IPL 2022: रविचंद्रन हुए रिटायर्ड आउट- क्या कहते हैं क्रिकेट के नियम, पूरा पढ़ लीजिए

168
IPL 2022: रविचंद्रन हुए रिटायर्ड आउट- क्या कहते हैं क्रिकेट के नियम, पूरा पढ़ लीजिए


IPL 2022: रविचंद्रन हुए रिटायर्ड आउट- क्या कहते हैं क्रिकेट के नियम, पूरा पढ़ लीजिए

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। अश्विन 23 गेंद पर 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) टीम के सामने 19वें ओवर में उन्होंने खुद को रिटायर्ड आउट करार दिया। इसके बाद रियान पराग क्रीज पर शिमरॉन हेटमायर का साथ देने आए।

राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने कहा कि अश्विन ने मैच परिस्थिति को बखूबी संभाला। वह सही समय पर रिटायर्ड आउट हुए।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुमार संगाकारा ने कहा, ‘यह ऐसा करने का बिलकुल सही समय था। अश्विन खुद भी मैदान से पूछ रहे थे और हमने इससे ठीक पहले ऐसी कुछ चर्चा भी की थी।’

राजस्थान ने मुकाबला तीन रन से जीता था। इस फैसले ने कई लोगों को हैरान किया। शायद कई लोग क्रिकेट के इस नियम के बारे में नहीं जानते थे।

रॉयल्स ने हालांकि इस रणनीति के बारे में सीजन शुरू होने से पहले ही चर्चा की थी और रविवार को उन्होंने इसे अमल में लानेका फैसला किया। और ऐसे बल्लेबाज को मैदान पर भेजा जो उन्हें लगा कि उन परिस्थितियों का बेहतर फायदा उठा सकता है।

हालांकि कुछ लोगों को लग सकता है कि यह एक हैरान करने वाला फैसला था लेकिन यह क्रिकेट की किताबों में लिखा हुआ है। और आखिर में रॉयल्स ने मुकाबला काफी करीबी अंतर से जीता। रियान पराग ने चार गेंदों पर 8 रन बनाए।

क्या कहते हैं नियम-
MCC के क्रिकेट नियम के अनुसार

25.4.1 A- बल्लेबाज अपनी पारी के दौरान किसी भी समय रिटायर हो सकता/सकती है। बशर्ते जब बॉल डेड हो। यानी खेल न चल रहा हो।

ashwin-2

25.4.2
अगर एक बल्लेबाज बीमारी, चोट या किसी अन्य अपरिहार्य कारणों के चलते मैदान से बाहर जाता है, तो वह अपनी पारी दोबारा शुरू करने का अधिकारी है। अगर ऐसा कोई कारण नहीं होता है तो बल्लेबाज को रिटायर्ड- नॉट आउट माना जाएगा।

25.4.3
अगर बल्लेबाज 25.4.2 के अतिरिक्त किसी अन्य कारण से रिटायर होता है तो वह सिर्फ विपक्षी कप्तान की सहमति से ही अपनी पारी दोबारा शुरू कर सकता है। अगर किसी कारण से उसकी पारी शुरू नहीं होती है तो उसे रिटायर्ड आउट माना जाएगा।

25.4.4
25.4.2 और 25.4.3 के अंतर्गत रिटायर होने वाला बल्लेबाज सिर्फ किसी अन्य बल्लेबाज के आउट होने या रिटायर होने पर ही क्रीज पर उतर सकता है।

टी20 क्रिकेट में रिटायर आउट होने के फैसले
शाहिद अफरीदी- पाकिस्तानी बनाम नॉर्दंस, टूर मैच 2010

रविचंद्रन अश्विन- राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, आईपीएल 2022

सोनम टॉब्गे- भूटान बनाम मालद्वीप टी20 इंटरनैशनल, 2019

सुनजामुल इस्लाम- कमिला वॉरियर्स बनाम सीसी, बीपीएल 2019



Source link