IND vs ENG: जेम्स एंडरसन बने भारत में टेस्ट खेलने वाले 5वें सबसे उम्रदराज क्रिकेटर, 29 साल बाद हुआ ऐसा h3>
ऐप पर पढ़ें
शुक्रवार से इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम के स्टेडियम में शुरू हो गया है। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। मेहमान टीम ने पेसर मार्क वुड और स्पिनर जैक लीज की जगह दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर को मौका दिया। 20 वर्षीय स्पिनर बशीर का यह डेब्यू टेस्ट है। दिलचस्प बात यह है कि एंडरसन उस वक्त से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, जब बशीर का जन्म भी नहीं हुआ था। एंडरसन ने विशाखापट्टनम में मैदान पर उतरते ही रिकॉर्ड्स बुक में अपना दर्ज करवा लिया।
दरअसल, एंडरसन भारत में टेस्ट खेलने वाले पांचवें सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं। वह फिलहाल 41 साल 187 दिन के हैं। भारत में सबसे लंबे फॉर्मेट का मैच खेलने वाले प्लेयर जॉन ट्रेकोस हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड 1993 में 45 साल 300 दिन की उम्र में बनाया था। वह दो देशों- साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। उनके बाद लिस्ट में पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी अमिर इलाही (44 साल 102 दिन) का नाम हैं। इंग्लैंड के हैरी इलियट (42 साल 100 दिन) और भारत के वीनू मांकड़ (41 साल 300 दिन) क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर हैं।
भारत में टेस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
45 साल 300 दिन, जॉन ट्रेकोस (1993 में)
44 साल 102 दिन, अमिर इलाही (1952 में)
42 साल 100 दिन, हैरी इलियट (1934 में)
41 साल 300 दिन, वीनू मांकड़ (1959 में)
41 साल 187 दिन, जेम्स एंडरसन (2024 में)
एंडरसन से पहले टेस्ट में सबसे अधिक उम्र में तेज गेंदबाजी करने वाले प्लेयर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ग्राहम गूच थे। उन्होंने 29 साल पहले ऐसा किया था। गुच ने फरवरी 1995 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पर्थ टेस्ट की पहली पारी में एक ओवर खेला था। गूच की उम्र तब 41 साल 195 दिन थी। एंडरसन ने मई 2023 में टेस्ट डेब्यू किया था। वह लगातार 22 साल टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वह लगातार सबसे अधिक साल टेस्ट खेलने वाले प्लेयर की फेहरिस्त में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। उनके अलावा वेस्टइंडीज पूर्व क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल यह कमाल कर चुके हैं। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में शीर्ष पर काबिज हैं। उन्होंने 25 साल टेस्ट क्रिकेट खेला।
ऐप पर पढ़ें
शुक्रवार से इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम के स्टेडियम में शुरू हो गया है। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। मेहमान टीम ने पेसर मार्क वुड और स्पिनर जैक लीज की जगह दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर को मौका दिया। 20 वर्षीय स्पिनर बशीर का यह डेब्यू टेस्ट है। दिलचस्प बात यह है कि एंडरसन उस वक्त से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, जब बशीर का जन्म भी नहीं हुआ था। एंडरसन ने विशाखापट्टनम में मैदान पर उतरते ही रिकॉर्ड्स बुक में अपना दर्ज करवा लिया।
दरअसल, एंडरसन भारत में टेस्ट खेलने वाले पांचवें सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं। वह फिलहाल 41 साल 187 दिन के हैं। भारत में सबसे लंबे फॉर्मेट का मैच खेलने वाले प्लेयर जॉन ट्रेकोस हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड 1993 में 45 साल 300 दिन की उम्र में बनाया था। वह दो देशों- साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। उनके बाद लिस्ट में पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी अमिर इलाही (44 साल 102 दिन) का नाम हैं। इंग्लैंड के हैरी इलियट (42 साल 100 दिन) और भारत के वीनू मांकड़ (41 साल 300 दिन) क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर हैं।
भारत में टेस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
45 साल 300 दिन, जॉन ट्रेकोस (1993 में)
44 साल 102 दिन, अमिर इलाही (1952 में)
42 साल 100 दिन, हैरी इलियट (1934 में)
41 साल 300 दिन, वीनू मांकड़ (1959 में)
41 साल 187 दिन, जेम्स एंडरसन (2024 में)
एंडरसन से पहले टेस्ट में सबसे अधिक उम्र में तेज गेंदबाजी करने वाले प्लेयर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ग्राहम गूच थे। उन्होंने 29 साल पहले ऐसा किया था। गुच ने फरवरी 1995 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पर्थ टेस्ट की पहली पारी में एक ओवर खेला था। गूच की उम्र तब 41 साल 195 दिन थी। एंडरसन ने मई 2023 में टेस्ट डेब्यू किया था। वह लगातार 22 साल टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वह लगातार सबसे अधिक साल टेस्ट खेलने वाले प्लेयर की फेहरिस्त में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। उनके अलावा वेस्टइंडीज पूर्व क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल यह कमाल कर चुके हैं। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में शीर्ष पर काबिज हैं। उन्होंने 25 साल टेस्ट क्रिकेट खेला।