IND vs WI LIVE Score 2nd ODI: भारतीय टीम पहुंची 50 रन के पार, वेस्टइंडीज को नहीं मिली सफलता

3
IND vs WI LIVE Score 2nd ODI: भारतीय टीम पहुंची 50 रन के पार, वेस्टइंडीज को नहीं मिली सफलता


IND vs WI LIVE Score 2nd ODI: भारतीय टीम पहुंची 50 रन के पार, वेस्टइंडीज को नहीं मिली सफलता

India vs West Indies LIVE Score 2nd ODI: आज भारत और वेस्टइंडीज की दूसरे वनडे में टक्कर होगी। यह मैच बारबाडोस बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं। रोहित के अलावा विराट कोहली भी नहीं खेल रहे हैं। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत ने पहले वनडे में मेजबान वेस्टइंडीज को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। भारत की नजर दूसरे वनडे जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। वहीं, शाई होप की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम वापसी करने की फिराक में होगी।

पहला वनडे भी केंसिंग्टन ओवल में खेला गया, जो लो स्कोरिंग रहा। वेस्टइंडीज टीम 23 ओवर में 114 रन पर सिमट गई थी। भारत लड़खड़ाने के बाद 22.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य तक पहुंचा। इस मैच में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला था। स्पिनर्स ने कुल 15 विकेट में से 10 चटकाए थे। दूसरे वनडे में एक बार फिर उछाल और टर्न देखने को मिल सकता है।

India vs West Indies 2nd ODI Live Cricket Score

India vs West Indies 2nd ODI Live Hindi Commentary

IND 51/0 (11 ओवर)*

7:45 PM भारतीय टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत ने 63 गेंदों में पचासा कंप्लीट किया। गिल 20 और ईशान 27 रन बनाकर टिके हैं।

7:20 PM भारत ने धीमी शुरुआत की है। मेहमान टीम ने 5 ओवर में 20 रन जोड़े। गिल 15 और ईशान 4 के निजी स्कोर पर है। गिल ने इस दौरान 3 चौके लगाए।

7:05 PM मेयर्स ने पहले ओवर में 2 रन खर्च किए। ईशान ने चौथी और गिल ने पांचवीं गेंद पर सिंगल निकाला।

7:00 PM भारतीय पारी का आगाज हो चुका है। शुभमन गिल और ईशान किशन बतौर ओपनर उतरे हैं। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी आक्रमण की कमान काइल मेयर्स ने संभाली।

6:50 PMभारत और वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो-दो बदलाव किए हैं। भारत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को मौका दिया है। वेस्टइंडीज ने रोवमैन पॉवेल और डोमिनिक ड्रेक्स के स्थान पर लजारी जोसेफ और  कीसी कार्टी को शामिल किया गया है।

6:45 PM भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

6:40 PM वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स।

6:35 PM वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है।

6:25 PM भारत-वेस्टइंडीज का वनडे स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट।

वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायेार,जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिनक्लेयर, ओशाने थॉमस,  अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती। 

6:15 PM नमस्कार! भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मुकाबले के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।



Source link