IPL में नीलामी के बाद पिता जी प्राइस सुनकर अस्पताल में थे…ईशान किशन ने किया चौंकाने वाले खुलासे h3>
नई दिल्ली: IPL 2022 के सबसे कीमती खिलाड़ी ईशान किशन की जब बोली लगी तो सभी कोई चौंक गया था। ईशान किशन की तूफानी बल्लेबाजी के आगे अच्छे-अच्छे गेंदबाज पानी मांग जाते हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस के दिन अच्छे नहीं चल रहे है। मौजूदा सीजन में मुंबई ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं मगर एक भी मैच जीतने में नाकामयाब रही है। ईशान किशन ने एक खुलासा किया है। जिसके बाद फैंस भी भावुक हो गए हैं।
शो में ईशान किशन के कई बड़े खुलासे
इस लीग से पहले ईशान किशन ब्रेकफास्ट विथ चैंपियन शो में पहुंचे थे। गौरव कपूर का ये शो काफी मशहूर है। इस शो में ईशान किशन ने काफी दिलचस्प खुलासे किए। ईशान किशन ने अपने करियर के बारे में बताया इसी शो में उन्होंने बताया कि कैसे वो धोनी और रोहित से सीखते हैं। गौरव कपूर ने उनसे सवाल किया कि आप धोनी से क्या सीखे? जवाब में किशन ने बताया कि विकेट के पीछे बॉल को ग्लब्स से कैसे कवर करना है और अपनी कलाई कहां तक और कैसे ले जानी है ताकि कॉट बिहाइंड भी का कैच न छूटे। ईशान कहते हैं, ‘ धोनी भाई से बहुत डर लगता है। वो जितनी अच्छी कीपिंग करते थे उससे भी ज्यादा उनका दिमाग चलता है।
धोनी भाई के प्लान से डर लगता है- किशन
किशन आगे कहते हैं कि एक बार मैं बल्लेबाजी कर रहा था और धोनी भाई आए और इमरान ताहिर से कान में कुछ कह गए। मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा, किसके लिए कहा मगर मेरे दिमाग में ये बैठ गया कि धोनी भाई कुछ कहकर आए हैं और इस बॉल में कुछ तो होगा। लेकिन मैंने खुद को समझाया। अगली बॉल ताहिर की आई और मैं ड्राइव के चक्कर में थर्ड मैन में कैच दे बैठा। अब आप ही बताइये कि कोई थर्ड मैन में कैसे आउट हो सकता है। धोनी भाई पीछे से ही गेंदबाज को चौंका सकते हैं। वो काफी चालाक हैं।
पिता जी बीपी चेक कराने गए
इसके बाद आईपीएल ऑक्शन पर गौरव कपूर ने उनसे एक सवाल किया। गौरव कपूर ने उनसे पूछा कि ये बताइये कि नीलामी के बाद पिता जी का चेकअब कराना पड़ गया था। तब ईशान किशन ने बताया कि नीलामी से पहले मैं बिल्कुल चिल था। आराम से दोस्त के साथ फुटबॉल खेलने निकला था। मेरे घरवाले सारे टेंशन में थे। मगर मैं चिल था। ऑक्शन के बाद मुझे मोनू भाई का फोन आया और उन्होंने मुझे बताया कि तू इतनी रकम में बिका है। मैं घर पहुंचा तो मां फोन पर लगी हुईं थीं और पापा घर पर नहीं थे। मैंने पूछा कि पापा कहां हैं? तब घरवालों ने कहा कि वो अपना बीपी चेक कराने गए हुए हैं। जैसे ही पापा को पता चला कि मैं 6 करोड़ में बिका हूं, वो ठीक हो गए और उनके दोस्त ने कहा कि अब जाने दीजिए डॉक्टर साहब अब तबियत ठीक है।
इस लीग से पहले ईशान किशन ब्रेकफास्ट विथ चैंपियन शो में पहुंचे थे। गौरव कपूर का ये शो काफी मशहूर है। इस शो में ईशान किशन ने काफी दिलचस्प खुलासे किए। ईशान किशन ने अपने करियर के बारे में बताया इसी शो में उन्होंने बताया कि कैसे वो धोनी और रोहित से सीखते हैं। गौरव कपूर ने उनसे सवाल किया कि आप धोनी से क्या सीखे? जवाब में किशन ने बताया कि विकेट के पीछे बॉल को ग्लब्स से कैसे कवर करना है और अपनी कलाई कहां तक और कैसे ले जानी है ताकि कॉट बिहाइंड भी का कैच न छूटे। ईशान कहते हैं, ‘ धोनी भाई से बहुत डर लगता है। वो जितनी अच्छी कीपिंग करते थे उससे भी ज्यादा उनका दिमाग चलता है।
धोनी भाई के प्लान से डर लगता है- किशन
किशन आगे कहते हैं कि एक बार मैं बल्लेबाजी कर रहा था और धोनी भाई आए और इमरान ताहिर से कान में कुछ कह गए। मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा, किसके लिए कहा मगर मेरे दिमाग में ये बैठ गया कि धोनी भाई कुछ कहकर आए हैं और इस बॉल में कुछ तो होगा। लेकिन मैंने खुद को समझाया। अगली बॉल ताहिर की आई और मैं ड्राइव के चक्कर में थर्ड मैन में कैच दे बैठा। अब आप ही बताइये कि कोई थर्ड मैन में कैसे आउट हो सकता है। धोनी भाई पीछे से ही गेंदबाज को चौंका सकते हैं। वो काफी चालाक हैं।
पिता जी बीपी चेक कराने गए
इसके बाद आईपीएल ऑक्शन पर गौरव कपूर ने उनसे एक सवाल किया। गौरव कपूर ने उनसे पूछा कि ये बताइये कि नीलामी के बाद पिता जी का चेकअब कराना पड़ गया था। तब ईशान किशन ने बताया कि नीलामी से पहले मैं बिल्कुल चिल था। आराम से दोस्त के साथ फुटबॉल खेलने निकला था। मेरे घरवाले सारे टेंशन में थे। मगर मैं चिल था। ऑक्शन के बाद मुझे मोनू भाई का फोन आया और उन्होंने मुझे बताया कि तू इतनी रकम में बिका है। मैं घर पहुंचा तो मां फोन पर लगी हुईं थीं और पापा घर पर नहीं थे। मैंने पूछा कि पापा कहां हैं? तब घरवालों ने कहा कि वो अपना बीपी चेक कराने गए हुए हैं। जैसे ही पापा को पता चला कि मैं 6 करोड़ में बिका हूं, वो ठीक हो गए और उनके दोस्त ने कहा कि अब जाने दीजिए डॉक्टर साहब अब तबियत ठीक है।