IPL आयोजन के लिए 11 सदस्य समिति का हुआ गठन: राजेंद्र सिंह सिसोदिया को संयोजक और महावीर को बनाया सह-संयोजक – Jaipur News

34
IPL आयोजन के लिए 11 सदस्य समिति का हुआ गठन:  राजेंद्र सिंह सिसोदिया को संयोजक और महावीर को बनाया सह-संयोजक – Jaipur News

IPL आयोजन के लिए 11 सदस्य समिति का हुआ गठन: राजेंद्र सिंह सिसोदिया को संयोजक और महावीर को बनाया सह-संयोजक – Jaipur News

जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। लंबे समय से चल रही आयोजन समिति को लेकर असमंजस की स्थिति अब समाप्त हो गई है। गुरुवार को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने आयोजन के लिए समन्वय समिति की घोषणा कर दी। परिषद

.

दरअसल, जयपुर में के अप्रैल से शुरू होने जा रहे आईपीएल के आयोजन को सफल बनाने के लिए अब प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। सुरक्षा से लेकर टिकट वितरण तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का मानना है कि इस बार जयपुर में होने वाले मुकाबलों को दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बनाया जाएगा। इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था, स्टेडियम प्रबंधन, अतिथि सत्कार, लॉजिस्टिक्स और अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी समितियां गठित की गई हैं।

  • अनुभवी अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

आयोजन समिति में मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया और खेल प्रबंधन विशेषज्ञ रणविजय सिंह चंपावत को अहम भूमिकाएं दी गई हैं। रणविजय सिंह चंपावत को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मीडिया मैनेजमेंट की कमान मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तेजराज सिंह को दी गई है।

इसके साथ ही नरेंद्र भूरिया, कोमल चौधरी और अनिरुद्ध जगधारी को भी आयोजन से जुड़े विभिन्न कार्यों में शामिल किया गया है। जबकि सहायक अभियंता मनीष बाजिया, खेल अधिकारी करण सिंह, सहायक लेखा अधिकारी अनिल जैन, क्रिकेट प्रशिक्षक मनीष वर्मा और हैंडबॉल प्रशिक्षक अतुल शर्मा को आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं का जिम्मा दिया गया है। सभी सदस्यों को उनके अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर जिम्मेदारियां दी गई हैं, ताकि आयोजन को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।

  • कुल 11 समितियों का किया गया गठन

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने आयोजन से जुड़े कार्यों को व्यवस्थित करने के लिए 11 अलग – अलग समितियों का गठन किया है। इन समितियों में संयोजक, सहसंयोजक और सदस्यों को शामिल किया गया है।

पिच और ग्राउंड प्रबंधन समिति – कोमल चौधरी, मनीष वर्मा और साजिद खान को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। जबकि मीडिया मैनेजमेंट समिति – जनसंपर्क अधिकारी तेजराज सिंह को संयोजक और एम. कलीम को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है।

इसी तरह टिकट व्यवस्था समिति – नरेंद्र भूरिया, तेजराज सिंह और राजेश शर्मा को टिकट वितरण और व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News