पंड्या भी मुस्करा गए


IPL 2022 Orange Cap: जोस बटलर ने मैच के बीच ही उतार दी ऑरेंज कैप, बैटिंग कर रहे पंड्या भी मुस्करा गए

नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की आज हर तरफ चर्चा हो रही है। पहली बार आईपीएल में जुड़ी गुजरात टाइटंस पॉइंट टेबल (IPL 2022 Point Table) पर नबंर वन तक पहुंच गई है। इस टीम की कमान हार्दिक पंड्या ही संभाल रहे है। गुरुवार को मुकाबला था गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच। इस मैच में एक खूबसूरत वाक्या देखने को मिला। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 192 रन बनाए। अब राजस्थान को जीत के लिए 193 रनों की जरुरत थी। जोकि राजस्थान नहीं बना पाई और मैच गंवा दिया मगर राजस्थान के खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler Orange Cap) ने फैंस का दिल जीत लिया।

पंड्या के पास पहुंची थी ऑरेंज कैप
मैच से पहले जोस बटलर के पास ऑरेंज कैप थी। मगर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 87 रन की नाबाद पारी खेली और बटलर से ऑरेंज कैप छीन ली। इस पारी के साथ पांड्या के इस सीजन 228 रन हो गए हैं। ऐसे में अब ऑरेंज कैप बटरल के पास से छिनकर पंड्या के पास चली गई। जैसे ही पंड्या बटलर से आगे निकले वैसे ही जोस ने अपनी ऑरेंज कैप हटा के अलग रख दी। ये देखकर पंड्या भी मुस्करा गए।

कुछ मिनटों के लिए ही मिली ऑरेंज कैप
हालांकि पंड्या को ऑरेंज कैप का सुख कुछ मिनटों का ही मिला। पहली पारी के बाद हार्दिक पांड्या जोस बटलर से महज 10 ही रन आगे थे। जैसे ही जोस बटलर की बारी आई उन्होंने पंड्या से फिर से कैप छीन ली। जोस बटलर ने इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने मोहम्मद शमी के पहले ओवर में चौकों की हैट्रिक लगाकर ऑरेंक कैप पर अपनी बादशाहत फिर कायम की। बटलर यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी इस लीड को बढ़ाया और 24 गेंदों पर 8 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली। बटलर की पारी का अंत लॉकी फर्ग्युसन ने उन्हें बोल्ड करके किया।

हार्दिक पंड्या की टीम पॉइंट टेबल पर नंबर 1
कप्तान हार्दिक पंड्या की लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डीवाई पाटिल मैदान पर खेले मुकाबले में 37 रन की जीत हासिल की। इसके साथ ही आईपीएल की इस नई टीम ने पांच मैचों में चौथी जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया। उसने राजस्थान रॉयल्स को टॉप पर से हटाकर वहां अपना कब्जा जमाया। पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने हार्दिक के नाबाद 87 रन की बदौलत चार विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी।



Source link