Share Tips: आज IDBI Bank, सिप्ला, ITC के शेयर में निवेश करने से होगा आपका फायदा
घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत गैप ओपनिंग से हुई। इसके तुरंत बाद ही पूरे कारोबारी सत्र में बीएसई (Bse) और एनएसई (NSE) के इंडेक्स लाल निशान में पहुंच गए। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और बैंक शेयरों (bank Stocks) में प्रॉफिट बुकिंग के बाद सूचकांकों पर दबाव देखा गया। बीएसई पावर इंडेक्स (BSE Power Index) ने इस ट्रेंड के उलट कारोबार किया और करीब 1 फ़ीसदी चढ़कर 10 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
मंगलवार को पूरे दिन निफ्टी में 100 पॉइंट के दायरे में कारोबार हुआ और दिल्ली चार्ट पर यह एक छोटा बियरिश कैंडल बना रहा है। यह कैंडल हैंगिंग मैन पेटर्न जैसा दिख रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि शेयर बाजार (Stock Market) का पॉजिटिव मोमेंटम अब खत्म हो सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि निफ्टी (Nifty) 15800 के लेवल को टेस्ट करने वाला है। अगर बाजार में पॉजिटिव मोमेंटम जारी रहता है तो यह इस लेवल से ऊपर टिका रहेगा। इस बीच सवाल यह है कि क्या शेयर बाजार की तेजी से थक चुके बुल (तेजड़िए) अब आराम करेंगे या शेयरों में तेजी जारी रहेगी?
यह भी पढ़ें:
लॉकडाउन में ढील मिली तो रेलवे की इस कंपनी के शेयरों में क्यों आ रही है तेजी?
तेजी के संकेत नहीं
एंजेल ब्रोकिंग के रचित जैन ने कहा कि अगर निफ्टी (Nifty) 15800 अंक के ऊपर बढ़ता है तो यह इंडेक्स को 16000 की तरफ ले जा सकता है। उन्होंने कहा कि निफ्टी (Nifty) 15,670 और 15,600 अंक पर सपोर्ट ढूंढ सकता है। इसके साथ ही 15,770 और 15,800 अंक के लेवल पर उसे कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।
सपोर्ट लेवल पर उम्मीदें
शेयरखान के गौरव रत्न पारखी ने कहा कि पिछले 3 हफ्ते से शेयर बाजार (Stock Market) तेजी के बाद अब थोड़ा आराम करने के मूड में नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि निफ्टी में 15,680 अंक का निचला लेवल एक महत्वपूर्ण सपोर्ट है। अगर यह लेवल टूटता है तो nifty50 15,597-15,611 के बीच के गैप को भर सकता है।
किन शेयरों में आ सकती है तेजी?
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस या एमएससीडी (MACD) के हिसाब से आईडीबीआई बैंक, हिमाद्री स्पेशलिटी, एमएमटीसी, आईटीसी, ग्रीव्स कॉटन, मोरपन लैब, रेन इंडस्ट्रीज, राणा शुगर, बलरामपुर चीनी इंडस्ट्रीज, स्ट्राइड्स फार्मा, सिप्ला, बीएफ यूटिलिटी, रैलिस इंडिया, मैन इंडस्ट्रीज, भागेरिया इंडस्ट्रीज, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, उत्तम शुगर मिल, जेनसार टेक्नोलॉजी, हिंदुस्तान युनिलीवर, डालमिया भारत सूगर, नवीन फ्लोरीन, शक्ति शुगर, जेबीएम ऑटो, केसीपी, क्विक हील टेक्नोलॉजी जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही उमंग डेयरी, जुआरी एग्रो, बीएफ इन्वेस्टमेंट, वर्धमान पॉलिटेक्स, जीएसएस इन्फोटेक, वाडीलाल इंडस्ट्रीज, वर्धमान टैक्सटाइल्स, धारानी शुगर इंडस्ट्रीज, अतुल इंटरनेशनल जैसे शेयरों में भी तेजी दर्ज की जा सकती है।
किन शेयरों में आ सकती है कमजोरी?
मोमेंटम एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस या एमएससीडी (MACD) के हिसाब से बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा मोटर्स, आलोक इंडस्ट्रीज, इंडियन बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, बजाज फाइनेंस, थिरुमलाई केमिकल्स, ऑनमोबाइल ग्लोबल, रिको ऑटो, अरविंद फैशन, चेन्नई पेट्रोकेम, फिनोलेक्स केमिकल, अवंती फीड्स, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, सीसीएल प्रोडक्ट्स इंडिया, वालचंदनगर, गुड लक इंडिया, वैबसोल एनर्जी, अपेक्स फ्रोजन फूड्स ग्लोबल, आरएसडब्ल्यूएम, रामको सीमेंट, गोदरेज एग्रोवेट, नेस्ले इंडिया, टाइम्स गारंटी, टीवीएस श्रीचक्र, ग्रीनलैम इंडस्टरीज के शेयरों में कमजोरी के संकेत बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
टेस्ला के एलन मस्क और ऐमजॉन के जेफ़ बेजोस की इस समानता के बारे में जानते हैं आप
यह भी पढ़ें: रोचक तथ्य : इतिहास में जब जानवरों को सुनाई फांसी तथा अन्य सजा
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.