IND vs PAK: शुभमन गिल 32 गेंदों में 10 रन बनाकर शर्मनाक लिस्ट में शामिल, गांगुली-सहवाग का भी नाम

7
IND vs PAK: शुभमन गिल 32 गेंदों में 10 रन बनाकर शर्मनाक लिस्ट में शामिल, गांगुली-सहवाग का भी नाम


IND vs PAK: शुभमन गिल 32 गेंदों में 10 रन बनाकर शर्मनाक लिस्ट में शामिल, गांगुली-सहवाग का भी नाम

ऐप पर पढ़ें

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। भारत ने शुरुआती चार विकेट केवल 66 के स्कोर पर गंवा दिए। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने काफी जूझते हुए नजर आए। उन्होंने 32 गेंदों में 31.25 के स्ट्राइक रेट से केवल 10 रन जुटाए। उन्होंने इस दौरान एक चौका लगाया। गिल तीसरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। उन्हें रफ्तार के सौदागर हारिस रऊफ ने 15वें ओवर में अपना शिकार बनाया। वह ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड हुए।

बता दें कि गिल धीमी गति से बल्लेबाजी करने के बाद एक शर्मनाक लिस्ट में शामिल हो गए हैं। यह लिस्ट है साल 2000 के बाद से एक वनडे पारी में सबसे कम स्ट्राइक रेट से खेलने वाले भारतीय ओपनर की। गिल संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं और एक अजीब इत्तेफाक देखने को मिला है। दरअसल, गिल के अलावा भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में 31.25 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी। सहवाग ने यह मैच 2010 में खेला था और 32 गेंदों में 10 रन जुटाए थे। लिस्ट में टॉप पर सौरव गांगुली हैं, जिनका 2001 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध स्ट्राइक रेट 25.00 का था। गांगुली ने मैच में 36 गेंदों में 9 रन बनाए थे। 

साल 2000 के बाद से एक वनडे पारी में भारतीय ओपनर का सबसे कम स्ट्राइक रेट

25.00 – सौरव गांगुली, ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 36 गेंदों में 9 रन (2001) 

25.00 – सौरव गांगुली, नीदरलैंड के खिलाफ 32 गेंदों में 8 रन (2003) 

28.57 – दिनेश कार्तिक, (श्रीलंका के सामने 35 गेंदों में 10 रन (2010)

31.25 – वीरेंद्र सहवाग, (पाकिस्तान के विरुद्ध 32 गेंदों में 10 रन (2010)

31.25 – शुभमन गिल, पाकिस्तान के खिलाफ 32 गेंदों में 10 रन (2023)

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच का लाइव स्कोर और हिंदी कमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भारत बनाम पाकिस्तान मैच की बात करें तो रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (4) और श्रेयस अय्यर (14) का बल्ला नहीं चला। रोहित और कोहली को तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बोल्ड किया। वहीं, अय्यर को हारिस ने अपने जाल में फंसाया। यहां से ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की। ईशान ने 81 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली। ईशान का विकेट 204 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्हें हारिस ने पवेलियन भेजा।



Source link