IND vs SL Pink ball Test: भारत बनाम श्रीलंका डे-नाइट टेस्ट में दर्शकों को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री, जानिए टिकटों की कीमत

163
IND vs SL Pink ball Test: भारत बनाम श्रीलंका डे-नाइट टेस्ट में दर्शकों को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री, जानिए टिकटों की कीमत

IND vs SL Pink ball Test: भारत बनाम श्रीलंका डे-नाइट टेस्ट में दर्शकों को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री, जानिए टिकटों की कीमत

भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री करने की अनुमति मिल गई है। 12 मार्च से दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मैच डे-नाइट टेस्ट मैच होगा, जोकि पिंक बॉल से खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में होने वाले इस दिन मैच में 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति होगी। इसके लिए टिकटों की कीमतें भी तय कर दी गई है। टिकट बिक्री 1 मार्च से शुरू होगी। इसमें न्यूनतम कीमत 100 रुपये और अधिकतम 2500 तक रखे गए हैं। 

द इनसाइडस्पोर्ट्स ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के हवाले से बताया कि बेंगलुरु में 12 मार्च से भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट मैच में 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी। भारत दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम इस समय तीन मैचो की टी20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद चार मार्च से दोनों टीमें के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 मार्च से पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा। 

IND vs SL: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, सुरंगा लकमल की हुई वापसी

केएससीए के प्रवक्ता विनय मृत्युंजय ने कहा, ‘वर्तमान में कर्नाटक सरकार के नियमों के मुताबिक, बेंगलुरु टेस्ट के दौरान 50 फीसदी दर्शकों को आने की अनुमति दी जाएगी। फिलहाल, हम सरकार से इससे अधिक दर्शकों की अनुमति का अनुरोध नहीं करने जा रहे हैं। टिकट के रेट भी जारी कर दिए गए हैं। एक मार्च से कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी।

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पांचाल, विराट कोहली , श्रेयस अय्यर, हनुमा विहार, शुबमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस), जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (वाईस), मोहम्मद शमी, सिराज, उमेश यादव, सौरव कुमार। 

श्रीलंकाई टेस्ट टीम: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, लाहिरू थिरिमाने, धंनजय डी सिल्वा, कुसल मेंडिस, एंजेलो मेथ्युस, दिनेश चांदीमल, चरित असलंका, निरोशन डिकवेला, चमीका करुणारत्ने, रमेश मेंडिस, लाहिरू कुमारा, सुरंगा लकमल, दुष्मंता चमीरा, विश्व फर्नांडो, जेफरी वांडरसे, परवीन जयविक्रमा, लसिथ एम्बुलडेनिया।



Source link