IPL में आज CSK vs PBKS: हार का सिलसिला तोड़ने उतरेगी चेन्नई, पंजाब के पास शानदार शुरुआत बरकरार रखने का मौका h3>
स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज का दूसरा मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। यह इस सीजन का 22वां मैच होगा। मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस सीजन में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 मैच और पंजाब किंग्स ने 3 मैच खेले हैं। चेन्नई 4 में से 1 मैच ही जीत सकी है। पंजाब को शुरुआती 2 मैचों में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा। 2024 में दोनों टीमों के बीच हुए आखरी मुकाबले में CSK को जीत मिली थी।
मैच डिटेल्स, 22वां मैच CSK vs PBKS तारीख- 8 अप्रैल स्टेडियम- महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लनपुर टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM
हेड टु हेड में CSK आगे
हेड टु हेड में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। अब तक IPL में इन दोनों टीमों के बीच कुल 30 मैच खेले गए है, जिसमें से 16 मैचों में CSK और 14 में PBKS को जीत मिली है। महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में इन दोनों टीमों का यह पहला मैच होगा।
ऋतुराज गायकवाड़ CSK के टॉप स्कोरर
CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ टीम के टॉप स्कोरर है। उन्होंने 4 मैचों में कुल 121 रन बनाए है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 44 गेंदों में 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल है। उनके बाद दूसरे स्थान पर रचिन रवींद्र ने टीम के लिए 4 मैचों में कुल 109 रन बनाए है। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 45 गेंदों में 65 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी।
गेंदबाज नूर अहमद टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट लिए है। उन्होंने MI के खिलाफ 18 रन देकर 4 विकेट झटके थे। उनके बाद खलील अहमद भी 3 मैचों में 8 विकेट ले चुके है। मुंबई के खिलाफ उन्होंने 29 रन देकर 3 विकेट झटके थे।
श्रेयस अय्यर PBKS के टॉप स्कोरर
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 3 मैचों में कुल 159 रन बनाए हैं। सीजन के पहले मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी। उनके बाद अनकैप्ड खिलाड़ी नेहल वधेरा ने 2 मैचों में 105 रन बनाए है।
उन्होंने अपने आखरी मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट लिए है। उन्होंने LSG के खिलाफ 4 ओवर में 3 विकेट झटके थे।
पिच रिपोर्ट महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती हैं। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते हैं। यहां अभी तक IPL के 6 मैच खेले गए हैं। 3 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 3 में पहले चेज करने वाली टीम को जीत मिली है।
वेदर कंडीशन मंगलवार को मुल्लनपुर का मौसम काफी ज्यादा गर्म रहेगा। यहां आज काफी धूप रहेगी। बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। तापमान 22 से 41 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हवा की रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
पॉसिबल प्लेइंग-12 चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी खलील अहमद और माथीशा पथिराना।
पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, लॉकि फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
_________________स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL मैच एनालिसिस क्रुणाल ने आखिरी ओवर में दिलाई जीत:हार्दिक-तिलक की तूफानी पारियां बेकार, RCB ने MI को वानखेड़े में 10 साल बाद हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) पर 12 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की है। टीम 10 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई को हरा सकी है। उस पिछली जीत 2015 के सीजन में मिली है। पढ़ें पूरी खबर
IPL मैच मोमेंट्स 13 हजार टी-20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने विराट:वानखेड़े में कोहली का गुस्सा, बैट फेंका; सूर्या को मिला जीवनदान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस म (MI) को 12 रन से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करके मुंबई को 222 रन का टारगेट दिया। जवाब में हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की शानदार पारी के बावजूद मुंबई 209/9 रन ही बना सकी। पूरी खबर
खबरें और भी हैं…
स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज का दूसरा मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। यह इस सीजन का 22वां मैच होगा। मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस सीजन में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 मैच और पंजाब किंग्स ने 3 मैच खेले हैं। चेन्नई 4 में से 1 मैच ही जीत सकी है। पंजाब को शुरुआती 2 मैचों में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा। 2024 में दोनों टीमों के बीच हुए आखरी मुकाबले में CSK को जीत मिली थी।
मैच डिटेल्स, 22वां मैच CSK vs PBKS तारीख- 8 अप्रैल स्टेडियम- महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लनपुर टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM
हेड टु हेड में CSK आगे
हेड टु हेड में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। अब तक IPL में इन दोनों टीमों के बीच कुल 30 मैच खेले गए है, जिसमें से 16 मैचों में CSK और 14 में PBKS को जीत मिली है। महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में इन दोनों टीमों का यह पहला मैच होगा।
ऋतुराज गायकवाड़ CSK के टॉप स्कोरर
CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ टीम के टॉप स्कोरर है। उन्होंने 4 मैचों में कुल 121 रन बनाए है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 44 गेंदों में 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल है। उनके बाद दूसरे स्थान पर रचिन रवींद्र ने टीम के लिए 4 मैचों में कुल 109 रन बनाए है। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 45 गेंदों में 65 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी।
गेंदबाज नूर अहमद टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट लिए है। उन्होंने MI के खिलाफ 18 रन देकर 4 विकेट झटके थे। उनके बाद खलील अहमद भी 3 मैचों में 8 विकेट ले चुके है। मुंबई के खिलाफ उन्होंने 29 रन देकर 3 विकेट झटके थे।
श्रेयस अय्यर PBKS के टॉप स्कोरर
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 3 मैचों में कुल 159 रन बनाए हैं। सीजन के पहले मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी। उनके बाद अनकैप्ड खिलाड़ी नेहल वधेरा ने 2 मैचों में 105 रन बनाए है।
उन्होंने अपने आखरी मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट लिए है। उन्होंने LSG के खिलाफ 4 ओवर में 3 विकेट झटके थे।
पिच रिपोर्ट महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती हैं। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते हैं। यहां अभी तक IPL के 6 मैच खेले गए हैं। 3 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 3 में पहले चेज करने वाली टीम को जीत मिली है।
वेदर कंडीशन मंगलवार को मुल्लनपुर का मौसम काफी ज्यादा गर्म रहेगा। यहां आज काफी धूप रहेगी। बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। तापमान 22 से 41 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हवा की रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
पॉसिबल प्लेइंग-12 चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी खलील अहमद और माथीशा पथिराना।
पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, लॉकि फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
_________________स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL मैच एनालिसिस क्रुणाल ने आखिरी ओवर में दिलाई जीत:हार्दिक-तिलक की तूफानी पारियां बेकार, RCB ने MI को वानखेड़े में 10 साल बाद हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) पर 12 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की है। टीम 10 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई को हरा सकी है। उस पिछली जीत 2015 के सीजन में मिली है। पढ़ें पूरी खबर
IPL मैच मोमेंट्स 13 हजार टी-20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने विराट:वानखेड़े में कोहली का गुस्सा, बैट फेंका; सूर्या को मिला जीवनदान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस म (MI) को 12 रन से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करके मुंबई को 222 रन का टारगेट दिया। जवाब में हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की शानदार पारी के बावजूद मुंबई 209/9 रन ही बना सकी। पूरी खबर