Indian Idol 12: मेकर्स ने एक साथ कई कंटेस्टेंट्स को वापस भेजा घर, जानिए क्या है मामला
नई दिल्ली: तकरीबन 3 महीने तक दमन में शूटिंग करने के बाद रियलिटी टीवी शो ‘इंडियन आइडल’ (Indian Idol) की टीम वापस मुंबई आ गई है. शो के मेकर्स ने इस सीजन के कंटेस्टेंट्स को एक और बड़ा सरप्राइज दे डाला है. पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan), अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal), शन्मुखप्रिया (Shanmukhpriya), निहाल तउरो (Nihal Tauro), आशीष कुलकर्णी (Ashish Kulkarni), मोहम्मद दानिश (Mohammad Danish) और सायली काम्बले (Sayli Kamble) को मेकर्स ने वापस उनके घर भेज दिया है.
क्यों घर भेजे गए कंटेस्टेंट?
अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि इतने सारे दिग्गज कंटेस्टेंट्स को मेकर्स ने एक साथ एविक्ट कर दिया है तो ऐसा नहीं है. दरअसल मेकर्स की कंटेस्टेंट्स को घर भेजने की रणनीति काफी दिलचस्प है. क्योंकि शो अब तेजी से फिनाले की तरफ बढ़ रहा है और इंडियन आइडल (Indian Idol) हमेशा ही अपनी टीआरपी को लेकर काफी सीरियस रहा है तो इस बार मेकर्स ने एक मास्टर शॉट खेला है.
वोट के लिए करेंगे अपील
शो के सभी दिग्गज कंटेस्टेंट्स को उनके घर भेजने के पीछे मेकर्स की रणनीति ये है कि सभी खिलाड़ी घर जाकर अपने होमटाउन में लोगों को एंटरटेन करेंगे. ये सभी सिंगर अपने-अपने जिलों और राज्यों में घूम-घूमकर लोगों के साथ लिंक बनाएंगे और उन्हें वोट करने के लिए अपील करेंगे. इस तरह अब ज्यादा वोट हासिल करने की लड़ाई सिर्फ स्क्रीन तक नहीं रह गई है.
लोकल्स को करना होगा इंप्रेस
बल्कि इस बार मुकाबला सीधे ग्राउंड जीरो पर है. कंटेस्टेंट्स को अपने लोकल लोगों को अपनी परफॉर्मेंस से इंप्रेस करके उन्हें वोट करने के लिए प्रेरित करना है. इतना ही नहीं ये कंटेस्टेंट जो भी गतिविधियां करेंगे वो आपको इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी लगातार देखने को मिलती रहेंगी. तो इस तरह न सिर्फ देश भर की ऑडियंस के लिए बल्कि कंटेस्टेंट्स के लिए भी कॉम्पटीशन काफी इंट्रेस्टिंग हो गया है.
सुरों के साथ वोटों की जंग
घर लौटने पर कंटेस्टेंट पवनदीप ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) से मुलाकात की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं. इसी तरह अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी अपने-अपने स्तर पर कोशिशों का सिलसिला तेज कर दिया है. अब देखना होगा कि सुरों के साथ ग्राउंड जीरो पर चल रही वोटों की जंग में कौन किस पर भारी पड़ता है.
यह भी पढ़ें: क्या मुख्यमंत्री अपने राज्य से income tax को हटा सकता है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.