India W vs ENG W: भारत ने इंग्लैंड को दूसरी टी 20 में 8 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

346
India W vs ENG W: भारत ने इंग्लैंड को दूसरी टी 20 में 8 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर


India W vs ENG W: भारत ने इंग्लैंड को दूसरी टी 20 में 8 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को आठ रन से हराया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत के चार विकेट पर 148 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन बना ही पाई। भारत के लिए पूनम यादव ने दो विकेट लिए। इस मैच में भी भारतीय टीम ने शानदार फील्डिंग की और इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को रन आउट किया। 

इससे पहले भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 148 रन बनाए। भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए। वो फिफ्टी बनाने से चूक गई। उन्होंने 38 गेंद में 48 रन बनाए। शेफाली ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेंदारी की। स्मृति मंधाना ने  16 गेंद में 20 रन बनाए। और भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 27 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रही। 

149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को टैमी ब्यूमोंट (50 गेंदों पर 59 रन) और कप्तान हीथर नाइट (28 गेंदों पर 30 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। इन दोनों के लगातार गेंदों पर आउट होने के बाद भारत ने वापसी की। इंग्लैंड का स्कोर 14वें ओवर तक दो विकेट पर 106 रन था लेकिन आखिर में वह आठ विकेट पर 140 रन ही बना पाया।

 इंग्लैंड की तरफ से  ब्यूमोंट ने 39 गेंदों में सर्वाधिक 52 रन बनाए।  भारत की तरफ से लेग स्पिनर पूनम यादव ने चार ओवर में 17 रन देकर दो और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 18 रन देकर एक विकेट लिया जबकि स्नेह राणा ने चार ओवर में केवल 21 रन दिये। इस तरह से इन तीन स्पिनरों ने 12 ओवरों में केवल 56 रन दिये और तीन विकेट लिए।  तीसरा टी20 14 जुलाई को चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा। 

IND W vs ENG W: शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट से लिया बदला, 5 गेंदों में जड़े 5 चौके





Source link