IND vs PAK: विराट का पंगा पसंद है लेकिन… इन चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कोहली पर जमकर लुटाया प्यार

25
IND vs PAK: विराट का पंगा पसंद है लेकिन… इन चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कोहली पर जमकर लुटाया प्यार


IND vs PAK: विराट का पंगा पसंद है लेकिन… इन चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कोहली पर जमकर लुटाया प्यार

ऐप पर पढ़ें

भारत और पाकिस्तान का शनिवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आमना-सामना होगा। दोनों टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टकराएंगी। इस हाई वोल्टेज मैच से पाकिस्तान के चार खिलाड़ियों ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर अपने विचार रखे हैं। पाकिस्तान के ओपनर इमाल-उल-हक, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान और तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने दिल खोलकर कोहली की तारीफ की है। इमाम को को जहां कोहली पंगा लेना पसंदा है तो रिजवान को उनका फिनिशंग टच अच्छा लगता है।

इमाम ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ”मुझे कोहली का एटीट्यूड बहुत पसंद है। वह हार ना मानने वाले एटीट्यूड के साथ मैदान पर उतरते हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑस्ट्रेलिया में स्लेज करते हैं और उनसे पंगा लेते हैं। उनकी वो चीजें मुझे अच्छी लगती हैं। हालांकि, अब वो जरा थोड़े ठंडे हो गए हैं। हमने एशिया कप में देखा की वह वो वाले विराट नहीं रहे, जो उनका अग्रेशन था। उनका नेवर गिव अप एटीट्यूड और बिलीव सबसे अलग है। उन्हें हर सिचुएशन में खुद पर भरोसा होता है। उन्हें यकीन होता है कि वह किसी भी सिचुएशन से टीम को निकाल सकते हैं। एबिलिटी के मामले में कई प्लेयर उनकी तरह हो सकते हैं। लेकिन कोहली का माइंटसेट और एटीट्यूड अलग ही है। उनकी खेल को लेकर भूख खत्म नहीं होती।”

पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब ने कहा, ”कोहली में हमेशा बेहतर होने की भूख है। वह बेहतर से बेहतर होना चाहते हैं। वह वर्ल्ड क्लास हैं। वह लीजेंड है। इसके बावजूद वह भारत के लिए और करना चाहते हैं। उनका यह वाला कमिटमेंट में बहुत अच्छा है।” वहीं, रिजवान ने कहा, ”आप देख लें, जब वह सेट होते हैं और उनके पीछे थोड़े रन लग जाते हैं। तो ऐसे में उनकी जो एंड की चीजें होती हैं, उनका फिनिशंग टच होता है, वो दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से अलग होता है। उस वक्त कोई भी कोहली के करीब नहीं होता। यह कुछ गॉड गिफ्टेड चीजें होती है और वह हर विरोधी टीम के लिए खतरा होते हैं।”

पेसर हारिस राउफ भारतीय खिलाड़ियों को नेट में बॉलिंग करा चुके हैं। राउफ ने कहा, ”जब मैं इंडिया के लिए नेट बॉलर था। और जब में कोहली को बॉल कर रहा था तो मुझे यह फील हो रहा था कि इस बंद को पता है कि मैं खेल रहा तो बॉल कहां हिट कर रहा है। उनका इतना फोकस था। वह नेट के अंदर भी मैच इतने अग्रेशन से खेल रहे थे कि मेरा और उनका मैच है। जितना मैंने उनका कंट्रोल देखा, उससे समझ में आया कि कोहली का इतना नाम क्यों है।”



Source link