Instagram पर युवती की फोटो डालना पड़ा भारी, बहाने से खेत में बुलाकर कर दी गई हत्या – News4Social

72
Instagram पर युवती की फोटो डालना पड़ा भारी, बहाने से खेत में बुलाकर कर दी गई हत्या – News4Social

Instagram पर युवती की फोटो डालना पड़ा भारी, बहाने से खेत में बुलाकर कर दी गई हत्या – News4Social

Image Source : X.COM/BALLIAPOLICE
पुलिस ने कहा कि इस मामले में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘Instagram’ पर एक युवती की फोटो शेयर करने को लेकर एक फोटोग्राफर की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के खाकी बाबा मठिया के पास गेहूं के खेत में पिछले शनिवार की शाम 24 साल के चंदन बिंद का क्षत-विक्षत शव मिला था। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।

‘रानीगंज में फोटोग्राफी का काम करता था’

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मानगढ़ गांव का निवासी चंदन बिंद रानीगंज बाजार में फोटोग्राफी का काम करता था। वह 18 मार्च की रात से लापता था। पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम ने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता श्याम बिहारी प्रसाद की तहरीर पर उसके गांव के सुरेन्द्र, श्री भगवान, बलि यादव और दीपक यादव एवं बिहार के सारण जिले के रहने वाले रोहित यादव के विरुद्ध हत्या के आरोप में FIR दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि श्याम बिहारी प्रसाद ने तहरीर में बताया था कि चंदन को उसके घर से सुरेन्द्र, श्री भगवान, बलि यादव, दीपक यादव और रोहित यादव लेकर गए तथा उसकी हत्या करके शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया।

शादी के बाद भी फोन कर देता था मृतक

पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी सुरेंद्र यादव और उसके ममेरे भाई रोहित यादव को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों ने चंदन की चाकू मारकर हत्या करने के बाद उसकी लाश को गेहूं के खेत में फेंक दिया था। उन्होंने तहरीर के हवाले से कहा, ‘चंदन सुरेंद्र यादव की बहन से फोन पर बातचीत करता था। सुरेंद्र की बहन की इस बीच शादी हो गई तो वह उसे ससुराल में भी फोन करता था। सुरेंद्र ने उसे ऐसा करने से कई बार मना किया, लेकिन चंदन नहीं माना।’ फहीम ने बताया कि चंदन ने लड़की के ससुराल जाकर भी उससे मिलने की कोशिश की मगर लड़की ने मना कर दिया।

‘चंदन को खेत में बुलाकर कर दी हत्या’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की के बर्ताव से चिढ़कर चंदन ने इंस्टाग्राम पर लड़की की तस्वीरें शेयर कर दीं जिस पर लड़की के ससुराल वाले नाराज हो गए। उन्होंने बताया कि लड़की ने अपने मायके में इसकी शिकायत की जिसके बाद सुरेंद्र यादव ने चंदन से बदला लेने की ठानी। उसने होली के दिन चंदन से दोस्ती का नाटक किया, फिर 18 मार्च की रात किसी और के मोबाइल फोन से चंदन को बातचीत के बहाने खेत में बुलाया। फहीम ने बताया कि खेत में पहले से मौजूद सुरेंद्र और उसके दोस्त रोहित ने चाकू मारकर चंदन की हत्या कर दी और उसकी लाश को पास में ही गेहूं के खेत में फेंक दिया। (भाषा)

Latest Crime News

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News