Indore Omicron Update : इंदौर में ओमिक्रोन के मिले आठ मरीज? सरकार का जवाब जानिए

95
Indore Omicron Update : इंदौर में ओमिक्रोन के मिले आठ मरीज? सरकार का जवाब जानिए

Indore Omicron Update : इंदौर में ओमिक्रोन के मिले आठ मरीज? सरकार का जवाब जानिए

हाइलाइट्स

  • एमपी के इंदौर में ओमिक्रोन के आठ मरीज हैं?
  • चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने इसे किया खारिज
  • प्राइवेट लैब को विश्वास है कि विदेश से लौटे आठ लोग ओमिक्रोन से संक्रमित
  • इन्हें सैम्स अस्पताल में कराया गया था भर्ती

इंदौर
एमपी (Madhya Pradesh Today News) में अभी तक ओमिक्रोन के मरीज सरकारी आंकड़ों में नहीं मिले हैं। इंदौर के एक प्राइवेट लैब को विश्वास है कि विदेश से लौटे आठ लोग ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित हैं, जबकि राज्य सरकार का कहना है कि इसके बारे में हमें अभी तक एनसीडीसी से कोई कंफर्मेशन नहीं मिला है कि एमपी में ओमिक्रोन के मरीज हैं।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमें आधिकारिक रूप से अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। प्राइवेट लैब एमपी में ओमिक्रोन वैरिएंट की जांच के लिए ऑथराइज्ड नहीं हैं। ओमिक्रोन को लेकर सिर्फ एनसीडीसी (नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल) ही रिपोर्ट जारी करेगी। वहीं, संभागायुक्त पवन शर्मा ने कहा कि मैं एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन ऑफिस से ओमिक्रोन के संबंध में चेक करवाता हूं।

उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्म आरती को लेकर बड़ा बदलाव, आने से पहले पढ़ लें यह खबर
सूत्रों ने बताया कि श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एक जीनोम प्रयोगशाला है। इनके परीक्षण परिणामों की पुष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी की ओर से की गई है। आठ कथित ओमिक्रोन मरीजों को इलाज के लिए एसआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Coronavirus Cases in MP Live: बढ़ रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, दो महीने बाद एक दिन में मिले 30 नए केस, एनसीडीसी ने दे चेतावनी
एसआईएमएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, CSIR-IGIB के साथ अपने संवाद को साझा किया है। इसमें केंद्रीय एजेंसी के एक वैज्ञानिक कहते हैं कि एमपी के दोनों सैंपल सीक्वेंस में क्लैड 21K और वंशावली B.1.1.1.529 (BA.1) के साथ ओमिक्रोन केस दिखाया गया है। अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि कोविड संक्रमित आठ विदेशी यात्रियों के सैंपल का परीक्षण किया गया है। स्थानीय प्रशासन की तरफ से जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए एनसीडीसी को भेजा है।

सभी सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग आसान नहीं, ना ही कुछ मिलने वाला है, एक्सपर्ट बोले- बढ़ेगा लैब पर प्रेशर
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के रेकॉर्ड के अनुसार, आठ कथित ओमिक्रोन मरीज करीब दो सप्ताह पहले विदेश से लौटे थे। इनमें से एक 26 वर्षीय महिला तंजानिया से लौटी है, अमेरिका से 20 और 21 वर्ष के दो युवक लौटे हैं, संयुक्त अरब अमीरात से 26 और 31 वर्ष के दो युवक लौटे हैं। साथ ही घाना से एक और यूके से एक 23 वर्षीय महिला लौटी है।

‘वफादार’ कुत्ते का जन्मदिन, होर्डिंग में उसके दलबदलू, धोखेबाज, चापलूस और खुजली दोस्तों की तस्वीर
वहीं, सरकारी रेकॉर्ड के अनुसार इंदौर संभाग से 1103 लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एनसीडीसी को भेजे गए हैं। इसके साथ ही हफ्तों बाद एमपी में शनिवार को कोविड के 42 मरीज 24 घंटे के अंदर मिले हैं। इसमें सबसे अधिक इंदौर में 22 और भोपाल में 12 मरीज मिले हैं। साथ ही पांच मरीज उज्जैन में मिले हैं।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News