Indian Idol 12: आदित्‍य नारायण का अजीब तर्क- IPL14 का गुस्‍सा हमारे शो पर निकाल रहे हैं लोग

469
Indian Idol 12: आदित्‍य नारायण का अजीब तर्क- IPL14 का गुस्‍सा हमारे शो पर निकाल रहे हैं लोग

Indian Idol 12: आदित्‍य नारायण का अजीब तर्क- IPL14 का गुस्‍सा हमारे शो पर निकाल रहे हैं लोग

बीते कुछ समय से सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12 ) की खूब आलोचना हो रही है। किशोर कुमार स्‍पेशल एपिसोड में मेहमान बनकर आए अमित कुमार (Amit Kumar) ने भी शो को लेकर खुलासे किए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा। अब शो के होस्‍ट आदित्‍य नारायण (Aditya Narayan) ने अजीब तर्क देते हुए ‘इंडियन आइडल 12’ का बचाव किया है। आदित्‍य का कहना है कि लोग सिंग‍िंग रियलिटी शो पर गुस्‍सा इसलिए हो रहे हैं कि ‘आईपीएल 14’ (IPL14) बीच में ही बंद हो गया है।

किशोर कुमार स्‍पेशल एपिसोड के बाद शुरू हुई आलोचना
किशोर कुमार स्‍पेशल एपिसोड (Kishore Kumar Special Episode) के बाद दिग्‍गज सिंगर के फैन्‍स ने शो के जज हिमेश रेशमिया और नेहा कक्‍कड़ को बुरी तरह ट्रोल किया था। फैन्‍स का कहना था कि उन्‍होंने किशोर कुमार के गानों को बहुत ही घटिया तरीके से गाया, जबकि मेहमान बनकर शो में पहुंचे किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने बाद में कहा कि उन्‍हें भी वह एपिसोड पसंद नहीं आया। यही नहीं, अमित कुमार ने यह भी कहा कि शो की शूटिंग शुरू होने से पहले ही उनसे यह कहा गया था कि वह कंटेस्‍टेंट्स की तारीफ करें।

Indian Idol 12: आदित्‍य नारायण बोले- अमित कुमार इतने नाखुश थे तो शूट के वक्‍त बोलते
‘आईपीएल का गुस्‍सा हमपे निकाल रहे लोग’
अब शो के होस्‍ट आदित्‍य नारायण ने शो का बचाव करते हुए एक इंटरव्‍यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि दो-तीन हफ्ते पहले आईपीएल बंद हो गया। उसका सारा गुस्‍सा हमपे निकाल रहे हैं। मम्‍मी-पापा ने अब रिमोट अपने हाथों में ले लिया है और वो इंडियन आइडल देख रहे हैं। इसलिए हमारी जो यंगर जनरेशन है, वह खुश नहीं है। उन्‍हें समझ नहीं आ रहा कि कहां गुस्‍सा निकालें।’

‘अब हम सब सबसे ज्‍यादा टीवी देख रहे हैं’
‘बॉलिवुड स्‍पाय’ को दिए इंटरव्‍यू में आदित्‍य ने आगे कहा, ‘अब तक जैसे ही घड़ी में 7-7:30 बजते थे, वो लोग क्रिकेट लीग देखने लगते थे। मैंने भी अपने मोबाइल ऐप पर क्रिकेट टीम्‍स बनाए थे। पिछले साल भी और इस साल भी हम सबसे ज्‍यादा टीवी देख रहे हैं।’

Indian Idol 12: फैन्स ने की दानिश और शनमुख प्रिया को शो से बाहर निकालने की मांग, ये है वजह
अमित कुमार पर पहले आदित्‍य ने कही थी ये बात
निश्‍चय ही आदित्‍य नारायण का यह अजीब तर्क लोगों को समझ नहीं आ रहा है। हालांकि, इससे पहले एक अन्‍य इंटरव्‍यू में उन्‍होंने अमित कुमार की आलोचनाओं पर कहा था, ‘मुझे लगता है कि यदि अमित कुमार जी को शो के एपिसोड में वाकई कुछ अच्‍छा नहीं लगा था, तो उन्‍हें यह बात तभी बता देनी चाहिए थी। उनके इनपुट्स के आधार पर हम शो में बदलाव कर सकते थे। लेकिन एपिसोड शूट हो जाने और प्रसारित हो जाने के बाद उनका यह कहना कि उन्‍हें यह पसंद नहीं आया, अजीब बात है।’

Indian Idol के मेकर्स पर भड़के अभ‍िजीत सावंत, बोले- टैलेंट से ज्‍यादा गरीबी दिखाते हैं ये लोग
अभ‍िजीत सावंत ने भी जताई नाराजगी
इसी बीच ‘इंडियन आइडल’ के पहले विनर अभ‍िजीत सावंत ने भी सिंग‍िंग रियल‍िटी शोज पर आपत्त‍ि जताई है। अभ‍िजीत का कहना है कि इन शोज में अब टैलेंट की जगह कंटेस्‍टेंट्स की गरीबी दिखाई जाती है। अभ‍िजीत सावंत ने इसी के साथ यह भी बताया कि वह इन दिनों काम की कमी से जूझ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण वह स्‍टेज शोज नहीं कर पा रहे हैं और उन्‍हें फिल्‍मों में भी गाने का मौका नहीं मिल रहा है।

शो में अनु मलिक की एंट्री से भी नाखुश है जनता
वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि शो में अनु मलिक की बतौर जज वापसी भी लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। अनु मलिक पर मीटू के आरोप लगने के बाद उन्‍हें शो से बाहर कर दिया गया था। लेकिन बीते कुछ दिनों में विशाल डडलानी शो का हिस्‍सा नहीं हैं। ऐसे में नेहा कक्‍कड़ और हिमेश रेशमिया के साथ अनु मलिक ही शो को जज कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CM योगी बोले- चुनाव ड्यूटी में कोरोना से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों का करेंगे पूरा सहयोग

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindisports hindi newsBollywood Hindi News, technology and education etc.

Source link