IPL 2022: अगले सीजन में फिर कप्तान बन सकते हैं विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन ने कहा- यह सीजन ब्रेक की तरह

184
IPL 2022: अगले सीजन में फिर कप्तान बन सकते हैं विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन ने कहा- यह सीजन ब्रेक की तरह


IPL 2022: अगले सीजन में फिर कप्तान बन सकते हैं विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन ने कहा- यह सीजन ब्रेक की तरह

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2022 की शुरुआत होने वाली है। शनिवार से दस टीमें आईपीएल के 15वें (IPL Season 15) सीजन में भिड़ेंगी। 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला होगा। चेन्नई (Chennai Super Kings) ने चार जबकि कोलकाता (Kolkata) ने दो बार आईपीएल (IPL) की ट्रॉफी जीती है। कुछ टीमें ऐसी हैं जिन्होंने अभी तक आईपीएल (IPL) नहीं जीता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ऐसी ही एक टीम है। टीम को कई बार फेवरिट माना गया लेकिन वह खिताब पर कब्जा नहीं सकी। टीम की कमान इस बार साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) के हाथों में है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते सीजन के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था।

डु प्लेसिस कई बरसों से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ थे। उन्होंने चेन्नई की बल्लेबाजी को काफी हद तक संभाले रखा था। बैंगलोर ने इस बार उन्हें सात करोड़ रुपये की रकम देकर खरीदा। फरवरी में हुई नीलामी में बैंगलोर ने चेन्नई के इस सलामी बल्लेबाज पर दाव लगाया। साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के कप्तान के तौर पर डु प्लेसिस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसे में उनसे काफी उम्मीदें जुड़ी हैं। हालांकि, डुप्लेसिस की उम्र 37 साल है और ऐसे में उन्हें दीर्घकालिक योजना का हिस्सा नहीं माना जा सकता।

IPL 2022 Schedule

भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की राय भी कुछ ऐसी ही है। इस बार राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम का हिस्सा बने अश्विन का मानना है कि डु प्लेसिस बैंगलोर की टीम के लिए अच्छे कप्तान तो हो सकते हैं लेकिन उनका साथ ही यह भी मानना है कि अगले सीजन से विराट कोहली एक बार फिर कप्तान (Virat Kohli RCB Captain) हो सकते हैं।
IPL 2022: आईपीएल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े विराट कोहली, फ्रेंचाइजी ने ऐसे किया स्वागत
अपने यूट्यूब चैनल पर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि फाफ डु प्लेसिस का आईपीएल करियर खत्म होने के करीब है। उनके पास शायद दो-तीन ही और बचे हों। और बैंगलोर ने उन्हें कप्तान बनाया है, जो एक अच्छा फैसला है। उनके पास काफी अनुभव है। दरअसल, उन्होंने खुद भी कहा है कि आप उनकी कप्तानी में महेंद्र सिंह धोनी की झलक देख पाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि चूंकि बीते कुछ साल से विराट कोहली बतौर कप्तान काफी तनाव भरे दौर से गुजरे हैं, इस साल यह उनके लिए ब्रेक की तरह होगा। और मुझे लगता है कि उन्हें अगले साल फिर कप्तान बनाया जा सकता है।’

virat-kohli



Source link