Indore News : सरकारी बगीचे में शादी करना पड़ा महंगा | Marrige In A Government Garden, IMC Done Action | Patrika News h3>
खाना बनाने और गंदगी करने पर नगर निगम की कार्रवाई, हटवाई सजावट और केटरिंग का सारा सामान
इंदौर
Updated: April 22, 2022 11:35:07 am
इंदौर. सरकारी बगीचे में शादी करना एक परिवार को मंहगा पड़ गया, क्योंकि नगर निगम ने कार्रवाई कर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। बगीचे में शादी समारोह आयोजित कर खाना बनाने और गंदगी करने पर यह कार्रवाई की गई। इसके साथ ही सजावट और केटरिंग का सारा सामान हटवाया।
Indore News : सरकारी बगीचे में शादी करना पड़ा महंगा
शहर के सरकारी बगीचों का विकास और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत बगीचों में यह कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर बगीचों में किसी भी प्रकार का आयोजन और कचरा व गंदगी न हो इस पर नजर रखने और कार्रवाई करने के आदेश उद्यान विभाग के अफसरों को दिए गए हैं। कल जब जोन-11 के वार्ड 48 में आने वाली मिश्र विहार कॉलोनी में निरीक्षण के लिए उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सरकारी बगीचे में शादी समारोह आयोजित कर भोजन बनाया जा रहा है। इससे बगीचे में कचरा व गंदगी हो रही है। इस पर उन्होंने समारोह आयोजित करने वाले लोगों को बुलाया और सरकारी बगीचे में इस तरह का आयोजन करने पर फटकार लगाई। साथ ही मौके पर जोन-11 के सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएसआई) और दरोगा को बुलवाकर चालान बनाकर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना देने में आयोजकों ने पहले आनाकानी की, लेकिन सख्ती करने पर दे दिए।
जुर्माना वसूल करने के बाद निगम अफसरों ने बगीचे से केटरिंग और सजावट का सारा सामान हटवाया। साथ ही बगीचे में इस तरह का आयोजन न करने की चेतावनी दी। इधर, उद्यान अधिकारी पाटिल का कहना है कि निगमायुक्त के निर्देश पर शहर के बगीचों का विकास व सौन्दर्यीकरण कार्य किया जा रहा। इनकी सुंदरता बनी रहे इसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है। कल मिश्र विहार कॉलोनी बगीचे में शादी समारोह होने पर कार्रवाई कर 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।
फिर रोड पर करना पड़ी शादी मिश्र विहार कॉलोनी बगीचे में जांगीड़ परिवार की शादी हो रही थी। निगम अफसरों के कार्रवाई करने और बगीचे से सारा सामान हटवाने के बाद परिवार को रोड पर शादी समारोह आयोजित करना पड़ा। इस कारण रास्ता बंद हो गया और कॉलोनी के लोगों को आवगमन में दिक्कत अलग हुई। बगीचे में शादी समारोह करने वाले परिवार ने सजावट इस तरह की थी जैसी मैरेज गार्डन में की जाती है।
अगली खबर

खाना बनाने और गंदगी करने पर नगर निगम की कार्रवाई, हटवाई सजावट और केटरिंग का सारा सामान
इंदौर
Updated: April 22, 2022 11:35:07 am
इंदौर. सरकारी बगीचे में शादी करना एक परिवार को मंहगा पड़ गया, क्योंकि नगर निगम ने कार्रवाई कर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। बगीचे में शादी समारोह आयोजित कर खाना बनाने और गंदगी करने पर यह कार्रवाई की गई। इसके साथ ही सजावट और केटरिंग का सारा सामान हटवाया।
Indore News : सरकारी बगीचे में शादी करना पड़ा महंगा
शहर के सरकारी बगीचों का विकास और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत बगीचों में यह कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर बगीचों में किसी भी प्रकार का आयोजन और कचरा व गंदगी न हो इस पर नजर रखने और कार्रवाई करने के आदेश उद्यान विभाग के अफसरों को दिए गए हैं। कल जब जोन-11 के वार्ड 48 में आने वाली मिश्र विहार कॉलोनी में निरीक्षण के लिए उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सरकारी बगीचे में शादी समारोह आयोजित कर भोजन बनाया जा रहा है। इससे बगीचे में कचरा व गंदगी हो रही है। इस पर उन्होंने समारोह आयोजित करने वाले लोगों को बुलाया और सरकारी बगीचे में इस तरह का आयोजन करने पर फटकार लगाई। साथ ही मौके पर जोन-11 के सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएसआई) और दरोगा को बुलवाकर चालान बनाकर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना देने में आयोजकों ने पहले आनाकानी की, लेकिन सख्ती करने पर दे दिए।
अगली खबर