IND vs BAN: श्रेयस अय्यर और अश्विन की साझेदारी से लेकर पंत की जूझारू पारी तक, ये है भारत की जीत की 5 बड़ी वजह h3>
भारत ने मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश पर 3 विकेट से रोमांचक जीत कर 2-0 से मेजबानों का सूपड़ा साफ किया है। टीम इंडिया की इस जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की उम्मीदें और बढ़ गई है। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा था। इस छोटे से लक्ष्य को टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाजी और बांग्लादेश के फिरकी गेंदबाजों ने कुछ हद तक मुश्किल बना दिया था। भारत ने 74 रन पर 7 विकेट खो दिए थे, मगर फिर अश्विन और अय्यर भारत के संकट मोचन बने और 8वें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। आइए टीम इंडिया की इस जीत के 5 बड़े कारणों के बारे में बात करते हैं-
WTC फाइनल की रेस से पाकिस्तान की टीम बाहर, टीम इंडिया को हुआ बड़ा फायदा
अश्विन का ऑलराउंड प्रदर्शन
पहले टेस्ट में साधारण प्रदर्शन करने के बाद अश्विन ने दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी की। मीरपुर टेस्ट में अश्विन ने पहली पारी में 4 तो दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए। इसके अलावा चौथी पारी में उन्होंने 42 रनों की नाबाद पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान दिया। अश्विन का यह कॉन्ट्रीब्यूशन टीम इंडिया की जीत के मुख्य कारणों में से एक रहा।
IND vs BAN 2022: बांग्लादेशी खिलाड़ियों से क्यों भिड़े विराट कोहली? सिराज ने कहा ‘मैं उस समय..’
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की वो अहम साझेदारी
पहली पारी में जब भारतीय टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो गया था तो ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने पांचवे विकेट के लिए 159 रनों की शानदार साझेदारी कर ना सिर्फ भारत को मुश्किल से निकाला था, बल्कि मेजबानों पर लीड बनाने में भी मदद की थी। बांग्लादेश के 227 रनों के सामने भारत ने पहली पारी में 314 रन बनाए थे। इस दौरान ऋषभ पंत ने 93 तो श्रेयस अय्यर ने 87 रनों की पारी खेली थी।
भारत की कसी हुई गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाज पूरे मैच के दौरान कसी हुई गेंदबाजी करते हुए नजर आए। अश्विन के अलावा पहली पारी में उमेश यादव ने 15 ओवर में मात्र 25 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए, वहीं 12 साल बाद वापसी कर रहे उनादकट को भी दो विकेट मिले। दूसरी पारी में अक्षर पटेल का जलवा रहा। बाएं हाथ के इस ऑफ स्पिनर ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाकर बांग्लादेश को 231 रनों पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। उनादकट ने दूसरी पारी में मात्र 17 रन खर्च एक विकेट लिया था।
श्रेयस अय्यर ने 2022 में किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले भारत के नंबर वन बल्लेबाज बने
श्रेयस अय्यर और आर अश्विन की मैच जिताऊ पार्टनरशिप
145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब टीम इंडिया महज 74 रन पर 7 विकेट खो दिए थे तो हर किसी की सांसे तेज हो गई थी, मगर उस मुश्किल घड़ी में भी संयम से बल्लेबाजी करते हुए इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। अय्यर और अश्विन के बीच 8वें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई। लक्ष्य का पीछा करते हुए यह भारत के लिए 8वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। अश्विन 42 तो अय्यर 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
AUS vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, इस तेज गेंदबाज को फिर नहीं मिली जगह
श्रेयस अय्यर बने हीरो
श्रेयस अय्यर ने सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि पूरे साल टीम इंडिया के लिए जबरदस्त रन बनाए हैं। वह इस साल सभी फॉर्मेट में मिलाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के नंबर 1 बल्लेबाज रहे। अय्यर के बल्ले से इस साल 39 मैचों में 48.75 की जबरदस्त औसत के साथ 1609 रन निकले। उनके आगे इस सूची में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास है जिनके नाम क्रमश: 2423 और 1921 रन दर्ज हैं।
भारत ने मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश पर 3 विकेट से रोमांचक जीत कर 2-0 से मेजबानों का सूपड़ा साफ किया है। टीम इंडिया की इस जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की उम्मीदें और बढ़ गई है। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा था। इस छोटे से लक्ष्य को टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाजी और बांग्लादेश के फिरकी गेंदबाजों ने कुछ हद तक मुश्किल बना दिया था। भारत ने 74 रन पर 7 विकेट खो दिए थे, मगर फिर अश्विन और अय्यर भारत के संकट मोचन बने और 8वें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। आइए टीम इंडिया की इस जीत के 5 बड़े कारणों के बारे में बात करते हैं-
WTC फाइनल की रेस से पाकिस्तान की टीम बाहर, टीम इंडिया को हुआ बड़ा फायदा
अश्विन का ऑलराउंड प्रदर्शन
पहले टेस्ट में साधारण प्रदर्शन करने के बाद अश्विन ने दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी की। मीरपुर टेस्ट में अश्विन ने पहली पारी में 4 तो दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए। इसके अलावा चौथी पारी में उन्होंने 42 रनों की नाबाद पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान दिया। अश्विन का यह कॉन्ट्रीब्यूशन टीम इंडिया की जीत के मुख्य कारणों में से एक रहा।
IND vs BAN 2022: बांग्लादेशी खिलाड़ियों से क्यों भिड़े विराट कोहली? सिराज ने कहा ‘मैं उस समय..’
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की वो अहम साझेदारी
पहली पारी में जब भारतीय टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो गया था तो ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने पांचवे विकेट के लिए 159 रनों की शानदार साझेदारी कर ना सिर्फ भारत को मुश्किल से निकाला था, बल्कि मेजबानों पर लीड बनाने में भी मदद की थी। बांग्लादेश के 227 रनों के सामने भारत ने पहली पारी में 314 रन बनाए थे। इस दौरान ऋषभ पंत ने 93 तो श्रेयस अय्यर ने 87 रनों की पारी खेली थी।
भारत की कसी हुई गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाज पूरे मैच के दौरान कसी हुई गेंदबाजी करते हुए नजर आए। अश्विन के अलावा पहली पारी में उमेश यादव ने 15 ओवर में मात्र 25 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए, वहीं 12 साल बाद वापसी कर रहे उनादकट को भी दो विकेट मिले। दूसरी पारी में अक्षर पटेल का जलवा रहा। बाएं हाथ के इस ऑफ स्पिनर ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाकर बांग्लादेश को 231 रनों पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। उनादकट ने दूसरी पारी में मात्र 17 रन खर्च एक विकेट लिया था।
श्रेयस अय्यर ने 2022 में किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले भारत के नंबर वन बल्लेबाज बने
श्रेयस अय्यर और आर अश्विन की मैच जिताऊ पार्टनरशिप
145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब टीम इंडिया महज 74 रन पर 7 विकेट खो दिए थे तो हर किसी की सांसे तेज हो गई थी, मगर उस मुश्किल घड़ी में भी संयम से बल्लेबाजी करते हुए इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। अय्यर और अश्विन के बीच 8वें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई। लक्ष्य का पीछा करते हुए यह भारत के लिए 8वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। अश्विन 42 तो अय्यर 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
AUS vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, इस तेज गेंदबाज को फिर नहीं मिली जगह
श्रेयस अय्यर बने हीरो
श्रेयस अय्यर ने सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि पूरे साल टीम इंडिया के लिए जबरदस्त रन बनाए हैं। वह इस साल सभी फॉर्मेट में मिलाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के नंबर 1 बल्लेबाज रहे। अय्यर के बल्ले से इस साल 39 मैचों में 48.75 की जबरदस्त औसत के साथ 1609 रन निकले। उनके आगे इस सूची में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास है जिनके नाम क्रमश: 2423 और 1921 रन दर्ज हैं।