Indian railway : जम्मू-कश्मीर जाना है, तो गरीब रथ में मिलेगी खाली सीट | Rail Ticket for Jammu and Kashmir in summer vacation from rajasthan | Patrika News

115
Indian railway : जम्मू-कश्मीर जाना है, तो गरीब रथ में मिलेगी खाली सीट | Rail Ticket for Jammu and Kashmir in summer vacation from rajasthan | Patrika News

Indian railway : जम्मू-कश्मीर जाना है, तो गरीब रथ में मिलेगी खाली सीट | Rail Ticket for Jammu and Kashmir in summer vacation from rajasthan | Patrika News

अगर आप गर्मी की छुटटियों को मजा जम्मू और कश्मीर की घाटियों में लेना चाहते हैं तो उत्तर पश्चिम रेलवे ने इसका पूरा इंतजाम किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों के लिए एक विशेष ट्रेन चला रहा है। इसमें बुकिंग कराकर कोई भी शख्स गर्मी की छुटटियों का मजा घाटी में ले सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा हेतु जम्मूतवी-उदयपुरसिटी-जम्मूतवी गरीबरथ स्पेशल रेलसेवा का संचालन इसी 15 अप्रैल से करने जा रही है।

जयपुर

Published: April 12, 2022 07:12:28 pm

जयपुर
अगर आप गर्मी की छुटटियों को मजा जम्मू और कश्मीर की घाटियों में लेना चाहते हैं तो उत्तर पश्चिम रेलवे ने इसका पूरा इंतजाम किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों के लिए एक विशेष ट्रेन चला रहा है। इसमें बुकिंग कराकर कोई भी शख्स गर्मी की छुटटियों का मजा घाटी में ले सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा हेतु जम्मूतवी-उदयपुरसिटी-जम्मूतवी गरीबरथ स्पेशल रेलसेवा का संचालन इसी 15 अप्रैल से करने जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04982 जम्मूतवी-उदयपुरसिटी साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल रेलसेवा 14 अप्रैल से 30 जून तक जम्मूतवी से प्रत्येक गुरूवार सुबह 5.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह 7.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इससे रेलयात्रियों को काफी सहायता मिलेगी और पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा।

Rail Ticket for Jammu and Kashmir in summer vacation

15 अप्रैल से शुरू होगी सेवा
वहीं गाड़ी संख्या 04981 उदयपुरसिटी-जम्मूतवी गरीबरथ स्पेशल रेल सेवा 15 अप्रैल से 1 जुलाई तक उदयपुरसिटी से प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 2.05 बजे रवाना होकर शनिवार दोपहर 3.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। ऐसे जिन यात्रियों को पूजा एक्सप्रेस में सीट न मिल पा रही हो तो इस ट्रेन में टिकट ले सकते हैं। यह रेलगाड़ी पूरी तरह से वातानुकूलित है और किराया भी अन्य ट्रेनों के मुकाबले काफी कम है।

यहां होगा ठहराव
यह रेलगाड़ी पठानकोट कैन्ट, जालंधर कैन्ट, लुधियाना, धुरी, जाखल, हिसार, भिवानी, रेवाडी, अलवर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया और मावली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर के यात्री अजमेर दरगाह, जयपुर का हवामहल और उदयपुर की झील का लुत्फ ले पाएंगे। वहीं राजस्थान के पर्यटक जम्मू में श्री माता वैष्णों देवी के दर्शन और कश्मीर में घाटी साथ साथ बाबा बर्फानी यानी अमरनाथ यात्रा के लिए सहूलियत होगी।

newsletter

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी राजस्थान पत्रिका में राजनीति, अपराध, विदेश, रक्षा एवं सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। पत्रकारिता के तीनों माध्यम प्रिंट, टीवी और आनलाइन में गहरा और अपनी तेज तर्रार रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में जन्म हुआ। प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के कानपुर और बस्ती में हुई। माध्यमिक शिक्षा नवोदय विद्यालय बस्ती, फैजाबाद और पूर्वोत्तर त्रिपुरा के धलाई जिले में हुई। अयोध्या के साकेत महाविद्यालय से स्नातक और 2009 में जेआईआईएमसी,दिल्ली से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया।
हरियाणा से पत्रकारिता आरंभ की। शिक्षा, विज्ञान, मौसम, रेलवे, प्रशासन, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। इंवेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग से शिक्षा और रेलवे विभाग के कई भ्रष्टाचार का खुलासा किया। रक्षा मंत्रालय के रक्षा संवाददाता पाठयक्रम-2016 पूरा किया। इसके बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू कर दी। चीन, पाकिस्तान और कश्मीर मामलों पर तीक्ष्ण नजर रहती है।
लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017, राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 का हटना, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 को बेहद करीब से जम्मू और कश्मीर में रहकर ही कवर किया। कोरोना काल 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की।
इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब की रिपोर्टिंग की। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2022 उत्तरप्रदेश् चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया। पत्रकारिता से इतर आनंद मणि त्रिपाठी को संगीत और पर्यटन का जबरदस्त शौक है। इन्हें किसी भी कार्य में असंभव शब्द न प्रयोग करने के लिए जाना जाता है…

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News