Indore News : अब मरीमाता से इमली बाजार चौराहा तक होगी तोड़फोड़ | Now There Will Be Sabotage From Marimata To Imli Bazar Intersection | Patrika News

240
Indore News : अब मरीमाता से इमली बाजार चौराहा तक होगी तोड़फोड़ | Now There Will Be Sabotage From Marimata To Imli Bazar Intersection | Patrika News

Indore News : अब मरीमाता से इमली बाजार चौराहा तक होगी तोड़फोड़ | Now There Will Be Sabotage From Marimata To Imli Bazar Intersection | Patrika News

नगर निगम ने आज सुबह से डालना शुरू की सेंट्रल लाइन, 60 फीट चौड़ी रोड बनाने में 100 से ज्यादा निर्माण बाधित

इंदौर

Published: April 20, 2022 11:22:46 am

इंदौर. नगर निगम अब मरीमाता से इमली बाजार चौराहा (सुभाष मार्ग) तक रोड चौड़ीकरण करने जा रहा है। इसको लेकर आज सुबह से सेंट्रल लाइन डालने का काम शुरू किया गया। 60 फीट चौड़ी बनने वाली रोड में 100 से ज्यादा बाधक निर्माण आएंगे। सेंट्रल लाइन डालने के बाद रोड की चौड़ाई के हिसाब से बाधक निर्माण पर निशान लगेंगे और फिर तोडफ़ोड़ होगी। दरअसल यह रोड लंबे समय से अटकी पड़ी थी, जिसको बनाने का मुहूर्त निगम ने निकालकर काम शुरू कर दिया है।

Indore News : अब मरीमाता से इमली बाजार चौराहा तक होगी तोड़फोड़

शहर में सडक़ चौड़ीकरण का काम निगम की योजना शाखा और स्मार्ट सिटी कंपनी कर रही है ताकि यातायात को सुगम किया जा सके। इन दिनों शहर के मध्य क्षेत्र में रोड चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। इसके तहत जहां बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक 60 फीट चौड़ी रोड बनाई जी रही है, वहीं आने वाले दिनों में ङ्क्षजसी चौराहा से सुभाष मार्ग होते रामबाग पुल तक 100 फीट चौड़ी रोड बनाने की तैयारी हो गई है। इसको लेकर स्मार्ट सिटी कंपनी ने सेंट्रल लाइन डालने के साथ रोड की दोनों तरफ बाधक निर्माण चिन्हित कर तोडफ़ोड़ के निशान लगा दिए हैं। अब किसी भी दिन रोड चौड़ीकरण में बाधित मकान-दुकान और अन्य निर्माण पर निगम की जेसीबी-पोकलेन चल जाएगी।

Indore News : अब मरीमाता से इमली बाजार चौराहा तक होगी तोड़फोड़इधर, बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री और ङ्क्षजसी चौराहा से सुभाष मार्ग होते रामबाग पुल तक रोड चौड़ीकरण का काम स्मार्ट सिटी कंपनी कर रही है, वहीं मरीमाता से इमली बाजार चौराहा (सुभाष मार्ग) तक 60 फीट चौड़ी और 1. 3 किलोमीटर सडक़ बनाने का मुहूर्त भी निगम योजना शाखा ने निकाल आज से काम शुरू कर दिया। सुबह 7 बजे मरीमाता चौराहा पर योजना शाखा के अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, सहायक यंत्री नरेश जायसवाल, क्षेत्रीय भवन अधिकारी शांतिलाल यादव और निरीक्षक विनोद शर्मा पहुंचे। इन्होंने मरीमाता चौराहा से सदर बाजार की तरफ रोड चौड़ीकरण को लेकर सेंट्रल लाइन डालने का काम शुरू किया, जो आज और कल में पूरा किया जाएगा। योजना शाखा के अफसरों की मानें तो मरीमाता चौराहा से इमली बाजार चौराहा तक 100 से ज्यादा मकान-दुकान और अन्य निर्माण बाधित आएंगे। सेंट्रल लाइन डालने के बाद रोड की चौड़ाई के हिसाब से बाधक निर्माण पर निशान लगाए जाएंगे और फिर तोडफ़ोड़ होगी। हालांकि मध्य क्षेत्र में बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री, ङ्क्षजसी चौराहा से रामबाग पुल और मरीमाता से इमली बाजार चौराहा तक रोड चौड़ीकरण होने के बाद जहां यातायात सुगम होगा, वहीं वाहन चालकों को बार-बार लगने वाले जाम से मुक्ति भी मिलेगी।
Indore News : अब मरीमाता से इमली बाजार चौराहा तक होगी तोड़फोड़9 करोड़ की लागत से होगा निर्माण मरीमाता से इमली बाजार चौराहा तक रोड चौड़ीकरण को लेकर निगम योजना शाखा ने टेंडर पिछले दिनों जारी कर दिए थे। टेंडर आने के साथ मंजूर हो गए है। निगम यह सडक़ 9 करोड़ रुपए में बनाएगा। इसको लेकर इस बार के बजट में भी प्रावधान किया गया है।

इमली बाजार से राजबाड़ा तक स्मार्ट सिटी बनाएगी रोड निगम ने पहले मरीमाता चौराहा से सदर बाजार, इमली बाजार होते हुए राजबाड़ा पुलिस चौकी तक रोड चौड़ीकरण की प्लाङ्क्षनग की थी। इसे अब बदल दिया गया है। अब यह रोड दो हिस्से में बनेगी। इसके तहत मरीमाता चौराहा से सदर बाजार होते इमली बाजार चौराहा तक रोड का निर्माण निगम योजना शखा करेगी। इसके आगे इमली बाजार चौराहा से राजबाड़ा तक रोड स्मार्ट सिटी कंपनी बनाएगी। उसने भी रोड चौड़ीकरण को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News