Indore News : पुलिस ने छोड़ा, नगर निगम इंजीनियरों ने फिर पकड़ा चोरी करते | Police Left Thief, Municipal Corporation Again Caught Stealing | Patrika News

120
Indore News : पुलिस ने छोड़ा, नगर निगम इंजीनियरों ने फिर पकड़ा चोरी करते | Police Left Thief, Municipal Corporation Again Caught Stealing | Patrika News

Indore News : पुलिस ने छोड़ा, नगर निगम इंजीनियरों ने फिर पकड़ा चोरी करते | Police Left Thief, Municipal Corporation Again Caught Stealing | Patrika News

रंगेहाथ पकडक़र किया पुलिस के हवाले, मल्हारगंज थाने में प्रकरण दर्ज

 

 

इंदौर

Updated: April 13, 2022 11:21:58 am

इंदौर. रोड के बीच लगी सेंट्रल लाइट की केबल चुराने वाले चोर को एमजी रोड थाने की पुलिस को सौंपा गया था, जिसे बिना कार्रवाई किए छोड़ दिया गया था। इससे चोर का दुस्साहस बढ़ गया और उसने फिर से केबल चुराना शुरू कर दिया। इस पर नगर निगम इंजीनियरों ने केबल चोर को रंगेहाथ पकड़ा और मल्हारगंज थाने पर पुलिस के हवाले किया। पहले पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने में आनाकानी की, लेकिन जब निगम अफसरों ने वरिष्ठ स्तर पर बात की तो फिर केबल चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

Indore News : पुलिस ने छोड़ा, नगर निगम इंजीनियरों ने फिर पकड़ाया चोरी करते

शहर की सडक़ों को रात में रोशन रखने की व्यवस्था नगर निगम का विद्युत विभाग संभालता है। विभाग इन दिनों मुख्य मार्गों पर लगी सेंट्रल लाइट की केबल चुराने वाले चोरों से खासा परेशान है। पोल बॉक्स से फिङ्क्षटग्स तक की केबल चोरी हो रही है। इस वजह से मेनरोड की सेंट्रल लाइट रात के समय बंद हो जाती है। ऐसी स्थिति में क्षेत्रीय लोगों और वाहन चालकों को आवागमन में कठिनाई होती है। इसके साथ ही दुर्घटना होने की आशंका अलग बनी रहती है। शहर के जिन मेनरोड पर केबल चोरी और सेंट्रल लाइट बंद हो रही है, उनमें महेश गार्ड चौराहे से लक्ष्मी बाई प्रतिमा, मरीमाता चौराहा से महेश गार्ड चौराहा और चंदन नगर चौराहा से नूरानी नगर चौराहा तक लगी सेंट्रल लाइट शामिल है। केबल चोरी होने पर लाइट बंद होने से परेशान निगम विद्युत विभाग के अफसरों ने पिछले दिनों चोर को पकडऩे के लिए तीन थानों चंदन नगर, मल्हारंगज और सदर बाजार की पुलिस को चि_ी लिखी। इसके साथ ही निगमकर्मियों ने चंदन नगर क्षेत्र में सकीना मंजिल रोड मस्जिद के सामने गली नंबर 5 में रहने वाले नौशाद पिता मोहम्मद साबिर को पकडक़र एमजी रोड थाने की पुलिस को सौंपा, लेकिन केबल चुराने वाले नौशाद के खिलाफ कोई कार्रवाई न कर छोड़ दिया गया। इस पर उसके हौंसले इतने बुलंद हो गए कि उसने फिर से केबल चुराना शुरू कर दिया।

Indore News : पुलिस ने छोड़ा, नगर निगम इंजीनियरों ने फिर पकड़ाया चोरी करतेवरिष्ठ अफसरों से बात करने पर हुआ प्रकरण दर्ज इसके चलते किला मैदान जोन के सामने निगम कर्मचारियों ने सेंट्रल लाइट की केबल चोरी करते नौशाद को दो दिन पहले 11 अप्रैल को फिर रंगे हाथ पकड़ा और सीधे मल्हारगंज पुलिस थाने पर ले गए। यहां पर रोशन बाग कॉलोनी में रहने वाले निगम के उपयंत्री कृष्णकांत पिता प्रेम कुमार यादव ने जब केबल चोर नौशाद के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराना चाहा तो थाने पर मौजूद जवानों ने प्रकरण दर्ज करने में आनाकानी की। इस पर मामले से सहायक यंत्री लक्ष्मीकांत बाजपेयी को अवगत काराया गया। इस पर उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अफसरों से बात की। इसके बाद मल्हारगंज पुलिस ने नौशाद के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया। उसके पास से 16 फीट लंबी 800 रुपए कीमत की केबल मिली है। निगम अफसरों के अनुसार नौशाद ने केबल चुराने वाले चंदन नगर के 4-5 लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं। इनको पकडऩे की कार्रवाई की जा रही है।
newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News