iPhone 12 जैसा दिखने वाला iPod touch ला रहा एप्पल, सामने आई डिटेल्स h3>
एप्पल जल्द ही नया आईपॉड टच (iPod touch) लाने जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो इसमें iPhone 12 जैसा डिजाइन होगा। नए आईपॉड टच में आईफोन 12 सीरीज की तर्ज पर वर्गाकार किनारे होंगे और पूरा टच-डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें Touch ID बटन भी नहीं होगा। एप्पल इस आईपॉड टच को इसी साल लॉन्च कर सकती है। मशहूट टेक वेबसाइट MacRumors के Steve Moser ने एक ट्वीट में इन सभी जानकारियों का खुलासा किया है।
Face ID और रियर कैमरा जैसे फीचर्स
स्टीव ने Apple Tomorrow की मदद से इस आईपॉड की कुछ रेंडर तस्वीरें भी शेयर की हैं। तस्वीरों में साफ हो जाता है कि आईपॉड टच 2021 दिखने में काफी हद तक आईफोन 12 जैसा होगा। यह पांच कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन, रेड, पर्पल और ब्लू में देखा गया है। आगे की तरफ इसमें ऑल-स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलती है।
In November 2020, Apple added ‘iPod touch’ to their Apple Music PR blurb. Well now we know why. This Fall Apple is planning to release the next version of the iPod touch. Thanks to @AppleLe257 for sourcing info & @Apple_Tomorrow for the renders! pic.twitter.com/ImQQj3hxDc
— Steve Moser (@SteveMoser) May 21, 2021
यह भी पढ़ें: OnePlus 9R स्मार्टफोन का नया वेरियंट लॉन्च, 24 मई से शुरू होगी सेल
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसमें Face ID का फीचर दिया जा सकता है और इसमें पीछे की तरफ सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है। ध्यान रहे कि ये सिर्फ रेंडर तस्वीरें हैं, फाइनल डिजाइन नहीं है। साथ ही फिलहाल इसके बारे में बेहद कम डिटेल्स ही मिल पाई हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि नए आईपॉड टच की ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जाए। बता दें कि आखिरी बार कंपनी ने iPod Touch को साल 2019 में लॉन्च किया था।
यह भी पढ़ें: ऐपल का बड़ा धमाल, iPhone 12 Series ने सबको छोड़ा दिया पीछे
वर्तमान iPod Touch के फीचर्स
वर्तमान आईपॉड टच डिजाइन के मामले में iPhone SE 2020 की तरह है। इसमें 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। 64 जीबी के बेस मॉडल वाले आईपॉड टच की कीमत 18,900 रुपये है। यह एप्पल के A10 Fusion चिपसेट पर काम करता है, जो शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस देता है। यह चिपसेट ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) बेस्ड गेम, एजुकेशनल एप्स और वेब ब्राउजिंग सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसमें Group FaceTime का फीचर भी दिया था।
एप्पल जल्द ही नया आईपॉड टच (iPod touch) लाने जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो इसमें iPhone 12 जैसा डिजाइन होगा। नए आईपॉड टच में आईफोन 12 सीरीज की तर्ज पर वर्गाकार किनारे होंगे और पूरा टच-डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें Touch ID बटन भी नहीं होगा। एप्पल इस आईपॉड टच को इसी साल लॉन्च कर सकती है। मशहूट टेक वेबसाइट MacRumors के Steve Moser ने एक ट्वीट में इन सभी जानकारियों का खुलासा किया है।
Face ID और रियर कैमरा जैसे फीचर्स
स्टीव ने Apple Tomorrow की मदद से इस आईपॉड की कुछ रेंडर तस्वीरें भी शेयर की हैं। तस्वीरों में साफ हो जाता है कि आईपॉड टच 2021 दिखने में काफी हद तक आईफोन 12 जैसा होगा। यह पांच कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन, रेड, पर्पल और ब्लू में देखा गया है। आगे की तरफ इसमें ऑल-स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलती है।
In November 2020, Apple added ‘iPod touch’ to their Apple Music PR blurb. Well now we know why. This Fall Apple is planning to release the next version of the iPod touch. Thanks to @AppleLe257 for sourcing info & @Apple_Tomorrow for the renders! pic.twitter.com/ImQQj3hxDc
— Steve Moser (@SteveMoser) May 21, 2021
यह भी पढ़ें: OnePlus 9R स्मार्टफोन का नया वेरियंट लॉन्च, 24 मई से शुरू होगी सेल
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसमें Face ID का फीचर दिया जा सकता है और इसमें पीछे की तरफ सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है। ध्यान रहे कि ये सिर्फ रेंडर तस्वीरें हैं, फाइनल डिजाइन नहीं है। साथ ही फिलहाल इसके बारे में बेहद कम डिटेल्स ही मिल पाई हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि नए आईपॉड टच की ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जाए। बता दें कि आखिरी बार कंपनी ने iPod Touch को साल 2019 में लॉन्च किया था।
यह भी पढ़ें: ऐपल का बड़ा धमाल, iPhone 12 Series ने सबको छोड़ा दिया पीछे
वर्तमान iPod Touch के फीचर्स
वर्तमान आईपॉड टच डिजाइन के मामले में iPhone SE 2020 की तरह है। इसमें 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। 64 जीबी के बेस मॉडल वाले आईपॉड टच की कीमत 18,900 रुपये है। यह एप्पल के A10 Fusion चिपसेट पर काम करता है, जो शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस देता है। यह चिपसेट ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) बेस्ड गेम, एजुकेशनल एप्स और वेब ब्राउजिंग सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसमें Group FaceTime का फीचर भी दिया था।