Chinese Cyber Espionage : चीनी सेना से जुड़े साइबर जासूसों के निशाने पर भारत, रक्षा और टेलिकॉम समेत संवेदनशील सेक्टरों को कर रहे हैं टारगेट
हाइलाइट्स:
- चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी से जुड़े साइबर जासूसों के निशाने पर भारत
- रिकॉर्डेट फ्यूचर की रिपोर्ट के मुताबिक साइबर क्रिमिनल्स का समूह रेडफॉक्सट्रॉट भारत को कर रहा टारगेट
- रेडफॉक्सट्रॉट के निशाने पर भारत में एयरोस्पेस और रक्षा जैसे संवेदनशील क्षेत्र
नई दिल्ली
चीनी सेना भारत समेत कुछ अन्य देशों में साइबर जासूसी करा रही है। उससे जुड़े रेडफॉक्सट्रॉट ने भारत में एयरोस्पेस और रक्षा, सरकार, दूरसंचार, खनन और अनुसंधान संगठनों को अपना टारगेट बनाया है। रेडफॉक्सट्रॉट 2014 से सक्रिय है और यह चीनी सेना पीएलए के यूनिट 69010 से जुड़ा है। भारत के अलावा उसके निशाने पर जो अन्य देश हैं उनमें अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान हैं।
इंटरप्राइज सुरक्षा के लिए दुनिया के सबसे बड़ा खुफिया प्रदाता रिकार्डेड फ्युचर, ने गुरुवार को साइबर जासूसी गतिविधि का खुलासा किया, जिसमें चीन की सरकार की तरफ से प्रायोजित समूह रेडफॉक्सट्रॉट शामिल है। इसको यह नाम रिकॉर्डेड फ्यूचर के थ्रेट रिसर्च आर्म इंसिक्ट ग्रुप की तरफ से दिया गया है। इंसिक्ट ग्रुप ने चीनी सैन्य खुफिया तंत्र और रेडफॉक्सट्रॉट के बीच खास रिश्तों की पहचान की है।
रिकॉर्डेड फ्यूचर के बड़े पैमाने पर ऑटोमैटिक नेटवर्क ट्रैफिक एनालिटिक्स और विशेषज्ञ विश्लेषण ने सीमावर्ती एशियाई देशों में क्षेत्रों को लक्षित घुसपैठ करने का पता लगाया है।
2014 से सक्रिय, रेडफॉक्सट्रॉट मुख्य रूप से अफगानिस्तान, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान में एयरोस्पेस और रक्षा, सरकार, दूरसंचार, खनन और अनुसंधान संगठनों को टारगेट करता है।
रेडफॉक्सट्रॉट बड़ी मात्रा में ऑपरेशनल बुनियादी ढांचे का रखरखाव करता है और चीनी साइबर जासूसी समूहों की तरफ से आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले बीस्पोक और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध मैलवेयर दोनों का यूज करता है।
रिकार्डेड फ्युचर के सीईओ और को फाउंडर क्रिस्टोफर अलबर्ग ने कहा, ‘पीपल्स लिबरेशन आर्मी की हालिया गतिविधि काफी हद तक खुफिया समुदाय के लिए एक ब्लैक बॉक्स रही है। विरोधियों को असफल करने और किसी संगठन या सरकार की सुरक्षा स्थिति को सूचित करने के लिए लगातार और व्यापक निगरानी और खुफिया जानकारी का संग्रह महत्वपूर्ण है।’
यह भी पढ़ें: महाभारत में सैनिकों के लिए बना खाना कभी व्यर्थ ना होने का रहस्य ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.