IPL मैच के दौरान ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था: शाम 7.30 से शुरू होगा एसएमएस स्टेडियम में मैच, पिछले मैच के दौरान खराब हो गई थी ट्रैफिक व्यवस्था इस लिए किया बदलाव – Jaipur News h3>
जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आज होने वाली आईपीएल मैच के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर इस बार विशेष ध्यान दिया गया हैं। पिछले मैच के दौरान मैच शुरू होने और मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम के आसपास के इलाकों में अव्यवस्था के चलते कई समय तक लोगों को जाम में फ
.
2. टोंक रोड पर चलने वाले यातायात को वाहनो का अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में मैच में आने वाले दर्शको के वाहनों के अलावा सामान्य यातायात को गांधीनगर मोड़ से गांधी सर्किल की तरफ एवं आर.बी.आई. कट से गणेश मंदिर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
3. वाहनो का अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में जे.डी.ए. चौराहा से रामबाग चौराहा की तरफ आने वाले यातायात को मैच में आने वाले दर्शको के वाहनों के अलावा सामान्य यातायात को जे.डी.ए. चौराहा से गांधी सर्किल/त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
4. वाहनो का अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में स्टेच्यू सर्किल की तरफ से पोलो सर्किल की तरफ आने वाले यातायात को मैच में आने वाले दर्शको के वाहनों के अलावा सामान्य यातायात को स्टेच्यू सर्किल से डाईवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जायेगा।
5. पंकज सिघवी मार्ग से विधानसभा तिराहा के मध्य संचालित होने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार मैच में आने वाले दर्शको के वाहनों के अलावा सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मागों से निकाला जायेगा।
6. क्रिकेट मैच के दौरान रोडवेज बसों का आवागमन नारायण सिंह तिराहे, पृथ्वीराज टी. पॉईट, पृथ्वीराज रोड, स्टेच्यू सर्किल, पार्क प्राईम, चोमू हॉउस चौराहा से रहेगा।
7. क्रिकेट मैच के दौरान गांधी नगर मोड़ से नारायण सिंह तिराहा तक टोंक रोड़, रामबाग सर्किल से 22 गोदाम सर्किल तक भवानी सिंह रोड़, स्टेच्यू सर्किल से विधानसभा तिराहा तक जनपथ, विधानसभा तिराहा से फ्रूट मण्डी कट, टोंक रोड तक पंकज सिंघवी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
8. क्रिकेट मैच समाप्त होने तक जयपुर शहर में भारी वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।
9. दक्षिणी गेट से प्रवेश करने वाले पासधारी वाहनो की पार्किंग फुटबाल/आर्चरी ग्राउण्ड में की जायेगी।
10. पूर्वी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग सुबोध स्कूल/कॉलेज ग्राउण्ड रामबाग के पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क की जायेंगी।
11. उत्तरी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग एस.एम.एस. इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड, अम्बेडकर सर्किल के पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क की जायेंगी।
12. पश्चिमी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्थल अमरुदों के बाग में पार्क की जायेंगी। क्रिकेट मैच समाप्ती के बाद पार्क वाहनो का निकास कटपुतली रोड़ की तरफ से रहेगा।
13. एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवाओं के वाहन निर्बाध रूप से आवागमन कर सकेंगे।
14. क्रिकेट मैच के दौरान यातायात का अत्यधिक दबाव वाले मुख्य मार्ग:गांधीनगर मोड़ से नारायण सिंह तिराहा तक टोंक रोड जे.डी.ए. चौराहा से रामबाग चौराहा, पोलो सर्किल, 22 गोदाम तक भवानी सिंह रोड स्टैच्यू सर्किल से पोलो सर्किल तक भगवान दास रोड जनपथ पंकज सिघंवी मार्ग कठपुतली मार्ग आमजन से अपील है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान समानान्तर मार्गों का प्रयोग करें