India vs Sri Lanka LIVE: पहले ही सेशन में जीतना चाहेगा भारत, डे-नाइट टेस्ट में श्रीलंका की हार तय

155
India vs Sri Lanka LIVE: पहले ही सेशन में जीतना चाहेगा भारत, डे-नाइट टेस्ट में श्रीलंका की हार तय


India vs Sri Lanka LIVE: पहले ही सेशन में जीतना चाहेगा भारत, डे-नाइट टेस्ट में श्रीलंका की हार तय

बेंगलुरु: पेस बोलर जसप्रीत बुमरा की घातक गेंदबाजी के बाद ऋषभ पंत की तूफानी अर्धशतकीय पारी के बाद टॉप फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर की एक और अर्धशतीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन ही जीत की ओर कदम बढ़ा दिया। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले 303/9 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। इस तरह से टीम इंडिया ने मेहमान श्रीलंकाई टीम को चौथी पारी में जीत के लिए 447 रन का विशाल लक्ष्य रखा। पहली पारी में श्रीलंकाई टीम महज 109 रन पर सिमट गई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को बुमरा ने तीसरी ही गेंद पर पहला झटका देकर साफ कर दिया कि भारत एक बड़ी जीत से ज्यादा दूर नहीं। स्टंप्स तक श्रीलंका ने एक विकेट पर 28 रन बना लिए थे और वह लक्ष्य से अभी 419 रन पीछे है।

दूसरा सबसे छोटा स्कोर: इससे पहले, श्रीलंका ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 86 रन से की और भारत ने 30 मिनट से भी कम समय में बाकी बचे चार विकेट चटकाकर 143 रन की बढ़त हासिल कर ली। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा (5/24) ने टेस्ट क्रिकेट में आठवीं और स्वदेश में पहली बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम पहली पारी में सिर्फ 35.5 ओवर्स में 109 रन पर ढेर हो गई। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (2/18) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (2/30) ने भी बुमरा का अच्छा साथ निभाया। श्रीलंकाई टीम का भारत के खिलाफ यह दूसरा लोएस्ट स्कोर है। लोएस्ट स्कोर 82 है जिस पर वह 1990 में चंडीगढ़ में खेले टेस्ट में आउट हो गए थे।

पंत ने तोड़ा 40 साल पुराना रेकॉर्ड: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ ने जोरदार अर्धशतकीय पारी खेली और 40 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 28 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की और भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंद पर अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (30 गेंद) के भारतीय रेकॉर्ड को तोड़ा। कपिल ने दिसंबर 1982 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ यह रेकॉर्ड बनाया था। पंत ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में किसी विकेटकीपर द्वारा फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी का रेकॉर्ड भी पंत ने अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रेकॉर्ड संयुक्त रूप से इंग्लैंड के विकेटकीपर इयन स्मिथ और भारत के एमएस धोनी के नाम था। स्मिथ ने 1990 में पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंद पर अर्धशतक जड़ा था, जबकि धोनी ने भी 2006 में इसी विपक्षी के खिलाफ 34 गेंद में फिफ्टी लगाई थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाने का रेकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक के नाम है। जिन्होंने 21 गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में यह मुकाम हासिल किया था।

अय्यर ने भी किया मनोरंजन: श्रेयस अय्यर ने एक और उम्दा पारी खेलकर लोगों को भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने 67 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। भारत को दूसरी पारी में रोहित शर्मा (46) और मयंक अग्रवाल (22) ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। रोहित रंग में दिखे और उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ विश्वास के साथ स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलकर कुछ आकर्षक बाउंड्रीज लगाईं। हालांकि ऑफ स्पिनर डीसिल्वा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर एंजेलो मैथ्यूज को आसान कैच दे बैठे। फिर हनुमा विहारी (35) और विराट कोहली (13) भी सस्ते में आउट हो गए।



Source link