Indore Crime News: गर्लफ्रेंड को मारकर शादीशुदा प्रेमी ने शव को गटर में डाला, तीना साल बाद हुआ खुलासा h3>
इंदौर: एमपी में इंदौर पुलिस ने एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा किया है। तीन साल पहले एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को चैंबर में डाल दिया था। शव के ऊपर उसने नमक रखकर कंबल से ढक दिया था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा तीन साल बाद किया है। हत्याकांड से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दरअसल, इंदौर तीन बच्चों के पिता विशाल को अर्चना नामक युवती को प्रेम हुआ था। अर्चना को यह नहीं पता था कि उसके प्यार के चक्कर में वह अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठेगी। परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक तीन साल पहले जब लोग कोरोना से जूझ रहे थे, तभी अर्चना विशाल को शादी के लिए लगातार परेशान करने लगी। इसकी वजह से विशाल ने एक दिन युवती को मिलने बुलाया। इसी दौरान अर्चना की चुन्नी से ही विशाल ने उसका गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
लाश ठिकाने लगाने में दोस्तों ने की मदद
इतना ही नहीं विशाल ने लाश ठिकाने लगाने के लिए अपने दोस्तों की मदद ली। दो मित्र सत्यनारायण और शिवनंदन को घर बुलाया। लाश को विशाल ने घर के पीछे बने एक गटर के चैंबर में डालकर उसके ऊपर नमक और कंबल डाल दिया। इसके बाद उसने चैंबर को बंद कर दिया। विशाल की मंशा थी कि चैंबर में लाश आसानी से गल जाए और किसी को युवती के बारे में पता भी नहीं चले।
तीन साल बाद खुलासा
पुलिस ब्लाइंड केस की लगातार जांच कर रही थी। तीन साल की सघन तहकीकात के बाद अंततः पुलिस ने विशाल के साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। विशाल की तलाश जारी है।
ऐसे मिला था सुराग
दरअसल, 2021 में परदेशीपुरा में सड़क निर्माण और नाला चौड़ीकरण का कार्य चल रहा था। खुदाई में युवती के शरीर के कुछ हिस्से और कंकाल मिले थे। इसके बाद से पुलिस लगातार इसकी कड़ियां जोड़ने में जुटी थी। परदेशीपुरा टीआई पंकज द्विवेदी ने बताया कि युवती की पहचान हीरानगर निवासी अर्चना के रूप में हुई है जो 6 मई 2020 से लापता थी। आरोपी विशाल प्रजापति ने दोस्त सत्यनारायण और शिवनदंन के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। आरोपी सत्यनारायण और शिवनंदन को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी विशाल फरार है। वह अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा है और पहले भी जेल जा चुका है।
पूछताछ में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने कबूला कि विशाल की पत्नी को अर्चना से अफेयर की बात पता चल गई थी। इसके बाद विशाल ने हमसे उसे मारने की बात कही। इसके बाद गला घोंटा और लाश को चैंबर में फेंक आए थे। वहीं, पुलिस अब युवती की शिनाख्त के लिए परिवार के सदस्य का डीएनए टेस्ट कराएगी।
रिपोर्ट – संजय कुमार
इसे भी पढ़ें
उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
दरअसल, इंदौर तीन बच्चों के पिता विशाल को अर्चना नामक युवती को प्रेम हुआ था। अर्चना को यह नहीं पता था कि उसके प्यार के चक्कर में वह अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठेगी। परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक तीन साल पहले जब लोग कोरोना से जूझ रहे थे, तभी अर्चना विशाल को शादी के लिए लगातार परेशान करने लगी। इसकी वजह से विशाल ने एक दिन युवती को मिलने बुलाया। इसी दौरान अर्चना की चुन्नी से ही विशाल ने उसका गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
लाश ठिकाने लगाने में दोस्तों ने की मदद
इतना ही नहीं विशाल ने लाश ठिकाने लगाने के लिए अपने दोस्तों की मदद ली। दो मित्र सत्यनारायण और शिवनंदन को घर बुलाया। लाश को विशाल ने घर के पीछे बने एक गटर के चैंबर में डालकर उसके ऊपर नमक और कंबल डाल दिया। इसके बाद उसने चैंबर को बंद कर दिया। विशाल की मंशा थी कि चैंबर में लाश आसानी से गल जाए और किसी को युवती के बारे में पता भी नहीं चले।
तीन साल बाद खुलासा
पुलिस ब्लाइंड केस की लगातार जांच कर रही थी। तीन साल की सघन तहकीकात के बाद अंततः पुलिस ने विशाल के साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। विशाल की तलाश जारी है।
ऐसे मिला था सुराग
दरअसल, 2021 में परदेशीपुरा में सड़क निर्माण और नाला चौड़ीकरण का कार्य चल रहा था। खुदाई में युवती के शरीर के कुछ हिस्से और कंकाल मिले थे। इसके बाद से पुलिस लगातार इसकी कड़ियां जोड़ने में जुटी थी। परदेशीपुरा टीआई पंकज द्विवेदी ने बताया कि युवती की पहचान हीरानगर निवासी अर्चना के रूप में हुई है जो 6 मई 2020 से लापता थी। आरोपी विशाल प्रजापति ने दोस्त सत्यनारायण और शिवनदंन के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। आरोपी सत्यनारायण और शिवनंदन को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी विशाल फरार है। वह अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा है और पहले भी जेल जा चुका है।
पूछताछ में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने कबूला कि विशाल की पत्नी को अर्चना से अफेयर की बात पता चल गई थी। इसके बाद विशाल ने हमसे उसे मारने की बात कही। इसके बाद गला घोंटा और लाश को चैंबर में फेंक आए थे। वहीं, पुलिस अब युवती की शिनाख्त के लिए परिवार के सदस्य का डीएनए टेस्ट कराएगी।
रिपोर्ट – संजय कुमार
इसे भी पढ़ें