IPL के हर मैच के RCA ने मांगे 10 लाख: नहीं देने पर मशीनरी को हटाने की चेतावनी दी; जयपुर में मैचों को लेकर असमंजस – Jaipur News

2
IPL के हर मैच के RCA ने मांगे 10 लाख:  नहीं देने पर मशीनरी को हटाने की चेतावनी दी; जयपुर में मैचों को लेकर असमंजस – Jaipur News

IPL के हर मैच के RCA ने मांगे 10 लाख: नहीं देने पर मशीनरी को हटाने की चेतावनी दी; जयपुर में मैचों को लेकर असमंजस – Jaipur News

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन( RCA) ने राजस्थान रॉयल्स से आईपीएल के प्रति मैच 10 लाख रुपए मांगे हैं। RCA की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर और बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी ने RCA के इक्विपमेंट और मैन पावर का इस्तेमाल करने के एवज में टीम मैनेजमेंट से ये पैसा देने के

.

जयदीप बिहाणी ने RCA की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- ग्राउंड मेंटेनेंस का सारा स्टाफ RCA का है। इसके साथ ही ग्राउंड में स्प्रिंकलर से लेकर जो रोलर और अन्य संसाधन है, वह सभी भी RCA की ओर से ही खरीदे गए हैं। जिनकी मदद से ही सवाई मानसिंह स्टेडियम का क्रिकेट ग्राउंड और पिच मैच के आयोजन लायक बन पा रहा है।

ऐसे में राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट को इन सभी का पैसा देना होगा। इसके साथ ही ऐसा नहीं करने पर सवाई मानसिंह स्टेडियम के क्रिकेट ग्राउंड को मेंटेन करने वाले इक्विपमेंट और स्टाफ को हटाने की धमकी भी दी है। इसके बाद जयपुर में आईपीएल के अगले मुकाबले को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है।

एडहॉक कमेटी के कन्वीनर बिहाणी ने कहा-

आईपीएल के अब होने वाले मुकाबले से पहले संसाधनों और मैन पावर का भुगतान नहीं किया गया, तो स्टेडियम से सारी मशीनरी को हटा लिया जाएगा।

QuoteImage

इक्विपमेंट RCA के, इनका भुगतान करना होगा जयदीप बिहाणी ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स टीम आरसीए के स्टेडियम, मशीनरी, और कर्मचारियों की मदद से मैच आयोजित कर रही है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में सभी मशीनरी और कर्मचारी आरसीए के ही है, तो हमें इसका भुगतान होना चाहिए।

बता दें कि जयपुर में आईपीएल के कुल पांच मुकाबले होंगे। जिसमें पहला मैच 13 अप्रैल को हो चुका है, लेकिन इस मैच के एडहॉक कमेटी के पदाधिकारियों को पास नहीं दिए गए, इसके बाद कमेटी के सदस्यों ने खेल परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

सचिव बोले- करवाएंगे जांच खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बार आईपीएल के आयोजन की जिम्मेदारी खेल परिषद को सौंपी है। जिसके बाद हमने पहले मैच का शानदार आयोजन किया है। पिछली बार की तरह इस बार भी एक ट्राई एग्रीमेंट राजस्थान रॉयल्स ,खेल परिषद और BCCI के बीच हुआ है। हालांकि एडहॉक कमेटी की ओर से कुछ इक्विपमेंट्स और मैन पावर के बदले किराया मांगा गया है, जिसकी जांच करवाने के बाद फैसला किया जाएगा।

पढ़ें ये खबर भी…

SMS स्टेडियम में IPL मैच से पहले रिनोवेशन अधूरा:खिलाड़ियों का ड्रेसिंग रूम भी तैयार नहीं; खेल विभाग सचिव बोले-खामी मिली तो दर्शकों की एंट्री नहीं

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 13 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच होना है, लेकिन रिनोवेशन का काम पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में खेल विभाग के सचिव नीरज के पवन का कहना है कि अगर रिनोवेशन का काम समय पर पूरा नहीं हुआ तो शेन वॉर्न गैलरी में किसी भी दर्शक को बैठने नहीं दिया जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News