लखनऊ के बारे में कुछ ख़ास बातें ।

738

नवाबो के शहर के नाम से जाने जाना वाला लखनऊ प्राचीन काल में लक्ष्मणपुर और लखनपुर के नाम से जाना जाता था। कहा जाता है कि अयोध्या के राम ने लक्ष्मण को लखनऊ भेंट किया था। लखनऊ के वर्तमान स्वरूप की स्थापना नवाब आसफउद्दौला ने 1775 ई.में की थी। अवध के शासकों ने लखनऊ को अपनी राजधानी बनाकर इसे समृद्ध किया। लेकिन बाद के नवाब विलासी और निकम्मे साबित हुए। आगे चलकर लॉर्ड डलहौली ने अवध का अधिग्रहण कर ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया। 1850 में अवध के अन्तिम नवाब वाजिद अली शाह ने ब्रिटिश अधीनता स्वीकार कर ली। इतिहास से लेकर अपनी रीती रिवाज, खान पान, पर्यटन की दृष्टि और लखनवी अंदाज से दुनिया भर के लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करने वाले लखनऊ शहर से जुडी काफी रोमांचक तथ्य है जिनसे आप शायद ही वाकिफ हो, आइयें नवाबो के शहर को थोड़ा और करीब से जानते है ।