IPL 2022: बैंगलोर के खिलाफ हार से मुश्किल हुई CSK की प्लेऑफ की डगर, क्या अब भी कमाल कर सकती है धोनी ब्रिगेड?

141
IPL 2022: बैंगलोर के खिलाफ हार से मुश्किल हुई CSK की प्लेऑफ की डगर, क्या अब भी कमाल कर सकती है धोनी ब्रिगेड?


IPL 2022: बैंगलोर के खिलाफ हार से मुश्किल हुई CSK की प्लेऑफ की डगर, क्या अब भी कमाल कर सकती है धोनी ब्रिगेड?

नई दिल्ली:आईपीएल 2022 (IPL 2022) में इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स का सिक्का नहीं चल रहा है। क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने से पहले टीम ने नियमित कप्तान एमएस धोनी की जगह ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया जिसके बाद परिणाम निराशजनक रहे। जडेजा ने धोनी की फिर कप्तानी सौंपी तो सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत से टीम पटरी पर लौटी लेकिन, बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ हार ने उसे एक बार फिर टैंक से उतार दिया है। 4 मई को हुए इस मुकाबले में आरसीबी से 13 रनों से शिकस्त के बाद सीएसएके की प्लेऑफ (CSK Playoff Scenario) की राह और मुश्किल हो गई है।

क्या रहा मैच का हाल
रायल चैंलेंजर्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत (CSK Win Against SRH) को भुनाना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बैंगलोर रायल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस के (38 रन, 22 गेंद) तरफ से मिली तेज शुरुआत, महिपाल लोमरोर (42 रन, 27 गेंद) की ताबड़तोड़ बैटिंग और अंतिम ओवर्स में दिनेश कार्तिक (26* रन, 17 गेंद) के चिर-परिचित अंदाज से टीम ने एक डिफेंडिंग टोटल खड़ा किया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 174 रनों का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 160 रन ही बना पाई। टीम की तफ से रुतुराज गायकवाड ने 23 गेंदों पर 28 रन बनाए जबकि पिछले मैच की लय कायम रखते हुए डेवोन कॉन्वे ने 37 गेंद पर 56 रन जोड़े। मगर इनके आउट होने के बाद केवल मोईन अली (34 रन, 27 गेंद) कुछ हद तक फाइट दे सके। धोनी मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए जिसके कारण सीएसके 13 रनों से पीछे रह गई।

दोनों टीमों की गेंदबादजी की बात करें तो बैंगलोर की तरफ से हर्षल पटेल ने 3 विकेट, मैक्सवेल ने 2 और हेजलवुड, शहबाज और हसारंगा ने एक एक विकेट झटके। चेन्नई की बाच करें तो टीम की तरफ से थिकासाना ने 3 वहीं मोइन अली ने 2 और प्रिटोरियस ने एक विकेट झटके।

चेन्नई के लिए प्लेऑफ की डगर हुई मुश्किल
सीजन में 10 में से सात मैच गंवाने के बाद चेन्नै की आगे की प्लेऑफ की डगर अब मुश्किल नजर आ रही है। टीम नौवीं पोजिशन पर है। इस आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 मैच और खेलने हैं। हालांकि चारों मैच जीतने के बाद 8 प्वाइंट और खाते में जुड़ेंगे जिसके बाद चेन्नई के कुल अंक 14 ही रह जाएंगे। आईपीएल के प्वाइंट्स टेबल के अनुसार,किसी भी टीम को क्वालीफाई करने के लिए 16 प्वाइंट्स की जरूरत होती है। ऐसे में 14 प्वाइंट्स के बावजूज चेन्नई का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हैं।

सीएसके को अपने बाकी बचे चार मैच दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रायल्स से खेलना है। ऐसे में आगे बाकी बचे सभी मैच जीतना भी टीम के लिए मुश्किल नजर आ रहा है। रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अगर टीम जीत जाती तो प्लेऑफ की संभावना थी लेकिन हार ने उसकी डगर को और मुश्किल कर दिया है। चेन्नई के लिए यूं तो प्लेऑफ की डगर इस हार के बाद और मुश्किल हो गई है लेकिन उसे अगर अभी भी प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे चारों मैचों में बड़ी जीत के साथ रन रेट में सुधार करना होगा। इसके अलावा उसे बाकी टीमों की हार की भी दुआ करनी होगी।



Source link