Indian Idol 12: आदित्य नारायण पर भड़के फैन्स, शनमुख प्रिया को शो से बाहर निकालने की मांग

170
Indian Idol 12: आदित्य नारायण पर भड़के फैन्स, शनमुख प्रिया को शो से बाहर निकालने की मांग


Indian Idol 12: आदित्य नारायण पर भड़के फैन्स, शनमुख प्रिया को शो से बाहर निकालने की मांग

सोशल मीडिया पर ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) की कंटेस्टेंट शनमुख प्रिया (Shanmukha Priya) को बाहर निकालने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। इस बार वजह है सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) का गाया गाना। दरअसल इस वीकेंड ‘इंडियन आइडल 12’ के एपिसोड में कुमार सानू, रूप कुमार राठौर (Roop Kumar Rathod) और अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) मेहमान बनकर पहुंचीं।

उनके सामने कंटेस्टेंट शनमुख प्रिया ने कंटेस्टेंट आशीष कुलकर्णी (Ashish Kulkarni) के साथ ‘हमको सिर्फ तुमसे प्यार है’ (Humko Sirf Tumse Pyaar Hai) गाना गाया। इस गाने को कुमार सानू ने गाया है, जबकि म्यूजिक नदीम-श्रवण (Nadeem-Shravan) की हिट जोड़ी ने दिया था।

शनमुख प्रिया का यह गाना सुन भड़के फैन्स, कहा-बाहर निकालो
जिस तरह से शनमुख प्रिया ने इस गाने को गाया, उससे सुनकर फैन्स भड़क गए और उन्होंने कंटेस्टेंट को शो से बाहर निकालने की अपील करनी शुरू कर दी। फैन्स ने ट्वविटर पर गुस्सा निकाला और कहा कि शनमुख प्रिया ने अच्छे-खासे गाने को बर्बाद कर दिया। उनकी सिंगिंग जरा भी अच्छी नहीं है।

यहां पढ़िए कॉमेंट्स:

पढ़ें: Indian Idol 12: फैन्स ने की दानिश और शनमुख प्रिया को शो से बाहर निकालने की मांग, ये है वजह

shanmukha priya troll1

shanmukha priya troll2


पहले भी उठी शनमुख प्रिया को बाहर करने की मांग, यह थी वजह

इससे पहले फैन्स ने शनमुख प्रिया को ‘इंडियन आइडल 12’ के किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड में गाए गानों को लेकर बाहर निकालने की अपील की थी। तब उन्होंने यह कहकर सोशल मीडिया पर शनमुख प्रिया को बाहर निकालने की मांग की थी कि वह सिर्फ एक ही जॉनर के गाने गाती हैं। शनमुख प्रिया के साथ-साथ कंटेस्टेट दानिश खान भी निशाने पर आ गए थे। किशोर दा स्पेशल उस एपिसोड में नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया को भी किशोर कुमार के गानों को लेकर ट्रोल किया गया था।

आदित्य नारायण भी बने ट्रोल्स का शिकार

फैन्स आदित्य नारायण को भी बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल ‘इंडियन आइडल 12’ में आदित्य ने मेहमान बनकर आए कुमार सानू, रूप कुमार राठौर और अनुराधा पौडवाल से पूछा था कि उन्होंने सच में दिल से कंटेस्टेंट्स की तारीफ की है या शो की टीम से किसी ने उन्हें ऐसा करने के लिए बोला है? इस पर सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे थे। इस सवाल के जरिए आदित्य नारायण ने किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार पर तंज कसा था।
Indian Idol 12: आदित्‍य नारायण बोले- अमित कुमार इतने नाखुश थे तो शूट के वक्‍त बोलते
गौरतलब है कि ‘इंडियन आइडल 12’ के एक वीकेंड एपिसोड में पापा किशोर कुमार पर आधारित स्पेशल एपिसोड में हिस्सा लेने पहुंचे अमित कुमार ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें शो में कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी, लेकिन फिर भी उन्हें उनकी तारीफ करनी पड़ी क्योंकि उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया था।

अमित कुमार पर इस तरह तंज कसने के कारण आदित्य नारायण भी लोगों के निशाने पर हैं।

aditya narayan troll



Source link