IPL 2022: जीत के रथ पर सवार टाइटंस, बैंगलोर के लिए आसान नहीं होगा मुकाबला

137
IPL 2022: जीत के रथ पर सवार टाइटंस, बैंगलोर के लिए आसान नहीं होगा मुकाबला


IPL 2022: जीत के रथ पर सवार टाइटंस, बैंगलोर के लिए आसान नहीं होगा मुकाबला

मुंबई: आईपीएल में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम आज जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ उतरेगी तो उसकी कोशिश इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनने की होगी। हालांकि इस मैच में निगाहें एक बार फिर से विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले पर लगी होंगी जो अर्से से खामोश है। विराट को पिछले मैच में पारी की शुरुआत करने भेजा गया लेकिन वह नौ रन ही बना सके। इससे पहले दो मैचों में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। उनका फॉर्म आरसीबी के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं आ पाने की बड़ी वजह है। आरसीबी ने अपने नौ में से पांच मैच जीते हैं। दूसरी ओर टाइटंस ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। आठ में से सात मैच जीतने वाली टाइटंस ने लगातार चार मैच जीते हैं और उसका पलड़ा भारी लग रहा है।

टीम में कई मैच विनर

गुजरात की टीम को लीग की शुरुआत से पहले सबसे कमजोर आंका गया था। लेकिन, टीम के खिलाड़ियों ने एकजुट प्रयास से चमत्कारिक जीत हासिल की है। सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में जीत के लिए 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी स्थिति खराब थी लेकिन अपनी लेग स्पिन के लिए मशहूर राशिद खान ने बल्ले के जौहर दिखाकर टीम को चमत्कारिक जीत दिलाई। टाइटंस ने दिखा दिया है कि शीर्षक्रम के नाकाम रहने पर उसका निचला क्रम भी टीम की नैया पार लगा सकता है। कप्तान हार्दिक पंड्या को खिलाड़ियों से इसी प्रदर्शन की आगे भी उम्मीद होगी। टॉप ऑर्डर में शुभमान गिल और ऋद्धिमान साहा ने भी रन बनाए हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी शुरुआती ओवर में विकेट निकाल रहे हैं। उनके अलावा लॉकी फर्ग्युसन और राशिद ने भी विपक्षियों को परेशान किया है।

बैटिंग में दिखाना होगा हाथ
जहां तक आरसीबी की बात है तो उसकी बल्लेबाजी में भी गहराई है लेकिन टीम एकजुट प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। ग्लेन मैक्सवेल भी बैट के साथ ही गेंद से भी नाकाम रहे हैं। कप्तान फाफ डुप्लेसिस, दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ही रन बना पाए हैं लेकिन उन पर दबाव बढ़ता जा रहा है। आरसीबी के पास डेथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल हैं जो 12 विकेट ले चुके हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा ने भी अपनी फिरकी का कमाल दिखाया है लेकिन मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

संभावित प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस: शुभमान गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज

पिच और मौसम
इस पिच पर खेले गए पिछले दो मुकाबले सनसनीखेज रहे हैं। पिछले में बैंगलोर की टीम महज 68 रन पर सिमट गई थी तो उससे ठीक एक मैच पहले पंजाब की टीम भी 115 रन पर ही ढेर हो गई थी। दोनों ही बार ऐसा हाल पहले बल्लेबाजी करते हुए हुआ था। लिहाजा, टॉस जीतने वाली टीम फायदे में रह सकती है। ओस का असर ज्यादा रहने की उम्मीद नहीं है।

स्टार वॉच

गुजरात टाइटंस
हार्दिक पंड्या: अपनी कप्तानी से भी प्रभावित कर रहे हार्दिक ने कम से कम बैट से अपनी पुरानी लय हासिल कर ली है। उन्होंने सीजन में अब तक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
मैच 7, रन 305, हाईएस्ट 87*, स्ट्राइक रेट 137.39, फिफ्टी 3

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
वानिंदु हसारंगा: बैंगलोर के लिए निराशा के बीच लेग स्पिनर हसारंगा ने अपनी फिरकी से प्रभावित किया है। वह टीम के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
मैच 9, विकेट 13, बेस्ट 4/20, इकॉनमी 8.16, 4 विकेट 1 बार

नंबर्स गेम
1-रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 6500 रन पूरे कर लेंगे दिनेश कार्तिक
100वां- आईपीएल मैच खेलने उतरेंगे गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या



Source link