IND vs SA Preview: वर्ल्ड कप से पहले सुलझानी होंगी कुछ पहेलियां, राहुल द्रविड़ के आगे हैं ये बड़ी चुनौतियां h3>
रुपेश सिंह, नई दिल्ली: आईपीएल की चकाचौंध के बाद एक बार फिर टीम इंडिया के प्लेयर इंटरनेशनल ड्यूटी पर लौट आए हैं और उनका पहला टास्क साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने का है। इस सीरीज के जरिए साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक अदद टीम की तलाश शुरू होगी। इन पांच मैचों की सीरीज में कई सीनियर्स को रेस्ट दिया गया है और इस दौरान टीम मैनेजमेंट कुछ नए और कुछ पुराने खिलाड़ियों को परखने की कोशिश करेगा। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का मुख्य उद्देश्य वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करना है लेकिन इसके लिए उन्हें टीम कॉम्बिनेशन से जुड़ी कुछ पहेलियों को सुलझाना होगा।
कौन होगा बैकअप ओपनर
आगामी वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा टीम के तय ओपनर हैं और उनके साथ दूसरे छोर पर केएल राहुल भी अब उपलब्ध नहीं हैं। चोटिल होने के कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब तलाश बैकअप ओपनर्स की है, जिसकी शुरुआत इस सीरीज से होगी। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल का साथ देने के लिए टीम में ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड थे। अब उम्मीद है कि किशन और गायकवाड ही ओपन करेंगे। किशन ताबड़तोड़ शुरुआत देने में माहिर हैं तो रुतुराज को लंबी पारी खेलने का हुनर आता है।
स्पिनर्स की हुई भरमार
अगला टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है, जहां की पिचों पर पेसर्स का ही बोलबाला रहता है लेकिन इस आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारियों के तहत टीम इंडिया में स्पिनर्स की फौज खड़ी होती जा रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में चार स्पिनर युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई शामिल हैं। इनके अलावा अनुभवी रविंद्र जडेजा और आर अश्विन भी हैं जो कोर टीम का हिस्सा हैं। यह तय है कि ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में छह स्पिनर तो नहीं होंगे ऐसे में स्पिन विभाग में जगह पुख्ता करने की जंग रोमांचक होने वाली है। साथ ही कोच द्रविड़ की सिरदर्दी भी बढ़ेगी जब जाडेजा और अश्विन टीम में वापसी करेंगे।
पेस डिपार्टमेंट की पेचिदगी
उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह के टीम इंडिया से जुड़ जाने के बाद पेस डिपार्टमेंट को अंतिम रूप देने का काम और भी पेचिदा हो गया है। अभी तक सिर्फ जसप्रीत बुमरा की सीट ही पक्की है और मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षल पटेल और अवेश खान भी ऑस्ट्रेलिया टिकट कटाने की होड़ में शामिल हैं। बुमरा, शमी की गैरमौजूदगी में भुवी इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करना चाहेंगे, लेकिन डेथ ओवर्स में किफायती बोलिंग के मामले में उन्हें यहां युवा अर्शदीप सिंह से टक्कर मिल सकती है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की तेज और बाउंसी पिचों को देखते हुए उमरान का दावा मजबूत दिखता है।
कौन करेगा मैच फिनिश!
हाल में समाप्त हुए आईपीएल में चैंपियन टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी में ऊपरी क्रम में उतरकर जिम्मेदारी भरा खेला दिखाया। उनकी फॉर्म को देखते हुए वह मिडल ऑर्डर में जगह पाने के हकदार हैं लेकिन कोच द्रविड़ ने यही इशारा किया है कि पंड्या एक बार फिनिशर की भूमिका में होंगे। टीम में दिनेश कार्तिक भी हैं और उन्होंने भी मैच फिनिश करने की अपनी काबिलियत से सभी का परिचय कराया है। ऐसे में कोच के पास दो फिनिशर का विकल्प है। अब आगे के मैचों में इन दो फिनिशर के बैटिंग क्रम पर कोच द्रविड़ को काम करना होगा।
भारत vs साउथ अफ्रीका हेड टू हेड (IND vs SA Head To Head)
- कुल मैच: 15
- भारत जीता : 9
- सा. अफ्रीका जीता : 6
भारत vs साउथ अफ्रीका पहला मैच, पिच व मौसम (IND vs SA Delhi Weather)
मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ यहां की पिच थोड़ी धीमी होती जाती है। लेकिन छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड की वजह से बोर्ड पर अच्छे रन टंग जाते हैं। स्पिनर्स यहां दबाव बना सकते हैं। पहली इनिंग्स में इस पिच पर औसत स्कोर 159 रन रहा है। मौसम गर्म रहेगा और दिन का पारा 43 डिग्री तक जा सकता है। बारिश की आशंका नहीं है।
भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI): रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।
साउथ अफ्रीका (South Africa Playing XI): क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्कराम, तेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, एनरिच नॉर्त्जे
नंबर्स गेम
- 12 लगातार टी20 मैच जीते हैं भारतीय टीम ने। एक और मैच जीतकर लगातार 13 जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है भारत
- 2 शतक लगे हैं भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 मैचों में। दोनों ही शतक भारत (रोहित शर्मा, सुरेश रैना) की ओर से लगे हैं
- 10 विकेट लेकर दोनों टीमों के बीच टी20 मैचों में हाईएस्ट विकेट टेकर हैं रविचंद्रन अश्विन
आगामी वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा टीम के तय ओपनर हैं और उनके साथ दूसरे छोर पर केएल राहुल भी अब उपलब्ध नहीं हैं। चोटिल होने के कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब तलाश बैकअप ओपनर्स की है, जिसकी शुरुआत इस सीरीज से होगी। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल का साथ देने के लिए टीम में ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड थे। अब उम्मीद है कि किशन और गायकवाड ही ओपन करेंगे। किशन ताबड़तोड़ शुरुआत देने में माहिर हैं तो रुतुराज को लंबी पारी खेलने का हुनर आता है।
स्पिनर्स की हुई भरमार
अगला टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है, जहां की पिचों पर पेसर्स का ही बोलबाला रहता है लेकिन इस आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारियों के तहत टीम इंडिया में स्पिनर्स की फौज खड़ी होती जा रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में चार स्पिनर युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई शामिल हैं। इनके अलावा अनुभवी रविंद्र जडेजा और आर अश्विन भी हैं जो कोर टीम का हिस्सा हैं। यह तय है कि ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में छह स्पिनर तो नहीं होंगे ऐसे में स्पिन विभाग में जगह पुख्ता करने की जंग रोमांचक होने वाली है। साथ ही कोच द्रविड़ की सिरदर्दी भी बढ़ेगी जब जाडेजा और अश्विन टीम में वापसी करेंगे।
पेस डिपार्टमेंट की पेचिदगी
उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह के टीम इंडिया से जुड़ जाने के बाद पेस डिपार्टमेंट को अंतिम रूप देने का काम और भी पेचिदा हो गया है। अभी तक सिर्फ जसप्रीत बुमरा की सीट ही पक्की है और मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षल पटेल और अवेश खान भी ऑस्ट्रेलिया टिकट कटाने की होड़ में शामिल हैं। बुमरा, शमी की गैरमौजूदगी में भुवी इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करना चाहेंगे, लेकिन डेथ ओवर्स में किफायती बोलिंग के मामले में उन्हें यहां युवा अर्शदीप सिंह से टक्कर मिल सकती है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की तेज और बाउंसी पिचों को देखते हुए उमरान का दावा मजबूत दिखता है।
कौन करेगा मैच फिनिश!
हाल में समाप्त हुए आईपीएल में चैंपियन टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी में ऊपरी क्रम में उतरकर जिम्मेदारी भरा खेला दिखाया। उनकी फॉर्म को देखते हुए वह मिडल ऑर्डर में जगह पाने के हकदार हैं लेकिन कोच द्रविड़ ने यही इशारा किया है कि पंड्या एक बार फिनिशर की भूमिका में होंगे। टीम में दिनेश कार्तिक भी हैं और उन्होंने भी मैच फिनिश करने की अपनी काबिलियत से सभी का परिचय कराया है। ऐसे में कोच के पास दो फिनिशर का विकल्प है। अब आगे के मैचों में इन दो फिनिशर के बैटिंग क्रम पर कोच द्रविड़ को काम करना होगा।
भारत vs साउथ अफ्रीका हेड टू हेड (IND vs SA Head To Head)
- कुल मैच: 15
- भारत जीता : 9
- सा. अफ्रीका जीता : 6
भारत vs साउथ अफ्रीका पहला मैच, पिच व मौसम (IND vs SA Delhi Weather)
मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ यहां की पिच थोड़ी धीमी होती जाती है। लेकिन छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड की वजह से बोर्ड पर अच्छे रन टंग जाते हैं। स्पिनर्स यहां दबाव बना सकते हैं। पहली इनिंग्स में इस पिच पर औसत स्कोर 159 रन रहा है। मौसम गर्म रहेगा और दिन का पारा 43 डिग्री तक जा सकता है। बारिश की आशंका नहीं है।
भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI): रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।
साउथ अफ्रीका (South Africa Playing XI): क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्कराम, तेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, एनरिच नॉर्त्जे
नंबर्स गेम
- 12 लगातार टी20 मैच जीते हैं भारतीय टीम ने। एक और मैच जीतकर लगातार 13 जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है भारत
- 2 शतक लगे हैं भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 मैचों में। दोनों ही शतक भारत (रोहित शर्मा, सुरेश रैना) की ओर से लगे हैं
- 10 विकेट लेकर दोनों टीमों के बीच टी20 मैचों में हाईएस्ट विकेट टेकर हैं रविचंद्रन अश्विन