Indian Railway News: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने शुरू की ये स्पेशल ट्रेन, जानिए इसके रूट में आपका शहर आता है या नहीं!

380
Indian Railway News: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने शुरू की ये स्पेशल ट्रेन, जानिए इसके रूट में आपका शहर आता है या नहीं!


Indian Railway News: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने शुरू की ये स्पेशल ट्रेन, जानिए इसके रूट में आपका शहर आता है या नहीं!

हाइलाइट्स

  • भारतीय रेलवे ने वाराणसी और गांधीनगर के बीच एक नई स्पेशल ट्रेन शुरू की है।
  • ये ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी।
  • इसकी शुरुआत आगामी 21 जुलाई से होगी।
  • रास्ते में ये ट्रेन प्रयागराज जं0, गोविन्‍दपुरी, झांसी, बीना, संत हृदयरामनगर, उज्‍जैन, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आनन्‍द जं0 और अहमदाबाद जं0 स्‍टेशनों पर रुकेगी।

नई दिल्‍ली
Indian Railway News: भारतीय रेलवे की तरफ से समय-समय पर लोगों की सुविधा को देखते हुए नए ट्रेनें चलाई जाती हैं। कोरोना काल में इस पर खास ध्यान दिया जा रहा है और जरूरत बढ़ने के हिसाब से ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसी बीच रेलवे ने वाराणसी और गांधीनगर के बीच एक नई साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन की शुरुआत की है। रेलवे ने इसे लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

भारती रेलवे ने वाराणसी जंक्शन और गांधीनगर कैपिटल के बीच नई सुपरफास्ट ट्रेन (04273/04274) चलाई है। यह ट्रेन हफ्ते में सिर्फ एक दिन चलेगी। तय किया गया है कि यह ट्रेन 21 जुलाई से चलना शुरू होगी। आइए जानते हैं इस ट्रेन का टाइम टेबल क्या रहेगा और रास्ते में ट्रेन किस-किस स्टेशन पर रुकेगी।

बिकने वाली है हावड़ा स्टेशन के पास की जमीन, रेलवे करने जा रही नीलामी; ये है रिजर्व प्राइस

रेलगाड़ी संख्‍या 04273 वाराणसी जं0-गांधीनगर कैपिटल सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 21 जुलाई से हर बुधवार को वाराणसी से दोपहर 03.15 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन दोपहर 03.20 बजे गांधीनगर कैपिटल पहुंचेगी। वापसी में 04274 गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी जं0 सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन 22 जुलाई से गांधीनगर कैपिटल से हर गुरुवार को रात 11.15 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन रात 11.30 बजे वाराणसी जं0 पहुंचेगी।

वातानुकूलित, शयनयान और सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल रेलगाड़ी रास्ते में प्रयागराज जं0, गोविन्‍दपुरी, झांसी, बीना, संत हृदयरामनगर, उज्‍जैन, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आनन्‍द जं0 और अहमदाबाद जं0 स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

Railway Minister Ashwini Vaishnaw: रेल मंत्रालय का जिम्मा संभालने के बाद क्या बोले अश्विनी वैष्णव?



Source link