IPL 2022 Live Score, KKR vs GT: राशिद खान ने आईपीएल में पूरे किए 100 विकेट, वेंकटेश अय्यर लौटे पवेलियन KKR vs GT IPL 2022 Match LIVE score updates Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans ipl match live hindi commentary blog h3>
KKR vs GT IPL 2022 Match LIVE score: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन का 35वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आईपीएल 2022 में पहली बार किसी कप्तान ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए। कोलकाता के सामने जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य है।
शुभमन गिल (7) के रूप में गुजरात को पहला झटका लगा। रिद्धिमान साहा 25 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने दमदार अर्धशतक ठोका। डेविड मिलर 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पांड्या 67 रन बनाकर आउट हुए। राशिद खान बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अभिनव मनोहर 2 रन बनाकर चले बने।
इस मैच के लिए गुजरात की टीम में एक बदलाव देखने को मिला है, जबकि कोलकाता में तीन बदलाव हुए हैं। गुजरात टाइटन्स के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है, जबकि विजय शंकर को बाहर बैठना होगा। वहीं, कोलकाता की टीम ने टिम साउथी, सैम बिलिंग्स और रिंकू सिंह को मौका दिया है। केकेआर की टीम से एरोन फिंच, पैट कमिंस और शेल्डन जैक्सन को बाहर होना पड़ा है। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को चोट लगी है।
कोलकाता अपने पिछले तीन मैच हार चुकी है, जबकि गुजरात ने पिछले दो मैच जीते हैं। गुजरात इस समय अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है, जबकि कोलकाता 10 टीमों वाले टूर्नामेंट की प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। यही कारण है कि ये मैच केकेआर के लिए काफी अहम है। केकेआर ने 7 में से 3 मैच जीते हैं। वहीं, गुजरात ने 6 में से 5 मैच जीते हैं।
Sat, 23 Apr 2022 06:58 PM
GT vs KRR live: रसेल ने लगाया एक और छक्का
पारी का 15वां ओवर लेकर आए फर्ग्युसन की दूसरी फुलटॉस गेंद पर रसेल ने सामने की तरफ जड़ा फ्लैट छक्का। रसेल अब 8 गेंदों पर 22 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। केकेआर को जीत के लिए 51 रनों की दरकार है।
Sat, 23 Apr 2022 06:53 PM
KKR vs GT Live Score: राशिद खान के आईपीएल में 100 विकेट पूरे
पारी का 14वां ओवर लेकर आए राशिद खान ने दूसरी ही गेंद पर वेंकटेश अय्यर को 17 के निजी स्कोर पर किया आउट। आउट फील्ड में अभिनव मनोहर ने शानदार कैच पकड़ा। इसी के साथ राशिद ने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
Sat, 23 Apr 2022 06:48 PM
KKR vs GT IPL 2022 Live: रसेल ने लगाए बैक टू बैक दो छक्के
यश दयाल की गलती गुजरात पर भारी पड़ती दिख रही है। 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर रसेल ने दो छक्के लगाकर इस ओवर को बड़ा बना दिया है। अब 42 गेंदों पर टीम को 59 रनों की दरकार है।
Sat, 23 Apr 2022 06:45 PM
KKR vs GT Live Updates: यश दयाल ने नो बॉल पर रसेल को किया आउट
यश दयाल ने 13वें ओवर में आंद्रे रसेल को अपने जाल में फंसाते हुए आउट किया, मगर अंपायर ने ओवर स्टेप की वजह से नो बॉल दी। गुजरात पर यह गलती कितनी भारी पड़ेगी?
Sat, 23 Apr 2022 06:40 PM
IPL 2022 Live: 79 पर केकेआर की आधी टीम लौटी पवेलियन
यश दयाल ने रिंकू सिंह को 35 के निजी स्कोर पर आउट कर केकेआर को दिया 5वां झटका। अब मैदान पर आंद्रे रसेल उतर चुके हैं। केकेआर जीत से 78 रन दूर है।
Sat, 23 Apr 2022 06:38 PM
KKR vs GT Live Score: 11 ओवर में केकेआर को 100 रनों की दरकार
9 ओवर के बाद केकेआर ने 57 रन बना लिए हैं। आखिरी 66 गेंदों पर टीम को 100 रनों की दरकार है, अभी आंद्रे रसेल का आना बाकी है। वेंकटेश और रिंकू को यहां से बड़ी साझेदारी करनी होगी।
Sat, 23 Apr 2022 06:23 PM
GT vs KRR live: केकेआर के 50 रन हुए पूरे
8 ओवर का खेल समाप्त हो गया है और कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। रिंकू सिंह 21 और वेंकटेश 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
Sat, 23 Apr 2022 06:17 PM
KKR vs GT Live Score: 7 ओवर के बाद केकेआर 41/4
यश दयाल ने 7वें ओवर से खर्च किए 7 रन, इस ओवर में उन्होंने केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा विकेट भी लिया। गुजरात टाइटंस मैच पर अपना शिकंजा कसते हुए। रिंकू सिंह के साथ वेंकटेश अय्यर क्रीज पर मौजूद।
Sat, 23 Apr 2022 06:12 PM
KKR vs GT IPL 2022 Live: केकेआर को लगा बड़ा झटका
यश दयाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट कर गुजरात को बड़ी सफलता दिलाई है। श्रेयस विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट हुए। केकेआर ने 34 रन पर खोया अपना चौथा विकेट। श्रेयस 12 रन बनाकर हुए आउट।
Sat, 23 Apr 2022 06:09 PM
KKR vs GT Live Updates: रिंकू सिंह ने भी खोले हाथ
पारी का 6ठां ओवर अल्जारी जोसेफ ने डाला और इस ओवर की पांचवी गेंद पर रिंकू ने फाइन लेग की दिशा में छक्का जड़ दिया। पावरप्ले में केकेआर ने तीन विकेट खोकर बनाए 34 रन। श्रेयस 12 और रिंकू 8 रन बनाकर क्रीज पर।
Sat, 23 Apr 2022 06:06 PM
IPL 2022 Live: श्रेयस अय्यर ने जड़ा छक्का
फर्ग्युसन के ओवर की पांचवी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने जड़ा छक्का। 5वें ओवर से गुजरात ने खर्च किए 8 रन। पावरप्ले का आखिरी ओवर अल्जारी जोसेफ डालेंगे। श्रेयस अय्यर के साथ क्रीज पर अब बल्लेबाजी करने रिंकू सिंह आए हैं।
Sat, 23 Apr 2022 06:01 PM
KKR vs GT Live Score: फर्ग्युसन को मिली विकेट
लॉकी फर्ग्युसन ने नीतिश राणा को आउट कर कोलकाता को तीसरा झटका दिया है। ओवर की दूसरी गेंद नीतिश राणा के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट कीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों में गई। अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया मगर गुजरात ने रिव्यू लेकर अंपायर के इस फैसले को पलटा। नीतिश 2 रन बनाकर हुए आउट।
Sat, 23 Apr 2022 05:57 PM
GT vs KKR live: श्रेयस अय्यर ने 9वीं गेंद पर खोला खाता
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपना खाता खोलने के लिए 9 गेंदें ली। अल्जारी जोसेफ की पांचवी गेंद पर उन्होंने चौका लगाकर अपना खाता खोला। चार ओवर के बाद केकेआर 16/2। श्रेयस अय्यर के साथ नीतिश राणा क्रीज पर मौजूद। 5वां ओवर मोहम्मद शमी की जगह लॉकी फर्ग्युसन डालेंगे।
Sat, 23 Apr 2022 05:53 PM
KKR vs GT IPL 2022 Live: मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी
मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर से एक रन खर्च कर सुनील नरेन का विकेट लिया। 3 ओवर के बाद कोलकाता 11/2, पारी का चौथा ओवर डालेंगे अल्जारी जोसेफ।
Sat, 23 Apr 2022 05:49 PM
KKR vs GT Live Updates: शमी ने सुनील नरेन को किया आउट
पारी का तीसरा ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी ने दूसरी स्लोअर गेंद पर सुनील नरेन को फंसाया। केकेार का यह बल्लेबाज फाइन लेग की दिशा में शॉट लगाने के प्रयास में लॉकी फर्ग्युसन को कैच थमा बैठा। केकेआर के दोनों सलामी बल्लेबाजों को शमी ने आउट किया। नरेन 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Sat, 23 Apr 2022 05:45 PM
IPL 2022 Live: यश दयाल की शानदार गेंदबाजी
पारी का दूसरा ओवर लेकर आए यश दयाल की पहली गेंद पर सुनील नरेन ने ऑफ साइड में शानदार चौका लगाया, मगर इसके बाद गेंदबाज ने अच्छी वापसी करते हुए अगली 5 गेंदों पर 1 ही रन दिया। दो ओवर के बाद केकेआर 10/1, नरेन के साथ श्रेयस क्रीज पर मौजूद।
Sat, 23 Apr 2022 05:42 PM
DC vs RR Live Score: शमी को मिली पहली विकेट
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को पहली ही ओवर में मोहम्मद शमी ने झटका दिया है। सैम बिलिंग पुल शॉट लगाकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, मगर गेंद हवा में खड़ी हो गई और ऋद्धिमान साहा ने शानदार कैच पकड़ा।
Sat, 23 Apr 2022 05:20 PM
KKR vs GT Match live: रसेल और रिंकू का कमाल
आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 20वां ओवर लेकर आए और उन्होंने पहली गेंद पर अभिनव मनोहर को रिंकू सिंह के हाथों 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कराया, जबकि अगली गेंद पर रिंकू सिंह ने ही लॉकी फर्ग्युसन को चलता किया। तीसरी गेंद पर एक रन गया, जबकि चौथी गेंद पर चौका राहुल तेवतिया ने जड़ा। हालांकि, पांचवीं गेंद पर राहुल तेवतिया 17 रन बनाकर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट हो गए। आखिरी गेंद पर यश दयाल बिना खाता खोले उन्हीं के हाथों कैच आउट हो गए।
Sat, 23 Apr 2022 05:13 PM
KKR vs GT Match LIVE: गुजरात 150 के पार
गुजरात की टीम ने 19 ओवर में 151 रन बना लिए हैं, जबकि 5 विकेट गिर चुके हैं। अब देखना है कि आखिरी 6 गेंदों पर कितने रन गुजरात के बल्लेबाज बनाते हैं।
Sat, 23 Apr 2022 05:06 PM
KKR vs GT Match LIVE: साउथी का डबल अटैक
टिम साउथी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांचवीं सफलता दिलाई। उन्होंने गुजरात टाइटन्स के उपकप्तान राशिद खान को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। उनका कैच उमेश यादव ने पकड़ा। अब सिर्फ दो ओवर बाकी हैं और गुजरात का स्कोर 5 विकेट पर 140 रन है।
Sat, 23 Apr 2022 05:04 PM
KKR vs GT LIVE: गुजरात को लगा बड़ा झटका
गुजरात टाइटन्स को बड़ा झटका कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा, जो 49 गेंदों में 67 रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट हो गए। पांड्या के आउट होने से केकेआर को कम से कम 15 रन कम बनाने होंगे, क्योंकि वे बड़े-बड़े शॉट भी लगा सकते थे।
Sat, 23 Apr 2022 05:00 PM
IPL 2022 LIVE: गुजरात का स्कोर 130 के पार
गुजरात की टीम ने 17 ओवर में 137 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या का साथ देने राहुल तेवतिया आए हैं। अब देखना है कि बाकी की 18 गेंदों में गुजरात की टीम कितने रन जोड़ पाती है।
Sat, 23 Apr 2022 04:54 PM
KKR vs GT LIVE: गुजरात को तीसरा झटका
गुजरात टाइटन्स को तीसरा झटका डेविड मिलर के रूप में लगा, जो 20 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। शिवम मावी ने किलर मिलर को उमेश यादव के हाथों कैच आउट कराया और केकेआर को सफलता दिलाई।
Sat, 23 Apr 2022 04:47 PM
IPL 2022: गुजरात बड़े स्कोर की ओर
गुजरात टाइटन्स बड़े स्कोर की ओर है। 15 ओवर में टीम ने 127 रन बना लिए हैं। पावरहिटर पांड्या और किलर मिलर क्रीज पर हैं। दोनों छोर से रन बन रहे हैं। रन गति को ये दोनों बल्लेबाज कभी भी बढ़ा सकते हैं।
Sat, 23 Apr 2022 04:36 PM
KKR vs GT IPL 2022 Match LIVE: गुजरात 100 के पार
गुजरात की टीम ने 13 ओवर में 2 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं। 42 गेंदों में जीटी चाहेगी कि कम से 80-90 रन बनाए जाएं, जिससे कोलकाता के सामने एक विशाल स्कोर खड़ा किया जाए। हार्दिक पांड्या अर्धशतक जड़ चुके हैं और उनका साथ डेविड मिलर दे रहे हैं।
Sat, 23 Apr 2022 04:31 PM
KKR vs GT: पांड्या की फिफ्टी
गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 36 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से आईपीएल 2022 का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। लगातार तीसरे मैच में ये उनकी अर्धशतकीय पारी है और एक ऐसे समय पर आई है, जब टीम को इसकी जरूरत थी, क्योंकि पहला विकेट दूसरे ओवर में गिर गया था और ऐसे में उन्हें पारी की 8वीं गेंद का सामना करना पड़ा।
Sat, 23 Apr 2022 04:24 PM
KKR vs GT Match LIVE Updates: गुजरात को दूसरा झटका
गुजरात टाइटन्स को दूसरा झटका रिद्धिमान साहा के रूप में लगा, जो 25 गेंदों में 25 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बने। साहा का कैच वेंकटेश अय्यर ने पकड़ा।
Sat, 23 Apr 2022 04:21 PM
KKR vs GT LIVE: गुजरात की आधी पारी समाप्त
गुजरात टाइटन्स की आधी पारी समाप्त हो गई है। 10 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर टीम का स्कोर 78 रन है। यहां से रिद्धिमान साहा और हार्दिक पांड्या को रन गति बढ़ानी होगी। साहा बड़े शॉट नहीं खेल पा रहे हैं।
Sat, 23 Apr 2022 04:17 PM
IPL 2022: कोलकाता ने गुजरात को बांधा
कोलकाता की टीम ने गुजरात के खिलाफ पिछले कुछ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। 9 ओवर के बाद जीटी का स्कोर 1 विकेट पर 73 रन है। उमेश ने 9वें ओवर में सिर्फ 4 रन दिए। अब हार्दिक कि निगाहें स्कोरबोर्ड चलाने पर होंगी।
Sat, 23 Apr 2022 04:09 PM
KKR vs GT Match: हार्दिक ने दिखाए हाथ
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने हाथ दिखाने शुरू कर दिए हैं। 23 गेंदों में 34 रन हार्दिक पांड्या ने अब तक बनाए हैं। 7 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट पर 61 रन है।
Sat, 23 Apr 2022 03:59 PM
IPL 2022: गुजरात ने पावरप्ले में बनाए 47 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स ने पावरप्ले में 1 विकेट गंवाया और कुल 47 रन हनाए। पांड्या 21 और साहा 16 रन बनाकर नाबाद हैं।
Sat, 23 Apr 2022 03:51 PM
KKR vs GT: कोलकाता दूसरे विकेट की तलाश में
कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला विकेट दूसरे ओवर में मिला था, लेकिन 4 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन है। ऐसे में केकेआर को दूसरे विकेट की तलाश होगी। हार्दिक पांड्या नंबर तीन पर खेलने उतरे हैं। उनको रिद्धिमान साहा से साथ मिल रहा है।
Sat, 23 Apr 2022 03:45 PM
KKR vs GT IPL 2022 LIVE: गुजरात की सधी शुरुआत
गुजरात टाइटन्स ने भले ही एक विकेट खो दिया है, लेकिन तीन ओवर में टीम ने 31 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या ओपनर रिद्धिमान साहा का साथ देने आए हैं।
Sat, 23 Apr 2022 03:38 PM
KKR vs GT LIVE: गुजरात को पहला झटका
गुजरात टाइटन्स को पहला झटका दूसरे ओवर की पहली गेंद पर लगा, जब शुभमन गिल 7 रन के निजी स्कोर पर टिम साउथी की गेंद पर सैम बिलिंग्स के हाथों कैच आउट हो गए। गेंद खराब थी, लेकिन उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई।
Sat, 23 Apr 2022 03:35 PM
KKR vs GT LIVE: गुजरात की बल्लेबाजी शुरू
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे हैं। आईपीएल 2022 में पहली बार किसी कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले ओवर में गुजरात ने बिना विकेट खोए 8 रन बनाए हैं।
Sat, 23 Apr 2022 03:06 PM
KKR vs GT Playing XI
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती
Sat, 23 Apr 2022 02:56 PM
KKR vs GT: रिंकू सिंह की वापसी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रिंकू सिंह को मौका देने का फैसला किया है। केकेआर के लिए रिंकू सिंह काफी समय से खेल रहे हैं और टीम के साथ हैं। अब देखना ये है कि किसका पत्ता कटता है।
Sat, 23 Apr 2022 02:35 PM
KKR vs GT Match LIVE: केकेआर है तैयार
गुजरात टाइटन्स से दो-दो हाथ करने के लिए केकेआर तैयार है। कोलकाता की टीम शायद ही कोई बदलाव करेगी, लेकिन टीम के लिए वेंकटेश अय्यर की बल्लेबाजी और पैट कमिंस की गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। उमेश यादव भी पिछले कुछ मैचों में रंग में नहीं दिखे हैं।
Sat, 23 Apr 2022 02:22 PM
KKR vs GT Head to Head
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच ये पहला मुकाबला होगा। आईपीएल 2022 के साथ गुजरात टाइटन्स ने इस टूर्नामेंट में की दुनिया में कदम रखा है। ऐसे KKR vs GT Head to Head की गुंजाइश ही नहीं है। अब देखना ये है कि पहली बाजी कौन सी टीम मारने में सफल रहती है।
Sat, 23 Apr 2022 02:16 PM
IPL 2022 Match LIVE: क्या हार्दिक की होगी वापसी?
पिछले मैच में चोट के कारण बाहर बैठे हार्दिक पांड्या, क्या गुजरात टाइटन्स के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेंगे? ये बड़ा सवाल है। पिछले मैच में राशिद खान ने कप्तानी की थी और टीम को जीत दिलाई थी।
Sat, 23 Apr 2022 02:05 PM
KKR vs GT Likely Playing XI
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी
KKR vs GT IPL 2022 Match LIVE score: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन का 35वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आईपीएल 2022 में पहली बार किसी कप्तान ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए। कोलकाता के सामने जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य है।
शुभमन गिल (7) के रूप में गुजरात को पहला झटका लगा। रिद्धिमान साहा 25 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने दमदार अर्धशतक ठोका। डेविड मिलर 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पांड्या 67 रन बनाकर आउट हुए। राशिद खान बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अभिनव मनोहर 2 रन बनाकर चले बने।
इस मैच के लिए गुजरात की टीम में एक बदलाव देखने को मिला है, जबकि कोलकाता में तीन बदलाव हुए हैं। गुजरात टाइटन्स के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है, जबकि विजय शंकर को बाहर बैठना होगा। वहीं, कोलकाता की टीम ने टिम साउथी, सैम बिलिंग्स और रिंकू सिंह को मौका दिया है। केकेआर की टीम से एरोन फिंच, पैट कमिंस और शेल्डन जैक्सन को बाहर होना पड़ा है। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को चोट लगी है।
कोलकाता अपने पिछले तीन मैच हार चुकी है, जबकि गुजरात ने पिछले दो मैच जीते हैं। गुजरात इस समय अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है, जबकि कोलकाता 10 टीमों वाले टूर्नामेंट की प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। यही कारण है कि ये मैच केकेआर के लिए काफी अहम है। केकेआर ने 7 में से 3 मैच जीते हैं। वहीं, गुजरात ने 6 में से 5 मैच जीते हैं।
GT vs KRR live: रसेल ने लगाया एक और छक्का
पारी का 15वां ओवर लेकर आए फर्ग्युसन की दूसरी फुलटॉस गेंद पर रसेल ने सामने की तरफ जड़ा फ्लैट छक्का। रसेल अब 8 गेंदों पर 22 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। केकेआर को जीत के लिए 51 रनों की दरकार है।
KKR vs GT Live Score: राशिद खान के आईपीएल में 100 विकेट पूरे
पारी का 14वां ओवर लेकर आए राशिद खान ने दूसरी ही गेंद पर वेंकटेश अय्यर को 17 के निजी स्कोर पर किया आउट। आउट फील्ड में अभिनव मनोहर ने शानदार कैच पकड़ा। इसी के साथ राशिद ने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
KKR vs GT IPL 2022 Live: रसेल ने लगाए बैक टू बैक दो छक्के
यश दयाल की गलती गुजरात पर भारी पड़ती दिख रही है। 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर रसेल ने दो छक्के लगाकर इस ओवर को बड़ा बना दिया है। अब 42 गेंदों पर टीम को 59 रनों की दरकार है।
KKR vs GT Live Updates: यश दयाल ने नो बॉल पर रसेल को किया आउट
यश दयाल ने 13वें ओवर में आंद्रे रसेल को अपने जाल में फंसाते हुए आउट किया, मगर अंपायर ने ओवर स्टेप की वजह से नो बॉल दी। गुजरात पर यह गलती कितनी भारी पड़ेगी?
IPL 2022 Live: 79 पर केकेआर की आधी टीम लौटी पवेलियन
यश दयाल ने रिंकू सिंह को 35 के निजी स्कोर पर आउट कर केकेआर को दिया 5वां झटका। अब मैदान पर आंद्रे रसेल उतर चुके हैं। केकेआर जीत से 78 रन दूर है।
KKR vs GT Live Score: 11 ओवर में केकेआर को 100 रनों की दरकार
9 ओवर के बाद केकेआर ने 57 रन बना लिए हैं। आखिरी 66 गेंदों पर टीम को 100 रनों की दरकार है, अभी आंद्रे रसेल का आना बाकी है। वेंकटेश और रिंकू को यहां से बड़ी साझेदारी करनी होगी।
GT vs KRR live: केकेआर के 50 रन हुए पूरे
8 ओवर का खेल समाप्त हो गया है और कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। रिंकू सिंह 21 और वेंकटेश 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
KKR vs GT Live Score: 7 ओवर के बाद केकेआर 41/4
यश दयाल ने 7वें ओवर से खर्च किए 7 रन, इस ओवर में उन्होंने केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा विकेट भी लिया। गुजरात टाइटंस मैच पर अपना शिकंजा कसते हुए। रिंकू सिंह के साथ वेंकटेश अय्यर क्रीज पर मौजूद।
KKR vs GT IPL 2022 Live: केकेआर को लगा बड़ा झटका
यश दयाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट कर गुजरात को बड़ी सफलता दिलाई है। श्रेयस विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट हुए। केकेआर ने 34 रन पर खोया अपना चौथा विकेट। श्रेयस 12 रन बनाकर हुए आउट।
KKR vs GT Live Updates: रिंकू सिंह ने भी खोले हाथ
पारी का 6ठां ओवर अल्जारी जोसेफ ने डाला और इस ओवर की पांचवी गेंद पर रिंकू ने फाइन लेग की दिशा में छक्का जड़ दिया। पावरप्ले में केकेआर ने तीन विकेट खोकर बनाए 34 रन। श्रेयस 12 और रिंकू 8 रन बनाकर क्रीज पर।
IPL 2022 Live: श्रेयस अय्यर ने जड़ा छक्का
फर्ग्युसन के ओवर की पांचवी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने जड़ा छक्का। 5वें ओवर से गुजरात ने खर्च किए 8 रन। पावरप्ले का आखिरी ओवर अल्जारी जोसेफ डालेंगे। श्रेयस अय्यर के साथ क्रीज पर अब बल्लेबाजी करने रिंकू सिंह आए हैं।
KKR vs GT Live Score: फर्ग्युसन को मिली विकेट
लॉकी फर्ग्युसन ने नीतिश राणा को आउट कर कोलकाता को तीसरा झटका दिया है। ओवर की दूसरी गेंद नीतिश राणा के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट कीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों में गई। अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया मगर गुजरात ने रिव्यू लेकर अंपायर के इस फैसले को पलटा। नीतिश 2 रन बनाकर हुए आउट।
GT vs KKR live: श्रेयस अय्यर ने 9वीं गेंद पर खोला खाता
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपना खाता खोलने के लिए 9 गेंदें ली। अल्जारी जोसेफ की पांचवी गेंद पर उन्होंने चौका लगाकर अपना खाता खोला। चार ओवर के बाद केकेआर 16/2। श्रेयस अय्यर के साथ नीतिश राणा क्रीज पर मौजूद। 5वां ओवर मोहम्मद शमी की जगह लॉकी फर्ग्युसन डालेंगे।
KKR vs GT IPL 2022 Live: मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी
मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर से एक रन खर्च कर सुनील नरेन का विकेट लिया। 3 ओवर के बाद कोलकाता 11/2, पारी का चौथा ओवर डालेंगे अल्जारी जोसेफ।
KKR vs GT Live Updates: शमी ने सुनील नरेन को किया आउट
पारी का तीसरा ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी ने दूसरी स्लोअर गेंद पर सुनील नरेन को फंसाया। केकेार का यह बल्लेबाज फाइन लेग की दिशा में शॉट लगाने के प्रयास में लॉकी फर्ग्युसन को कैच थमा बैठा। केकेआर के दोनों सलामी बल्लेबाजों को शमी ने आउट किया। नरेन 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
IPL 2022 Live: यश दयाल की शानदार गेंदबाजी
पारी का दूसरा ओवर लेकर आए यश दयाल की पहली गेंद पर सुनील नरेन ने ऑफ साइड में शानदार चौका लगाया, मगर इसके बाद गेंदबाज ने अच्छी वापसी करते हुए अगली 5 गेंदों पर 1 ही रन दिया। दो ओवर के बाद केकेआर 10/1, नरेन के साथ श्रेयस क्रीज पर मौजूद।
DC vs RR Live Score: शमी को मिली पहली विकेट
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को पहली ही ओवर में मोहम्मद शमी ने झटका दिया है। सैम बिलिंग पुल शॉट लगाकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, मगर गेंद हवा में खड़ी हो गई और ऋद्धिमान साहा ने शानदार कैच पकड़ा।
KKR vs GT Match live: रसेल और रिंकू का कमाल
आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 20वां ओवर लेकर आए और उन्होंने पहली गेंद पर अभिनव मनोहर को रिंकू सिंह के हाथों 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कराया, जबकि अगली गेंद पर रिंकू सिंह ने ही लॉकी फर्ग्युसन को चलता किया। तीसरी गेंद पर एक रन गया, जबकि चौथी गेंद पर चौका राहुल तेवतिया ने जड़ा। हालांकि, पांचवीं गेंद पर राहुल तेवतिया 17 रन बनाकर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट हो गए। आखिरी गेंद पर यश दयाल बिना खाता खोले उन्हीं के हाथों कैच आउट हो गए।
KKR vs GT Match LIVE: गुजरात 150 के पार
गुजरात की टीम ने 19 ओवर में 151 रन बना लिए हैं, जबकि 5 विकेट गिर चुके हैं। अब देखना है कि आखिरी 6 गेंदों पर कितने रन गुजरात के बल्लेबाज बनाते हैं।
KKR vs GT Match LIVE: साउथी का डबल अटैक
टिम साउथी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांचवीं सफलता दिलाई। उन्होंने गुजरात टाइटन्स के उपकप्तान राशिद खान को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। उनका कैच उमेश यादव ने पकड़ा। अब सिर्फ दो ओवर बाकी हैं और गुजरात का स्कोर 5 विकेट पर 140 रन है।
KKR vs GT LIVE: गुजरात को लगा बड़ा झटका
गुजरात टाइटन्स को बड़ा झटका कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा, जो 49 गेंदों में 67 रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट हो गए। पांड्या के आउट होने से केकेआर को कम से कम 15 रन कम बनाने होंगे, क्योंकि वे बड़े-बड़े शॉट भी लगा सकते थे।
IPL 2022 LIVE: गुजरात का स्कोर 130 के पार
गुजरात की टीम ने 17 ओवर में 137 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या का साथ देने राहुल तेवतिया आए हैं। अब देखना है कि बाकी की 18 गेंदों में गुजरात की टीम कितने रन जोड़ पाती है।
KKR vs GT LIVE: गुजरात को तीसरा झटका
गुजरात टाइटन्स को तीसरा झटका डेविड मिलर के रूप में लगा, जो 20 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। शिवम मावी ने किलर मिलर को उमेश यादव के हाथों कैच आउट कराया और केकेआर को सफलता दिलाई।
IPL 2022: गुजरात बड़े स्कोर की ओर
गुजरात टाइटन्स बड़े स्कोर की ओर है। 15 ओवर में टीम ने 127 रन बना लिए हैं। पावरहिटर पांड्या और किलर मिलर क्रीज पर हैं। दोनों छोर से रन बन रहे हैं। रन गति को ये दोनों बल्लेबाज कभी भी बढ़ा सकते हैं।
KKR vs GT IPL 2022 Match LIVE: गुजरात 100 के पार
गुजरात की टीम ने 13 ओवर में 2 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं। 42 गेंदों में जीटी चाहेगी कि कम से 80-90 रन बनाए जाएं, जिससे कोलकाता के सामने एक विशाल स्कोर खड़ा किया जाए। हार्दिक पांड्या अर्धशतक जड़ चुके हैं और उनका साथ डेविड मिलर दे रहे हैं।
KKR vs GT: पांड्या की फिफ्टी
गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 36 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से आईपीएल 2022 का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। लगातार तीसरे मैच में ये उनकी अर्धशतकीय पारी है और एक ऐसे समय पर आई है, जब टीम को इसकी जरूरत थी, क्योंकि पहला विकेट दूसरे ओवर में गिर गया था और ऐसे में उन्हें पारी की 8वीं गेंद का सामना करना पड़ा।
KKR vs GT Match LIVE Updates: गुजरात को दूसरा झटका
गुजरात टाइटन्स को दूसरा झटका रिद्धिमान साहा के रूप में लगा, जो 25 गेंदों में 25 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बने। साहा का कैच वेंकटेश अय्यर ने पकड़ा।
KKR vs GT LIVE: गुजरात की आधी पारी समाप्त
गुजरात टाइटन्स की आधी पारी समाप्त हो गई है। 10 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर टीम का स्कोर 78 रन है। यहां से रिद्धिमान साहा और हार्दिक पांड्या को रन गति बढ़ानी होगी। साहा बड़े शॉट नहीं खेल पा रहे हैं।
IPL 2022: कोलकाता ने गुजरात को बांधा
कोलकाता की टीम ने गुजरात के खिलाफ पिछले कुछ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। 9 ओवर के बाद जीटी का स्कोर 1 विकेट पर 73 रन है। उमेश ने 9वें ओवर में सिर्फ 4 रन दिए। अब हार्दिक कि निगाहें स्कोरबोर्ड चलाने पर होंगी।
KKR vs GT Match: हार्दिक ने दिखाए हाथ
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने हाथ दिखाने शुरू कर दिए हैं। 23 गेंदों में 34 रन हार्दिक पांड्या ने अब तक बनाए हैं। 7 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट पर 61 रन है।
IPL 2022: गुजरात ने पावरप्ले में बनाए 47 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स ने पावरप्ले में 1 विकेट गंवाया और कुल 47 रन हनाए। पांड्या 21 और साहा 16 रन बनाकर नाबाद हैं।
KKR vs GT: कोलकाता दूसरे विकेट की तलाश में
कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला विकेट दूसरे ओवर में मिला था, लेकिन 4 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन है। ऐसे में केकेआर को दूसरे विकेट की तलाश होगी। हार्दिक पांड्या नंबर तीन पर खेलने उतरे हैं। उनको रिद्धिमान साहा से साथ मिल रहा है।
KKR vs GT IPL 2022 LIVE: गुजरात की सधी शुरुआत
गुजरात टाइटन्स ने भले ही एक विकेट खो दिया है, लेकिन तीन ओवर में टीम ने 31 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या ओपनर रिद्धिमान साहा का साथ देने आए हैं।
KKR vs GT LIVE: गुजरात को पहला झटका
गुजरात टाइटन्स को पहला झटका दूसरे ओवर की पहली गेंद पर लगा, जब शुभमन गिल 7 रन के निजी स्कोर पर टिम साउथी की गेंद पर सैम बिलिंग्स के हाथों कैच आउट हो गए। गेंद खराब थी, लेकिन उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई।
KKR vs GT LIVE: गुजरात की बल्लेबाजी शुरू
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे हैं। आईपीएल 2022 में पहली बार किसी कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले ओवर में गुजरात ने बिना विकेट खोए 8 रन बनाए हैं।
KKR vs GT Playing XI
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती
KKR vs GT: रिंकू सिंह की वापसी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रिंकू सिंह को मौका देने का फैसला किया है। केकेआर के लिए रिंकू सिंह काफी समय से खेल रहे हैं और टीम के साथ हैं। अब देखना ये है कि किसका पत्ता कटता है।
KKR vs GT Match LIVE: केकेआर है तैयार
गुजरात टाइटन्स से दो-दो हाथ करने के लिए केकेआर तैयार है। कोलकाता की टीम शायद ही कोई बदलाव करेगी, लेकिन टीम के लिए वेंकटेश अय्यर की बल्लेबाजी और पैट कमिंस की गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। उमेश यादव भी पिछले कुछ मैचों में रंग में नहीं दिखे हैं।
KKR vs GT Head to Head
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच ये पहला मुकाबला होगा। आईपीएल 2022 के साथ गुजरात टाइटन्स ने इस टूर्नामेंट में की दुनिया में कदम रखा है। ऐसे KKR vs GT Head to Head की गुंजाइश ही नहीं है। अब देखना ये है कि पहली बाजी कौन सी टीम मारने में सफल रहती है।
IPL 2022 Match LIVE: क्या हार्दिक की होगी वापसी?
पिछले मैच में चोट के कारण बाहर बैठे हार्दिक पांड्या, क्या गुजरात टाइटन्स के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेंगे? ये बड़ा सवाल है। पिछले मैच में राशिद खान ने कप्तानी की थी और टीम को जीत दिलाई थी।
KKR vs GT Likely Playing XI
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी