IPL: बारात सजने से पहले जब क्रिकेटर को उठा ले गई थी पुलिस, IPL के काले कांड में फंस गया था दूल्हा
एक झटके में अंकित के लिए पूरी दुनिया बदल गई। स्पॉट फिक्सिंग कांड में नाम आने के बाद उनका करियर तो बर्बाद हुआ ही, उनकी शादी भी खतरे में पड़ गई। एंटी करप्शन यूनिट ने उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कर दिया। ऐसे में एक तरफ अंकित को फिक्सिंग केस की चिंता थी तो दूसरी ओर शादी टूटने का डर सता रहा था। वहीं शादी की तैयारियों में दोनों के परिवार का बहुत पैसा लग चुका था। इसलिए तय हुआ कि शादी होगी और अंकित ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की।
पहली सुनवाई में अंकित की तरफ से कोर्ट में पक्ष रखा गया कि उनकी 2 जून की शादी पहले से तय है। ऐसे में अगर शादी नहीं हुई तो यह उनकी और मंगेतर की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचेगा लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया। चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार शर्मा ने कहा कि इस आरोप में सामाजिक भावनाओं के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे में जमानत नहीं दी जा सकती है।
दूसरी याचिका में मिली जमानत
हालांकि अंकित ने उम्मीद नहीं छोड़ी। उनके वकील जमानत के लिए दूसरी याचिका दायर की। शादी के कार्ड और अन्य दस्तावेजों के साथ चव्हाण की मंगेतर के भाई ने भी एक हलफनामा दिया और बताया कि शादी के लिए बुकिंग और अन्य सभी तरह की तैयारियां हो चुकी हैं। ऐसे में कोर्ट ने इस बार उनकी जमानत को मंजूर कर लिया।
कोर्ट ने जमानत देने के साथ ही अंकित पर कई तरह की शर्ते भी लगाई। जिसमें क्रिकेटर से कहा गया कि वह मामले से जुड़े किसी भी व्यक्ति से कोई संपर्क नहीं करेंगे। इसके अलावा उनकी शादी पर नजर रखी जाएगी। इसके बाद अंकित को शादी से दो दिन पहले 31 मई को तिहाड़ जेल से रिहा किया गया।
बाराती बनकर नहीं पहुंचे साथी क्रिकेटर
अंकित चव्हाण फिक्सिंग कांड में फंसने से पहले काफी मशहूर हो चुके थे। इस कारण उनकी दोस्ती कई बड़े-बड़े क्रिकेटरों से थी। शादी में उन्होंने कई फिल्मी हस्तियों को भी निमंत्रण दिया था लेकिन फिक्सिंग कांड के बाद कोई भी उनकी शादी में शामिल नहीं हुए। सिविल ड्रेस में पुलिस की मौजूदगी में फिर अंकित की शादी हुई। इस शादी में दोनों पक्ष के परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
हालांकि इसके बाद अंकित ने फिक्सिंग के आरोपों को लेकर लंबी कानूनी लड़ाई। इसके बाद 26 जुलाई 2015 को अंकित के साथ बांकी दो अन्य खिलाड़ियों पर से दिल्ली की एक कोर्ट ने सभी आरोपों को हटा दिया।