IND vs BAN, 1st Test Live streaming: वनडे की भूल को अब टेस्ट में सुधारेगा भारत, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में देखें मैच

168
IND vs BAN, 1st Test Live streaming: वनडे की भूल को अब टेस्ट में सुधारेगा भारत, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में देखें मैच


IND vs BAN, 1st Test Live streaming: वनडे की भूल को अब टेस्ट में सुधारेगा भारत, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में देखें मैच

नई दिल्ली: बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब टेस्ट मुकाबले की तैयारी में हैं। दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। हालांकि पहले टेस्ट में भारतीय टीम कुछ बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी। पहले मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे। रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके कारण वह तीसरे वनडे में भी नहीं खेल पाए थे।

वहीं अब रोहित की जगह पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए केएल राहुल कप्तानी करेंगे। इसके अलावा टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उप कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह दौरे पर पहले टेस्ट मैच में जीत के साथ अपनी शुरुआत करें, क्योंकि वनडे सीरीज में भारत को पहले मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि उससे पहले आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां।

कब, कहां और कैसे देखे भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच

कब खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 14 दिसंबर से 18 दिसंबर से बीच खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर होगा। वहीं टॉस 9 बजे किया जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जाएगा।

कहां देख सकते हैं भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट?

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।

कहां किया किया जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मुकाबला लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप पर किया जाएगा।

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम- केश राहुल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रीकर भारत (विकेट कीपर), जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।

बांग्लादेश की टीम- शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल होसैन, मोमिनुल हक़, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दस, नुरुल हसन, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, इबादत होसैन, शरीफुल इस्माल, जाकिर हसन, महमूदुल हसन, रजौर रहमान, अनामुल हक।

David Warner Andrew Mcdonald: वॉर्नर अहम हथियार, भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया करेगा खास अंदाज में इस्तेमाल
Ramiz Raja: रमीज राजा ने फिर अलापा भारत राग, PCB प्रमुख के ‘बीमारी’ की असल वजह समझिए
PAK vs ENG, 2nd Test: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को किया मटियामेट, लगातार दूसरे टेस्ट में दी शर्मनाक हार



Source link