Indore: रिटायर्ड पुलिसकर्मी की कथित गुंडागर्दी से परेशान रहवासी, जनसुनवाई में लगाई गुहार

159
Indore: रिटायर्ड पुलिसकर्मी की कथित गुंडागर्दी से परेशान रहवासी, जनसुनवाई में लगाई गुहार

Indore: रिटायर्ड पुलिसकर्मी की कथित गुंडागर्दी से परेशान रहवासी, जनसुनवाई में लगाई गुहार

एमपी में इंदौर के अशोक नगर में रहने वाले लोग एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी की कथित बदतमीजी और गुंडागर्दी से परेशान होकर जनसुनवाई में पहुंचे। मंगलवार को रहवासियों ने पुलिस को बताया कि रिटायर्ड पुलिसकर्मी और उसके परिवार के लोग उनके साथ मारपीट करते हैं। एडिशनल डीसीपी ने एरोड्रम थाना को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

 

हाइलाइट्स

  • रिटायर्ड पुलिसकर्मी की हरकतों से परेशान अशोक नगर के रहवासी
  • स्थानीय लोगों ने पुलिस की जनसुनवाई में की शिकायत
  • लोगों का आरोप- रहवासियों से मारपीट करता है पुलिसकर्मी का परिवार
इंदौरः मध्य प्रदेश में इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अशोक नगर के रहवासी एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी की कथित गुंडागर्दी से परेशान हैं। उनका आरोप है कि पुलिसकर्मी और उसके परिवार के लोग रहवासियों के साथ बदतमीजी करते हैं। परेशान रहवासी मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई में पहुंचे। पूरे मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी ने एरोड्रम थाने को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

रहवासियों के साथ मारपीट का आरोप

रहवासियों ने बताया कि मंदिर में पूजा करने को लेकर कुछ दिनों पूर्व विवाद हुआ था। इस दौरान रिटायर्ड पुलिसकर्मी और उसके भाई ने रहवासियों के साथ मारपीट की थी। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की पूरी घटना कैद हुई थी।

मंदिर आने वाले लोगों से बदतमीजी

एरोड्रम थाना क्षेत्र के अशोक नगर में रहने वाले जितेंद्र राठौर ने अपने घर पर खाटू श्याम का मंदिर बनवाया है। इस मंदिर में आस-पास रहने वाले लोग भी दर्शन करने जाते हैं। जितेंद्र के घर के पास रहने वाले रिटायर्ड पुलिसकर्मी बब्बन भावसार को यह पसंद नहीं है। वह अक्सर मंदिर में आने वाले लोगों के साथ बदतमीजी करता है। कुछ दिन पहले इससे नाराज होकर बब्बन भावसार और उसके भाई रमेश चंद्र ने जितेंद्र राठौर के परिवार के साथ मारपीट की। दोनों भाइयों ने मिलकर जितेंद्र के परिवार के लोगों को लाठी-डंडों से पीटा। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

मामले की जांच के आदेश

मंगलवार को स्थानीय रहवासियों के साथ पीड़ित परिवार जनसुनवाई में पहुंचा और रिटायर्ड पुलिसकर्मी की शिकायत की। एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया ने एरोड्रम थाने को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News