IND vs ENG: यशस्वी ने डबल सेंचुरी की दहलीज पर पहुंचकर तोड़ा अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड, गावस्कर की कर ली बराबरी

11
IND vs ENG: यशस्वी ने डबल सेंचुरी की दहलीज पर पहुंचकर तोड़ा अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड, गावस्कर की कर ली बराबरी


IND vs ENG: यशस्वी ने डबल सेंचुरी की दहलीज पर पहुंचकर तोड़ा अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड, गावस्कर की कर ली बराबरी

ऐप पर पढ़ें

भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन अलग ही टच में नजर आए। वह शुक्रवार को विशाखापट्टनम में डबल सेंचुरी की दहलीज पर पहुंच गए। यशस्वी स्टंप्स के समय 257 गेंदों में 179 रन बनाकर नाबाद थे। उन्होंने अभी तक अपनी पारी में 17 चौके और 5 छक्के जड़े हैं। यशस्वी ने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का एक धांसू रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह  इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट में एक दिन के खेल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय प्लेयर बन गए हैं। अजहरुद्दीन ने 1990 में मैनजेस्टर के मैदान पर 175 रन बनाए थे।

यशस्वी ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। गावस्कर ने 1979 में द ओवल में 179 रन जोड़े थे। इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में सर्वाधिक रन जोड़ने का रिकॉर्ड करुण नायर के नाम दर्ज है। उन्होंने 2016 में चेन्नई के स्टेडियम में 232 रन जुटाए थे। वहीं, टेस्ट के पहले दिन सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की फेहरिस्त में यशस्वी पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टॉप पर काबिज हैं। वीरू ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 228 रन बटोरे थे।

टेस्ट के पहले दिन सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

228 वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान, मुल्तान 2004

195 वीरेंद्र सहवाग बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 2003

192 वसीम जाफर बनाम पाकिस्तान, कोलकाता 2007

190 एस धवन बनाम श्रीलंका, गाले 2017

180 वीरेंद्र सहवाग बनाम वेस्टइंडीज, ग्रोस आइलेट 2006

179 यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड, विशाखापट्टनम 2024

यशस्वी ने एक खास क्लब में एंट्री कर ली है। वह 22 साल की उम्र में घर और विदेशी सरमजीं पर टेस्ट शतक ठोकने वाले तीसरे भारतीय प्लेयर बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर ने अंजाम दिया। विशाखापट्टनम में टेस्ट की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। रोहित शर्मा (14) सस्ते में पवेलियन लौटे। शुभमन गिल (34), डेब्यूटेंट रजत पाटीदार (32), श्रेयस अय्यर (27) और अक्षर पटेल (27) बड़ी पारी नहीं खेल सके। केएस भरत ने 17 रन का योगदान दिया। दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर 93 ओवर में 336/6 था। यशस्वी के अलावा आर अश्विन (5*) नाबाद हैं।



Source link