हमारे देश के लिए ही नहीं, अपितु पूरी दुनिया के लिए प्रदूषण एक गंभीर समस्या बना हुआ है. जिसका सीधा असर इंसानों की सेहत पर पड़ता है. प्राचीन समय से कहवावत भी रही है कि पहला सुख निरोगी काया का होता है. प्रदूषण की बात करें तो उसमें धुआं भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. धुआं ना सिर्फ हमारे श्वसन तंत्र और दमा के रोगीयों के लिए हानिकारक है, बल्कि यह हमारी आँखो पर भी बहुत बुरा प्रभाव डालता है.
सरकार की तरफ से लगातार कोशिस की जाती रहती है तथा प्रदूषण को लेकर कोर्ट की तरफ से भी लगातार ध्यान देने की बात कही जाती रही है. लेकिन इसी बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर यह है कि भारत का राज्य हिमाचल प्रदेश देश का पहला धुआं मुक्त राज्य बन गया है. जो हिमाचल प्रदेश के लिए ही नहीं भारत के लिए भी एक गर्व की बात है. इसके लिए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए गए हैं.
इस उपलब्धि में हिमाचल प्रदेश की सरकार का काम भी सराहनीय है. हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से गृहिणियों को रसोई के धुएं से राहत दिलाने के लिए हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना भी आरंभ की गई है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना से वंचित परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं. बड़ी संख्या में पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं. इस योजना ने भी हिमाचल देश का पहला धुआं मुक्त राज्य बनने में बहुमूल्य योगदान दिया है.
यह भी पढे़ें: अफ्रीका का सबसे कम जनसंख्या वृद्धि वाला देश कौन सा है?
हिमाचल प्रदेश के देश का पहला धुआं मुक्त राज्य बनने के बाद और राज्यों को भी इसके लिए प्रयास करना चाहिए ताकि वहां के लोग साफ स्वस्थ हवा में सांस ले सकें. सबसे बड़ी समस्या गृहणियों को आती है, जो चूल्हे पर खाना बनाती हैं. इससे उनकी आँखों पर भी इसका बुरा असर पड़ता है.