IPL मैच के बाद भी कमेंट्री बॉक्‍स में बैठे रहे Ranveer Singh, Irfan Pathan बोले- ये आदमी जा ही नहीं रहा

136
IPL मैच के बाद भी कमेंट्री बॉक्‍स में बैठे रहे Ranveer Singh, Irfan Pathan बोले- ये आदमी जा ही नहीं रहा


IPL मैच के बाद भी कमेंट्री बॉक्‍स में बैठे रहे Ranveer Singh, Irfan Pathan बोले- ये आदमी जा ही नहीं रहा

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) क्रिकेट (Cricket) के बहुत बड़े फैन हैं। यह हाल तब जाहिर हुआ जब वह Royal Challengers Bangalore और Sunrisers Hyderabad के आईपीएल मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के ऑफिस पहुंच गए। वहां वह कॉमेंट्री बॉक्स में पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) के साथ बैठ गए। रणवीर सिंह यहां अपनी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar) के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। लेकिन वह कॉमेंट्री बॉक्स में इस कदर इंजॉय करने लगे कि अपने लिए नौकरी ही मांग ली। और तो और स्क्रीन टाइम खत्म होने के बाद भी वह वहां बैठे रहे और जाने से इनकार कर दिया।

रणवीर ने कमेंट्री बॉक्स में मांग ली नौकरी, हंस पड़े इरफान
रणवीर सिंह का अंदाज देख इरफान पठान की हंसी छूट गई। उन्होंने इस मजेदार वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Irfan Pathan Instagram) पर शेयर किया है। वीडियो में रणवीर सिंह येलो कलर के सूट में कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे हैं। स्क्रीन टाइम खत्म हो चुका है, पर रणवीह हैं कि अपनी सीट से उठने को तैयार नहीं हैं। इरफान पठान जब रणवीर को याद दिलाते हैं कि टाइम खत्म हो गया है, तो वह बोलते हैं- मुझे नहीं जाना। मुझे कहीं नहीं जाना यार। मुझे यहीं रहना है। मेरी नौकरी लगा दो इरफान साहब।’

KGF 2 की तारीफ करने वाले Ranveer Singh ने RRR और Pushpa के लिए कही ये बात, आप भी दो पल सोचने लगेंगे!
इरफान पठान बोले- क्या आदमी है, नौकरी पक्की
रणवीर की बातें सुनकर इरफान पठान की भी हंसी छूट गई। उन्होंने रणवीर के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘क्या आदमी है। डन कर दें? नौकरी पक्की।’ इस वीडियो पर रणवीर सिंह और इरफान पठान के फैंस के कमाल के रिऐक्शन आ रहे हैं।


KGF 2 को देखने के बाद घूम गया Ranveer Singh का दिमाग! बोले- मैं तो अब भी सीटी बजा रहा हूं
फैंस ने यूं किया रिऐक्ट
इरफान के एक फैन ने कॉमेंट किया, ‘भाईजान रणवीर सिंह को नौकरी पर लगा दोगे तो आपकी नौकरी चली जाएगी।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘हां भाई नौकरी लगा दो क्योंकि साउथ वालों ने इनको बेरोजगार कर रखा है।’

Jayeshbhai Jordaar के इस सीन पर मचा बवाल, दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर की हटाने की मांग
‘जयेशभाई जोरदार’ के अलावा इन दो फिल्मों में दिखेंगे रणवीर
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’ इस शुक्रवार यानी 13 मई को रिलीज होगी। फिल्म में उनके ऑपोजिट साउथ फिल्मों की ऐक्ट्रेस शालिनी सिंह भी नजर आएंगी। इसके अलावा रणवीर सिंह ‘सर्कस’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगे। हाल ही उनकी फिल्म ‘सर्कस’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया।





Source link