IPL 2022 CSK vs MI: चैंपियन टीमों के बीच है सम्मान की लड़ाई, सबसे नीचे चल रही मुंबई की भिड़ंत आज चेन्नई सुपरकिंग्स से

118
IPL 2022 CSK vs MI: चैंपियन टीमों के बीच है सम्मान की लड़ाई, सबसे नीचे चल रही मुंबई की भिड़ंत आज चेन्नई सुपरकिंग्स से


IPL 2022 CSK vs MI: चैंपियन टीमों के बीच है सम्मान की लड़ाई, सबसे नीचे चल रही मुंबई की भिड़ंत आज चेन्नई सुपरकिंग्स से

मुंबई: खराब दौर से जूझ रही चेन्नै सुपरकिंग्स आज आईपीएल के मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य टूर्नामेंट में अस्तित्व बचाए रखने का होगा, जबकि प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। यह सीजन चेन्नै और मुंबई जैसी आईपीएल की दो सबसे कामयाब टीमों के लिए निराशाजनक रहा। मुंबई अब प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी जबकि चेन्नै तकनीकी रूप से अभी भी दौड़ में है बशर्ते बाकी मैचों के नतीजे उसके अनुकूल रहें। चेन्नै अगर मुंबई से हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

रुतुराज से चाहिए रन
चेन्नै ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से हराया था और उसे इस लय को कायम रखने की उम्मीद होगी। ओपनर डेवोन कॉन्वे शानदार फॉर्म में हैं और लगातार तीन अर्धशतक जमा चुके हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 87 रन बनाए हालांकि ओपनिंग जोड़ीदार रुतुराज गायकवाड से उन्हें सहयोग की उम्मीद होगी। रविंद्र जाडेजा के लिए भी यह सीजन बुरे सपने जैसा रहा और उन्होंने कप्तानी भी बीच में छोड़ दी थी। दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में वह चोट के कारण बाहर थे। अब देखना यह है कि क्या वह मुंबई के खिलाफ खेल सकेंगे?

CSK vs MI: इस सीजन फिसड्डी हो चुकी टूर्नामेंट के इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच सम्मान की जंग
धोनी का फिनिशिंग टच
चेन्नै को बड़ा स्कोर बनाना होगा जिसके लिए सभी बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिछली बार दोनों टीमों के मुकाबले में धोनी ने अपना ‘फिनिशिंग अंदाज’ दिखाकर जीत दिलाई थी। सीएसके ने दिल्ली को 117 रन पर समेट दिया। मोईन अली ने तीन विकेट लिए जबकि युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और सिमरनजीत सिंह ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। तीनों को एक साथ अच्छा प्रदर्शन करना होगा जबकि स्पिनर महीष तीक्षणा के चार ओवर भी मैच का नक्शा बदल सकते हैं। ड्वेन ब्रावो के प्रदर्शन भी बहुत कुछ निर्भर करेगा।

रोहित-ईशान पर दारोमदार
मुंबई के लिए बाकी सारे मैच औपचारिकता के हैं और अब वे खुल कर अपना खेल दिखा सकते हैं। हालांकि ऐसा हो नहीं पा रहा है। टीम के बल्लेबाज अभी भी जिम्मेदारी वाली पारी नहीं खेल पा रहे हैं। पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ बुमरा ने दमदार खेल दिखाते हुए पांच विकेट निकाले थे लेकिन बल्लेबाजी फ्लॉप रही तो टीम जीत नहीं हासिल कर सकी। कप्तान रोहित शर्मा (200 रन), ईशान किशन (321 रन) पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा। दोनों ही प्लेयर चेन्नै के खिलाफ पिछले मैच में खाता नहीं खोल सके थे। अब देखना है इस मैच में वे इसकी भरपाई कर पाते हैं या नहीं।

Ravindra Jadeja IPL 2022: पहले कप्तानी गई, अब लीग से बाहर होंगे रविंद्र जडेजा, CSK ने इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो!
संभावित प्लेइंग XI:

चेन्नै सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, रोबिन उथप्पा, अंबाति रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरनजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महीष तीक्षणा

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय सिंह, जसप्रीत बुमरा, राइली मेरेडिथ



Source link