IND vs PAK Weather Report: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच पर पड़ेगी मौसम की मार, क्या अहमदाबाद में बारिश बनेगी विलेन?

16
IND vs PAK Weather Report: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच पर पड़ेगी मौसम की मार, क्या अहमदाबाद में बारिश बनेगी विलेन?


IND vs PAK Weather Report: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच पर पड़ेगी मौसम की मार, क्या अहमदाबाद में बारिश बनेगी विलेन?

ऐप पर पढ़ें

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सबसे हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा। दोनों टीम दोपहर दो बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों का यह टूर्नामेंट में तीसरा मैच है। भारत और पाकिस्तान ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को धूल चटाई। वहीं, पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को मात दी। ऐसा में आज रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। हालांकि, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच पर कुछ देर के लिए मौसम की मार पड़ सकती है।

भारत और पाकिस्तान मैच में सिर्फ छिटपुट बारिश का अनुमान है और अधिकतर समय मौसम रहेगा। अहमदाबाद के मौसम केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने पीटीआई से कहा, ‘अहमदाबाद जिले में 14 अक्टूबर को छिटपुट बारिश हो सकती है। अहमदाबाद और अन्य उत्तरी जिलों में बारिश की संभावना। इसमें बानसकंठा, साबरकंठा और अरावली हैं।” इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले के दौरान मौसम खिलाड़ियों को ज्यादा गर्मी से नहीं जूझना पड़ेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

 शुभमन करेंगे वर्ल्ड कप डेब्यू, शार्दुल होंगे बाहर, जानें इंडिया वर्सेस पाकिस्तान संभावित-11

गौरतलह है कि भारत का वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ दमदार रिकॉर्ड है। दोनों टीम की कुल 7 मर्तबा भिड़ंत हुई है और हार बार भारत ने विजयी परचम फहराया। भारत और पाकिस्तान का आखिरी बार आमना-सामना एशिया कप 2023 में हुआ था। दोनों एशिया कप में एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि भारत ने सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ 228 रन से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। रोहित ब्रिगेड के पाकिस्तान के विरुद्ध एक बार फिर हौसल बुलंद होंगे। पाकिस्तान टीम अहमदाबाद के मैदान पर 11 साल बाद मैच खेलने उतरेगी। पाकिस्तान ने इससे पहले 2012 में यहां मैच खेला था।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच का अलग तरह का दबाव होता है लेकिन रोहित का मानना है कि यह मैच भी अन्य मैच की तरह ही है। उन्होंने कहा, ”मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि कल का मैच हमारे लिए एक विरोधी टीम के खिलाफ मैच है। हम इस मैच को भी उसी तरह से ले रहे हैं जैसे हमने पहले दो मैच लिए थे और जैसे आगामी मैचों के बारे में सोचेंगे। इसको लेकर ज्यादा या कम सोचने की कोई जरूरत नहीं है। हम जिस तरह से अन्य मैचों के लिए तैयारी करते हैं वैसे ही इस मैच के लिए कर रहे हैं। मेरा सभी खिलाड़ियों के लिए यही संदेश होगा। कुछ भी अतिरिक्त करने की कोई जरूरत नहीं है।”



Source link