Indian Railways News: अब ट्रेन के डिब्बों में वायरस से बचने का भी इंतजाम, जानिए रेलवे ने क्या की है तैयारी

129
Indian Railways News: अब ट्रेन के डिब्बों में वायरस से बचने का भी इंतजाम, जानिए रेलवे ने क्या की है तैयारी

Indian Railways News: अब ट्रेन के डिब्बों में वायरस से बचने का भी इंतजाम, जानिए रेलवे ने क्या की है तैयारी

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने वायरस से पैदा होने वाली बीमारियों से यात्रियों को बचाने के लिए कदम उठाया है। रेलवे इसके लिए तांबे का इस्तेमाल कर रहा है। ट्रेन के दरवाजों और डिब्बे के गलियारों में हैंडल आदि पर रेलवे सूक्ष्मजीव रोधी तांबे (anti-microbial copper) का प्रयोग कर रहा है। इससे यात्री वायरस के कम से कम संपर्क में आ सकेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में यह जानकार दी है। कोरोना वायरस महामारी के बाद से दुनियाभर की सरकारें अपनी जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग कदम उठा रही हैं। इसी तरह भारत सरकार के अलग-अलग विभाग दीर्घकालिक प्रभावी बचाव के कदम उठा रहे हैं। बता दें कि रेलवे यात्रियों की सहूलियत के लिए देशभर में कई रूट्स पर होली स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) का संचालन भी कर रही है। जो यात्री होली पर अपने घर जा रहे हैं, उन्हें इससे काफी फायदा होगा।

300 डिब्बों में दरवाजों पर होगी तांबे की परत
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha) में बताया कि वायरस के खिलाफ दीर्घकालिक प्रभावी बचाव के कदम के तहत रेलगाड़ियों के 300 डिब्बों में प्रवेश द्वार सम्पूर्ण तांबे की परत चढ़ाई गई है। साथ ही रेल डिब्बों के गलियारा क्षेत्र में हैंडल पर सूक्ष्मजीव रोधी तांबे की परत चढ़ायी गई है। लोकसभा में भाजपा के राजदीन रॉय के पूरक प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी।
बुलेट ट्रेन पर रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने ऐसा क्‍या कहा जो TMC को लगी मिर्च, लोकसभा में जमकर हुआ हंगामा
मिश्र धातु से मिलती है मदद
रॉय ने पूछा था कि क्या सरकार फरवरी 2021 की अमेरिकी पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी की उस घोषणा से अवगत है कि मिश्र धातु कोविड-19 सहित विषाणुओं के खिलाफ दीर्घकालिक तौर पर प्रभावी होती हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेल डिब्बा कारखाना कपूरथला द्वारा सूक्ष्मजीव रोधी तांबे की कोटिंग के साथ 300 सवारी डिब्बे मुहैया कराए गए हैं।

सोडियम हाइपोक्लोराइट का हो रहा उपयोग
वैष्णव ने बताया कि ट्रेन के डिब्बों के प्रवेश द्वार पर संपूर्ण तांबे की कोटिंग की गई है तथा गलियारा क्षेत्र में तांबे की कोटिंग युक्त हैंडल की व्यवस्था की गई है। वैष्णव ने साथ ही बताया कि मौजूदा महामारी के दौरान संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए सभी क्षेत्रीय रेलों को कीटाणु शोधन सहित सोडियम हाइपोक्लोराइट का उपयोग करने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि इसमें रेक्सिन कवर वाली सीटों, दरवाजे के हैंडल, शौचालय और शौचालय फिटिंग, कुंडी, पानी के नल आदि पर इनका प्रयोग शामिल है।

Indian Railway New Rule: ट्रेन से यात्रा करने से पहले ये नए नियम जान लीजिए, वरना जुर्माना तय

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News