IPL 2022 Highlights: बेकार गई धोनी की फिफ्टी, पहला मैच जीता केकेआर, CSK की शर्मनाक हार

187
IPL 2022 Highlights: बेकार गई धोनी की फिफ्टी, पहला मैच जीता केकेआर, CSK की शर्मनाक हार


IPL 2022 Highlights: बेकार गई धोनी की फिफ्टी, पहला मैच जीता केकेआर, CSK की शर्मनाक हार

मुंबई: चेन्नई सुपरकिंग्स भले ही चार बार की चैंपियन हो, लेकिन आईपीएल के पहले मुकाबले में यह टीम अक्सर फिसड्डी ही साबित होती है, शनिवार रात भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। आईपीएल 2022 के ओपनिंग मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सात विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। 132 रन के आसान लक्ष्य के जवाब में दो बार की चैंपियन केकेआर ने 18.3 ओवर्स में नौ गेंद रहते छह विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।

चैंपियन की तरह खेली केकेआर

मैच में टॉस जीतकर केकेआर के नवनियुक्त कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, जिसे उनके गेंदबाजों ने महज 61 रन पर चेन्नई के पांच विकेट गिराकर सही साबित कर दिया। आखिरी के पांच ओवर्स में धोनी और कप्तान जडेजा के बीच जरूर अर्धशतकीय साझेदारी हुई, लेकिन वह टीम को उस स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए, जहां से मैच बन पाए।

नई टीम से रहाणे ने हल्ला बोला


राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके अजिंक्य रहाणे, आईपीएल में दिल्ली से होते हुए इस सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जुड़े हैं। आईपीएल में 150 से ज्यादा मैच खेल चुके इस अनुभवी बल्लेबाज का कोलकाता नाइटराइडर्स ने बखूबी इस्तेमाल भी किया। वेंकटेश अय्यर के साथ ओपनिंग में भेजा ताकि राइट-लेफ्ट का कॉम्बिनेशन भी बरकरार रहे। रहाणे ने 34 गेंद में शानदार 44 रन की पारी खेली। वह तेजी से अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन एक खराब बॉल पर अपना विकेट गंवा दिया।

बेकार गया धोनी का अर्धशतक
महेंद्र सिंह धोनी ने शुरुआत जरूर धीमी की, लेकिन बाद में वह लय में आ गए। सातवें नंबर पर आकर 38 गेंद में 50 रन की नाबाद पारी से उन्होंने बताया कि उम्र के 40वें पड़ाव पर भी उनमें कितना दम है। सात चौके और एक छक्के की पारी से वह एडम गिलक्रिस्ट और क्रिस गेल के बाद आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। धोनी ने टूर्नामेंट का 24वां अर्धशतक लगाने के साथ छठे विकेट के लिए टीम के नए कप्तान रविन्द्र जडेजा के साथ 66 रन की अटूट साझेदारी की।

उमेश यादव ने बिगाड़ी CSK की शुरुआत
टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को पहले ओवर में ही अनुभवी उमेश यादव ने खाता खोले बगैर पवेलियन भेज दिया। इस शुरुआती झटके का हालांकि रॉबिन उथप्पा पर कोई असर नहीं पड़ा, वह खुलकर शॉट खेलते रहे। टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे (तीन रन) क्रीज पर सहज नहीं दिखे और पांचवें ओवर में उमेश यादव की गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर को कैच थमा बैठे। पावर प्ले के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर सिर्फ 35 रन था। अबूझ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने भी अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को फांसे रखा। केकेआर के लिए उमेश ने दो जबकि चक्रवर्ती और रसेल ने एक-एक विकेट लिए।



Source link